अवैध गांजा जप्त कर 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के करण पठार थाना अंतर्गत ग्राम खेतगांव बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय में बैसाखू सिंह पिता मसनू सिंह निवासी खेतगांव का एक सफेद लाल रंग के बद्धी दार झोले के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु लेकर बैठा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर तलासी लेने पर 03 किलो अवैध गांजा जप्त कर कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर की धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।।
दूसरे मामले में जिले के पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर मझगवाँ रोड तिराहा पर आरोपी संतोष कुमार गुप्ता पिता संपत गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बनगवाँ चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 389/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी संतोष द्वारा इसे आरोपी रामू उर्फ रामप्रकाश पटेल पिता भगवानदास पटेल निवासी ग्राम मझौली थाना बुढ़ार जिला शहडोल से खरीद कर लाया जाना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर विवेचना की जा रही है ।
तीसरे मामले में थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा दिगम्बर सिंह पिता स्व. मूरत सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी घोपाटोला थाना राजेंद्रग्राम के घर पर रेड कार्यवाही कर 520 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000 रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 256/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।