समाचार 01 फ़ोटो 01

ठेकेदार की 3 लोगों ने मिलकर की थीं हत्या, अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

अवैध संबंधो व ब्लेकमेलिंग के चलते महिला ने पिता व नाबालिग के साथ मिलकर की थी हत्या* 

अनूपपुर

दीपावली की सुबह संदीप यादव निवासी ग्राम बिजौड़ी, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका मामा दिलीप यादव पिता प्रीतम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वनगवां थाना भालूमाड़ा कल दिनांक 30 अक्टूबर 20024 की शाम घर से जाने के बाद नहीं मिलने पर मोबाईल लोकेशन के आधार पर तलाश पता करते हुए ग्राम भोलगढ़ के पास जंगल में महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटके मृत अवस्था में मिले हैं, जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 101/24 धारा 194 बी. एन. एस. एस. पंजीबद्ध किया जाकर भोलढ के जंगल में महुआ के पेड़ से लटकी मिली दिलीप यादव के शव का पंचनामा उपरांत पी. एम. कराया गया।

पुलिस जांच टीम ने घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्यो, मृतक दिलीप यादव एवं संदेहियों के मोबाईल नम्बर की काल डिटेल एवं साक्षियों से पूछताछ के आधार पर उक्त मामले में अंधी हत्या का खुलासा किया है। पुलिस को मृतक के शव के गले में नाखूनों के निशान और गर्दन में पीछे की ओर कुछ चोंट के संदिग्ध निशान मिले जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर एच.सी.राय वरिष्ठ मेडिकल आफिसर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के द्वारा दिलीप यादव की मृत्यु गला घोंटने से होना लेख किया। पुलिस ने जांच पर पाया कि मृतक दिलीप यादव निवासी ग्राम बनगवां सिविल ठेकेदारी का काम करता था,  जिसके साथ भोलगढ़ का रहने वाला बैजनाथ पाव भी मजदूरी किया करता था एवं मृतक दिलीप यादव का ग्राम भोलगढ़ में बैजनाथ यादव के घर में पिछले कुछ सालो से आना जाना हुआ करता था। विगत डेढ दो साल से बैजनाथ पाव मुम्बई में रहकर मजदूरी कर रहा था इसी बीच बैजनाथ पाव की पत्नी कलावती पाव से मृतक दिलीप यादव के अवैध शारीरिक संबंध बन गये जो प्रायः ठेकेदार दिलीप यादव काम से लौटते वक्त शाम रात को भोलगढ़ के पास जंगल में महिला से मिलकर संबंध बनाया करता था। विगत कुछ दिनो से ठेकेदार महिला को बदनाम करने का डर दिखाकर बीस हजार रूपये ऐंठ लिया था और फिर से बीस हजार रूपये की मांग कर रहा था जिससे परेशान होकर घटना दिनांक 30 अक्टूबर 2024 की शाम को महिला कलावती पाव ने अपने मोबाईल से बात करके दिलीप यादव को अपने घर के पीछे भोलगढ़ के जंगल में बुलाकर मिली और बातों में लगा लिया तभी पीछे से पहुंचकर महिला के पिता बारेलाल पाव व नाबालिग ने दिलीप यादव को पकड़कर गला घोंटकर मार दिया और हत्या को छुपाने के लिए तीनो ने मिलकर वहीं पास में लगे महुआ के पेड़ की डगाल पर गमछे से फांसी पर टांग दिया सभी को लगे कि ठेकेदार ने खुद फांसी लगाई है।  पुलिस द्वारा मर्ग जांच पर  हत्या एवं साक्ष्य को छुपाने  का अपराध क्रमांक 480/24 धारा 103(1),3(5), 238 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगण कलावती पाव पति बैजनाथ पाव (उम्र करीब 35 साल), बारेलाल पाव पिता स्व. फुल्ला पाव (उम्र 63 साल) एवं 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

25 लीटर अवैध शराब जप्त,  तीन पर हुआ मामला दर्ज

अनूपपुर

वृत्त अनूपपुर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने देते हुए बताया है कि थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पोंडी, पसला एवं बिजौडी में दबिश देकर 34 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव ओसी व्हिस्की, 08 केन बीयर, 30 पाव देशी मसाला, 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं लगभग 06 लीटर हाथभट्टी बरामद की गई। इस प्रकार कुल 12.01 ब.ली. विदेशी, 07.56 ब.ली देशी एवं 06 लीटर हाथभट्टी, कुल लगभग 25 लीटर मदिरा बरामद कर विभिन्न आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 12000 रुपये हैं। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

जमीन वापस पाने लामबंद हो रहे वेलस्पन एनर्जी के प्रभावित किसान

अनूपपुर

ग्राम पंचायत उमरदा में वेलस्पन एनर्जी अनूपपुर प्रा0 लि0 के प्रभावित किसानों की बैठक सरपंच अखिलेश सिंह कंवर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में शामिल प्रभावित किसान बी एल साहू ने बताया कि दिनांक 31/5/2012 को मध्यप्रदेश शासन एवं वेलस्पन एनर्जी अनूपपुर प्रा0 लि0 के प्रबंधन के मध्य करारनामा निष्पादित किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश आदर्श पुनर्वास नीति 2002 के शर्तों के मुताबिक प्रभावित किसान को लाभ दिया जाएगा किन्तु कम्पनी प्रभावित किसान को लाभ देने के बजाय औने-पौने दाम मे किसानों के भूमि का भू-अर्जन कर भारी-भरकम मुनाफा लेकर अड़ानी समूह को बेच दिया गया है और बारह वर्ष बीतने के बाद भी किसानों को पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिल रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने कहा कि सरकार के भूमण्डलीकरण, उदारीकरण एवं निजीकरण की आर्थिक नीतियों ने किसान एवं मजदूरों के जीवन को तबाह एवं बर्बाद करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि  मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रभावित किसान से पूछे कि उनका विकास कितना हुआ है जहां से बिजली उत्पादन तो हो रही है किंतु जिले वासियों के उपयोग के लिए एक यूनिट बिजली नहीं दी जा रही है। कामरेड जुगुल ने बताया कि उद्योग का निर्माण अवधि तीन वर्ष तक पूर्ण करने की बचनबद्धता थी लेकिन 11-14 साल बीतने के बाद भी सभी प्रभावित किसान को नौकरी नहीं मिली है, जिन किसान परिवार को नौकरी दी गई है उन्हें कम वेतन एवं सुविधाएं दी जा रही है जिससे उनका परिवार का गुज़र बसर करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कम्पनी जिन गांवों को गोद में लिया था उसका हाथ पांव तोड़ कर स्थाई रूप से गोद में ही बैठने के काबिल बना दिया है।

सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा का पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आए दिन श्रमिकों का दुर्घटना से मौत हो रही उसके बाल बच्चे तबाह एवं बर्बाद हो रहा हैं जिसपर  जिला प्रशासन एवं कम्पनी प्रबंधन की कोई चिंता नहीं है। कम्पनी प्रबंधन चिंतित हैं तो किसानों के हितों में ज्यादा से ज्यादा कटौती करने की, उन्होंने अब तक किसानों से बिना विमर्श किये दो पुनर्वास नीति तैयार कर लिया है जिस पर किसानों के हितों में भारी-भरकम कटौती की गई है और जिला प्रशासन कि सिर्फ चिन्ता है तो उसके व्हीआईपी होटल नर्मदा भवन में डिनर करने और मौज मस्ती करने की है । कामरेड जुगुल राठौर ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग किया है कि यदि सच्चे मायने में सरकार वेलस्पन के प्रभावित किसानों का शुभ चिन्तक है तो मध्यप्रदेश आदर्श पुनर्वास नीति 2002 के कण्डिका 23 का पालन करवाते हुए किसानों का जमीन किसानों को वापस कर खेती को बर्बादी से बचाएं चूंकि भू-अर्जन की कार्यवाही हुए 10 वर्षों से अधिक हो गया है और कम्पनी कब्जा पाने में विफल रही है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

तेंदुआ ने तीन पर किया हमला, तीनों को अस्पताल में किया भर्ती, एक की हालत गंभीर

उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जानवरो का हमला ग्रामीणों पर लगातार जारी है, जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में अब तेंदुए का आतंक इतना फैल गया है कि तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है।

इस मामले में मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि ग्राम हिरौली में अपने खेत मे फूल चंद सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 52 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया तब तत्काल वाहन भेज कर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में लाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम कुदरी में सुबह शौच करने गए लवकेश बैगा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। उसके बाद ग्राम कुदरी में ही मोनिका सिंह उम्र करीब 20 वर्ष अपने घर मे खाना बना कर बैठी हुई थी तभी घर मे घुस कर उनको भी घायल कर दिया है।

सूचना मिलते ही दोनो घायलों को समीदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया और लवकेश बैगा की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज शहडोल रिफर कर दिया गया, जहां 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण वन विभाग द्वारा निजी गाड़ी करके भेजा गया है, और सभी घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 1-1 हजार रुपये उपलब्ध करवाई जा रही है एवं बाकी रकम बिल प्रस्तुत करने पर नियमानुसार दी जाएगी। वहीं मोनिका सिंह के परिजन उदय भान सिंह ने बताया कि ये खाना बना कर घर मे बैठी हुई थी तभी तेंदुआ घर मे घुस कर इसके ऊपर हमला कर दिया जिससे बुरी तरह घायल है। घटना के बाद पार्क प्रबन्धन एक्टिव मोड पर है,पार्क अमला लगातार तेंदुवे को ट्रैक करने का प्रयास कर रहा है,देर शाम करीब 6.30 बजे गांव में हाथी भी पहुंचे है,कयास लगाए जा रहे है कि तेंदुवे को ट्रैक कर पार्क प्रबन्धन सुबह रेस्क्यू कर सकता है।दूसरी ओर गांव के आसपास तेंदुवे की आमद से ग्रामीण काफी दहशत में है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

ससुराल घूमने गया युवक, आंगन में खड़ी बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक

शहड़ोल

नई बाइक खरीदकर ससुराल घूमने पहुंचे युवक की बाइक घर के आंगन में खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गई। घटना शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है।

इंद्रपाल केवट, निवासी जरवाही थाना बुढार, ने बताया कि उसने होंडा कंपनी की नई मोटरसाइकिल 30 अक्टूबर को शहडोल के शोरूम से खरीदी थी। वह दीपावली के बाद अपनी नई बाइक लेकर ससुराल पकरिया गांव गया था। बीती रात करीब 10 बजे उसने बाइक को आंगन में खड़ा किया और घर के अंदर सोने चला गया। तभी अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिनकी आवाज सुनकर युवक और घर के लोग बाहर आए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक जलकर राख हो गई।

युवक ने मामले की शिकायत बुढार थाने में दर्ज कराई है। इंद्रपाल का कहना है कि उसे आग लगने का कारण नहीं पता, लेकिन उसे संदेह है कि किसी शरारती तत्व ने उसकी बाइक में आग लगाई हो। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मां से बिछड़ने के बाद गम में बीमार हुआ हाथी का शावक, पार्क प्रबंधन जुटा इलाज में

*पनपथा बफर एरिया के छतवा गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में हाथी शावक*

उमरिया 

जिला हाथियों के लिए कब्रगाह बन गया है जहां पर 10 हाथी की मौत हो गई है वहीं एक हाथी शावक अब बीमार हो गया है जिसके बाद पूरा प्रशासन अब दहशत में है। यह वही हाथी का बच्चा है जो अपनी मां को ढूंढने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा था। लेकिन मां का कहीं पता नहीं चला पूरा जंगल और पूरा गांव छान मारा गया लेकिन फिर भी उसे उसकी माता नहीं मिली। लेकिन अब एक खबर निकलकर सामने आई है जहां वह बच्चा बीमार हो गया है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में एक अलग ही माहौल दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी तक यही जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि क्या यह बीमार बच्चा वही है या कोई अन्य।

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहा संदिग्ध परिस्थिति में हाथी शावक बीमार मिला है। वही जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गई है। प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुटे हुए हैं।

आपको बतादे की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा बफर एरिया के छतवा गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में हाथी शावक बीमार मिला है। जहा इस जानकारी के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज में जुट गई है। वही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुटे हुए हैं। इस की उम्र लगभग 1 वर्ष बताई जा रही है।

पूरे मामले मे बांधों का टाइगर रिजर्व के रूप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि झुंड के साथ शावक दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों से बात की गई है। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। शावक अब स्वस्थ है। गांव के पास हाथियों का झुंड दिखाई दिया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

वाट्सएप में लगाया स्टेटस लगा किया आत्महत्या, यूनियन बैंक के कर्मचारियों पर लगा प्रताड़ना का आरोप

 शहडोल 

जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का कियोस्क शाखा चलाने वाले 30 साल के युवक आशीष त्रिपाठी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो लगाया, एक मिनट के इस वीडियो में उसने अपने साथ हो रही ज्यादती के संदर्भ में बयान जारी किया, इस बयान में मृतक ने यह भी बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की बुढार शाखा के शिवेंद्र शाह और अमित ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रखा है।

*कर्ज से था परेशान*

मृतक के ऊपर लगभग 11 लाख 80 हजार रुपए का कर्ज उसके ऊपर चढ़ा रखा है, जबकि उससे लाखों रुपए बैंक में जमा करवाए और खुद भी लाखों रुपए उससे लिए हैं, मानसिक रूप से आशीष इतना परेशान था कि, उसने इस परेशानी का अंत दुनिया को अलविदा करना ही समझा, अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक मिनट का वीडियो लगाने के बाद वह सीधे रेलवे स्टेशन बुढार पहुंचा, और चिरमिरी से लेकर चंदिया जाने वाली यात्री ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।

बुढार तथा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग जो आशीष से परिचित थे, इस खबर से स्तब्ध थे, की आखिर सबके सुख-दुख में काम आने वाले मिलनसार युवक ने आत्महत्या कैसे कर ली, सभी से दुर्घटना मानकर चल रहे थे लेकिन इसी दौरान उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाए गए, एक मिनट की वीडियो ने पूरी कहानी ही साफ कर दी, यह बताया गया कि बुढ़ार में यूनियन बैंक आफ इंडिया के समीप आशीष ने किओस्क्स शाखा संचालित करता था और मूलतः जयसिंहनगर के रहने वाला यह परिवार बीते कई वर्षों से बुढार में निवास कर रह था।

*मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कर रही जांच*

फिलहाल इस मामले में रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना रही है, और मामले की जांच आगे की जाएगी, यूनियन बैंक आफ इंडिया की बूढ़ा शाखा के शिवेंद्र और अमित को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए या गुजारिश उसने अपने 1 मिनट के जारी वीडियो में प्रशासन और सरकार से की है।

समाचार  08 फ़ोटो 08

फर्जी पुलिस अधिकारी चढ़े असली के हत्थेः रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 50 हजार

उमरिया

जिले में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर पैसे लेने बाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई देर रात करीब 9:00 बजे की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

जानकरी के अनुसार, 29 अक्टूबर को फरियादी कौशल महरा और अन्य के साथ आरोपियों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर 50 हजार रूपए लिए। जब मामले की सूचना थाना कोतवाली में लगी तो फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी के चलते कल देर रात करीब 9:00 बजे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 308(7), 61(2) BNS मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान आरोपी दशरथ प्रसाद गौतम और जगन्नाथ मेहरा दोनों निवासी रोहनिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिस पर कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget