आदित्य हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप आयोजित 268 मरीजों को मुफ्त दवाइयां देकर कराया

आदित्य हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप आयोजन, 268 मरीजों को दी मुफ्त दवाइयां व जांच 

*अस्पताल में मरीजो को मिलती है कम खर्च में बेहतर इलाज व सेवा*


शहड़ोल

आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के संचालक डॉ.आदित्य द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां पर लोगों को उनके स्वास्थ्य प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अच्छा इलाज भी मिल रहा है।  कई सारे स्वास्थ्य शिविर में देशभर से डॉक्टर बुलाये जा रहे हैं , जो की अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएंगे। शिविर में निशुल्क शुगर, बीपी एवं ईसीजी की जांच उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण कराने को उमड़ी भीड़ · ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक , इस दौरानअधिकतर बुखार उल्टी दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी दिया गया मुफ्त जांच ,इलाज एवं दवाइयां।

आयोजन के बीच में डॉ.अंबिका गुप्ता के द्वारा ठंड और बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए यह जरूरी होगा, कि वह अस्पताल के नंबर पर पंजीयन करायें और जो दिनांक उनको दिया जाए उसे पर अवश्य पहुंचे।

*मरीजों ने काफी सराहा*

छत्तीसगढ़ मंनोध से आए हुए  लक्ष्मी केवट एवं शर्मिला केवट ने कहा कि कई बार वह अपने रोग के जांच करवा चुके थे लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिल रही थी आज शिविर में उन्होंने अपना अच्छे से चेकअप कराया।  डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट देखकर सही दवाई और सलाह दी गई। 

छत्तीसगढ़ के एक गांव से आई हुई इतवारिया मौर्य ने कहा उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी काफी समय से वह कई जगह पर दिखा चुकी थी लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनका और उनके पति का मानना था कि किसी बड़े अस्पताल में इलाज करायें तो शायद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन वह ऐसे बड़े अस्पतालों में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे तभी उन्हें आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के मुफ़्त शिविर का पता चला और उन्होंने अपना पंजीयन कराया साथ ही  अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह ली; उनके कई तरह की जांच मुफ्त में की गई जाँच के उपरांत डॉक्टर से फ़िर सलाह दिलवाई गई और दवाइयां का वितरण किया गया।  श्री मती मौर्य ने कहा कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है, और उन्होंने इस काम की काफी सराहना भी की-  कहां अस्पताल बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है!

 स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ और सभी आदित्य हॉस्पिटल टीम की सेवा भावना की झलक देखते ही बन रही थी। उनके द्वारा एक-एक मरीज पर ध्यान और सहयोग दिया जा रहा था। आगे एक सप्ताह के लिए काफी सारे इलाज और जांच में लगभग 70% तक की छूट दी जा रही है, मरीज अपना पंजीयन दिए गए नंबर पर करवायें या अस्पताल के दिए गए पत्ते पर विजिट करें।

*अधिक जानकारी के लिए  इस नंबर पर संपर्क करें- 9770900735*

*पता - आदित्य हॉस्पिटल नई बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 484001*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget