नाबालिग से छेड़छाड़, घर में घुसकर तोड़फोड़ जान से मारने की धमकी, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में दलित नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घर जाकर तोड़फोड़ कर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद छेड़छाड़ और बलवा के प्रकरण में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिजुरी थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 190 ,191( 2), 324(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना में संलिप्त आरोपियों की तलाश की गई। प्रकरण के आरोपी माखन तिवारी और गंगाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।