21 मवेशियों को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मावेशियों को क्रूरता पूर्वक आमाडांड तरफ से ऊरा की ओर ले जा रहे है, जिसकी सूचना की तस्दीक पर रेड़ कार्यवाही की गई, जो मुक्तिधाम के पास पीपरडोल के जंगल आमाडांड में दो व्यक्ति 16 नग भैंस, 02 नग पड़िया, तथा 03 नग पड़ा को निर्दयापूर्वक दौडाते, मारते, पीटते, हाकते एवं क्रूरता करते हुये लेकर जा रहे थे जो मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर पकडा गया तथा उनके नाम प्रिंस गोंड पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 19 वर्ष, सोनू सिंह गोंड़ पिता बेचन सिंह उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ऊरा का पाया गया, तथा उक्त मवेशियों के मालिक राम कुमार साहू निवासी गढी थाना कोतमा एवं लखन गुप्ता निवासी ग्राम ऊरा का होना बताया, मवेशियों को ले जाने के एवज में 200-200 रूपये दिया गया था। आरोपीगण का कृत्य धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने, साक्षियों के समक्ष कुल 21 नग मवेशी कुल कीमती 4,83,000 रूपये को आरोपीगण से जप्त कर मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया जिनका पशु चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल परीक्षण कराया गया। मवेशियों के साथ क्रूरता करने वाले आरोपीगण उपरोक्त के विरूद्ध अपराध धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।