अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो पथरौड़ी आम रोड में एक नीले रगं का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 18 AA 3057 का चालक  रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक देवलाल केवट पिता नानदास केवट उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौड़ी थाना कोतमा का निवासी हैं, उसका स्वयं का वाहन है जो ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन कर रहा था। दूसरा मामला ग्राम चंगेरी में झोरखी बगार में दो ट्रेक्टर आते दिखा जिन्हे रोका गया पहला ट्रेक्टर नीला सफेद रगं की बिना नंबर की स्वराज 834 के चालक इसराक अहमद पिता मुस्ताक उम्र 42 वर्ष लहसुई गांव वार्ड नं. 15 कोतमा थाना कोतमा का निवासी है। तीसरा मामला स्वराज ट्रेक्टर क्र.एमपी 18 AA 6891 चालक बृजेश सिंह पिता भजन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चंगेरी थाना कोतमा का निवासी हैं, एवं मालिक शशि सिंह पति अनिल सिंह का हैं। ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन कर रहा था जिनके कब्जे से तीनो ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 15,15000/- रूपये का जप्त कर  आरोपी चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 445/24, 446/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget