रामकथा के कलश यात्रा में 21 सौ महिलाएं कलश लेकर होगी यात्रा में शामिल

रामकथा के कलश यात्रा में 21 सौ महिलाएं कलश लेकर होगी यात्रा में शामिल


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा 19 से 27 नवंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। यह जानकारी श्री राम सेवा समिति के आयोजको ने प्रेस वार्ता में दी।

आयोजको ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शायः 6 बजे कहेंगे। रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर से कलश यात्रा होगी जिसमे 21 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास कलश यात्रा प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे। नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को मिलेगा। पहले दिन श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन गमन व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget