गुटखा खाने के लिए 20 रुपये कम दिए तो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपनी मां से एक छोटी-सी बात को लेकर नाराज था। रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गया और फिर घर से निकल गया। सुबह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल सिंह कंवर पिता बुद्धसेन (18) निवासी ग्राम छतौनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, राहुल शाम को अपनी मां से राजश्री खरीदने के लिए 40 रुपये मांग रहा था, लेकिन मां ने उसे 20 रुपये दिए। मां ने उसे समझाया कि गुटखा खाने से वह बीमार हो सकता है, इसलिए उसे छोड़ देना चाहिए। यह बात कहकर मां ने उसे 20 रुपये की छोटी राजश्री लेकर काम चलाने के कहा था। इस बात से नाराज होकर युवक ने खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। रात में घर के सभी लोगों के सोने के बाद राहुल चुपचाप निकल गया। सुबह, ग्रामीणों ने खेत में लगे आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
*पुलिस कर रही जांच*
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आई है। मामूली बात पर नाराज होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।