25 लीटर अवैध शराब जप्त, तीन पर हुआ मामला दर्ज
अनूपपुर
वृत्त अनूपपुर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने देते हुए बताया है कि थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पोंडी, पसला एवं बिजौडी में दबिश देकर 34 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव ओसी व्हिस्की, 08 केन बीयर, 30 पाव देशी मसाला, 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं लगभग 06 लीटर हाथभट्टी बरामद की गई। इस प्रकार कुल 12.01 ब.ली. विदेशी, 07.56 ब.ली देशी एवं 06 लीटर हाथभट्टी, कुल लगभग 25 लीटर मदिरा बरामद कर विभिन्न आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 12000 रुपये हैं।