समाचार 01 फ़ोटो 01
भविष्य की चिंता छोड़ कर आज को भरपूर जियें - हम रामजी के - रामजी हमारे
*संग्रह वृत्ति का त्याग कर , जीवन वृत्ति को अपनाएं - प्रेमभूषण*
अनूपपुर
श्रीराम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के अष्टम दिवस व्यासपीठ से कथा कहते हुए परमपूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने सफल जीवन का अद्भुत संदेश देते हुए कहा कि संग्रह वृत्ति को त्याग कर जीवन वृत्ति को अपनाईये। यह मानुष तन बड़े भाग्य से मिला है। इसे रोने , दुखी होने, निंदा करने, संग्रह करने में व्यर्थ ना करके प्रभू शरण में आनंद का जीवन मार्ग अपनाएं। प्रेमभूषण ने कथा को आगे बढाते हुए कहा कि मां शबरी भगवान श्रीराम के आने की प्रतीक्षा कर रही हैं। गुरु मतंग ने शबरी से कहा था कि भगवान तुम्हारी झोपड़ी में आएंगे। गुरु आदेश से शबरी अंबा भगवान नाम का जप करती हुई संयम पूर्वक प्रतीक्षा कर रही हैं। परमपूज्य जी ने कहा कि कल्पना जब यथार्थ स्वरुप लेती है तब क्रियाशीलता रुक जाती है। दर्द जब गीत में बदलता है, हार जब जीत मे बदलता है।क्या कहें उस आलम को, जब कोई प्रीत, मीत में बदलता है।
भगवान को भूख नहीं लगती। वो केवल भक्तों के लिये लीला करते हैं। श्रीराम जी केवल लीला करते हैं।भगवान आनंद प्रदान करते हैं। आवश्यकता के अनुरुप रचना बना लेते हैं। सद् गुरुओं की रचना थी कि यदि राम पहले ही धनुष तोड़ देगें तो बाकी राजा बवाल करेंगे। इसलिए पहले सभी राजाओं को शक्ति का आंकलन करने दिया गया । यह सब प्रभू की रामलीला है। प्रभू जब जिससे जैसा चाहते हैं, तब उससे वैसा करवा लेते हैं।जीवन में सब कुछ हो लेकिन झूठ के मार्ग पर कभी ना चलें। एकबार झूठ का आश्रय लेने पर कभी भला नहीं हो सकता। सत्य का मार्ग कल्याणकारी , रसमय, शान्ति प्रदाता ,प्रगतिकारक है।
गुरु जी ने कहा कि समय बदल गया है। सोशल मीडिया पर नयी पीढी शुरु हुई है । जो महा पुरुषों की निंदा करती है। इसे ज्ञान का प्रदर्शन मानते हैं । निंदा किसी की करने का हमे कोई अधिकार नहीं है। लोग पहले कुछ भी बोल लेते हैं, फिर माफी मांगते घूमते हैं।भगत का जीवन साधुमय जीवन हो। असत्य का जीवन नहीं होना चाहिए । उत्पात ,खट कर्म , उधम का जीवन नहीं होना चाहिए ।जीव से संबंध मात्र को ही भगवान भक्ति मानते हैं । भक्त स्वयं को भक्त घोषित नहीं करता। जो भक्त है , वो है। भगवान श्रीराम शबरी से कहते हैं कि धर्ममय प्रवृष्टि, प्रतिष्ठता , साधुता, सज्जनता, प्रचुर धन, बुद्दिमय चातुर्य, सर्व गुण सम्पन्नता हो लेकिन मेरे प्रति भक्ति ना हो तो वह मुझे प्रिय नहीं है। भगवान राम शबरी से नवधा भक्ति का मार्ग बतलाते हैं।
प्रथम संतों की संगत, कथा प्रसंग सुनने की ललक , भगवत गुणगान, नाम जप, इंद्रिय निग्रह ,संतों का सम्मान, दृष्टि को सहज ,शुद्ध रखें। सरल निर्मल स्वभाव नवमी भक्ति है।समाज को अपनी दृष्टि से देख कर , हायपर हो कर किसी का कल्याण नहीं है। भक्तों को हमेशा संतुष्ट रहना चाहिए। सबसे स्नेह रखिये, सबका आदर करिये। मन को शांत रखने का अभ्यास हो। यथालाभ का अर्थ सहज भाव से प्राप्ति । ऐसा नहीं हुआ तो दुख मिलेगा। भक्तों का दुखी होना उचित नहीं है। जिनमें यह नव गुण होते हैं, वे मुझे अतिशय प्रिय हैं । उन पर मेरी सकल कृपा रहती है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कई मामले में फरार कबाड़ी सुमित जैन उर्फ बड्डे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*कबाड़ी के ऊपर संभाग के धनपुरी, चचाई, कोतमा, बुढ़ार थाना में मामले है दर्ज*
अनूपपुर
19 सितंबर 2024 को एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन की सूचना पर मौके से रेड कार्रवाई की गई थी, मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-GA-24 33 मौके से मिली वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया, जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर लोहे कबाड़ के बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास लेकर जाना बताया था। वाहन में लोड 04 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह, बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं सुमित उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 400/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था, मामले में आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था। 06 नवंबर 2024 को पुनः वाहन पीकप क्रमांक MP-65GA-0757 में अवैध कबाड़ 2 टन कुल कीमत 350,000.00 तीन लाख पचास हजार रुपए का पाए जाने पर चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव निवासी ग्राम शीथली थाना बुढार एवं पप्पू ताम्रकार निवासी कोतमा, एवं सुमित जैन उर्फ बर्थडे जैन निवासी बुढार के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/ 24 धारा 303(2), 317(5) 61 (2 )3 /5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, उक्त मामले में चालक संतकुमार एवं पप्पू ताम्रकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था मामले में सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था उक्त दोनों मामलों मे आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन पिता स्वर्गीय प्रेम जैन निवासी बुढार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है इसके खिलाफ कोतमा, चचाई धनपुरी, बुढ़ार में कई मामले और भी पंजीबद्ध हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बंगले के बाथरूम में मृत अवस्था मे मिले उप क्षेत्रीय प्रबंधक
अनूपपुर
सुबह राजनगर ओपन कास्ट हसदेव क्षेत्र के सब एरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिया की मृत्यु हो गई जिनका स्थानांतर वर्तमान में विश्रामपुर एरिया हो गया था, उन्हें वहां ज्वाइन करना था उनके बंगला का दरवाजा सुबह 9:00 बजे तक नहीं खुलने पर कोयला खदान के अधिकारी और पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम में मृत अवस्था में पाए गए जिनका शव को सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में ले जाया गए जहां और पुलिस के द्वारा उनके बंगले को लाक किया गया है, शव को उनके परिवार जनों के आने तक के लिए फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है। ज्ञात हो कि पुष्पराज प्रिया राज नगर ओपन कास्ट में उप क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर थे और बताया जाता है कि उनके ज्वाइन करने के बाद से बंद पड़ी खदान को 300 परसेंट उत्पादन करा कर रिकॉर्ड बनाए थे। उनके मृत्यु के खबर सुनते ही कोयलांचल क्षेत्र के अधिकारी आम जनता नगर परिषद बनग़वा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग उनके बंगला पहुंचे थे ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आम सभा किया आयोजन
*आमसभा के उपरांत रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सोपा ज्ञापन*
अनूपपुर
इंदिरा तिराहा पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर ने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान धान ₹3100 किवंटल व अन्य फसलों का कीमत बढ़ाने का वादा भाजपा ने किया था किंतु भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद उक्त वायदे को भूल गया है । चुनावी सभा में श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का स्लोगन जोर-शोर से उछाला गया लेकिन मध्य प्रदेश में मोदी की गारंटी भी फेल साबित हुई । बगल के राज्य छत्तीसगढ़ में धान ₹3100 क्विंटल का भाव दिया जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार किसान को धान का ₹3100 का भाव नहीं दिया । कामरेड राठौर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य संगठन किसानों के फसल की कीमत को लागत का डेढ़ गुना करने की मांग करते हैं और यह मांग कोई पहली मांग नहीं है, सरकार ने पहले भी संयुक्त किसान मोर्चे के आंदोलन में इसे पूरा करने का आश्वासन दे चुका है उन्होंने आदिवासी अस्मिता के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों के जल, जंगल ,जमीन व खनिज संपदा को ओने पौने दाम पर बड़े उद्योगपतियों को देने जा रही है और इस काम में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए देश में आदिवासी राष्ट्रपति व छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया है जो लगातार आदिवासियों के जमीन व खनिज संपदा को हस्ताक्षर कर दे रहे है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने आदिवासियों के जल जंगल जमीन व खनिज संपदा को अडानी अंबानी को देने से मना कर बीजेपी कि केंद्र सरकार की बात नहीं सुनी तो उन्हें जेल में डाल दिया गया, ऐसा प्रतीत होता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासी अस्मिता को खत्म कर उनके जल ,जंगल, जमीन को आदिवासी बाहुल्य एरिया में खनिज संपदा को अडानी अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों को देने के फिराक में है । शहडोल संभाग और अनूपपुर जिले के सिंचाई सुविधाओं के लिए विशेष पैकेज की मांग भी उन्होंने किया ।
अखिल भारती किसान सभा के संयुक्त सचिव कामरेड *बादल सरोज ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा की 26 नवंबर के दिन ही संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर जहां किसानों के आंदोलन को रोक दिया गया था लगातार 1 साल तक प्रदर्शन करते रहे इस ऐतिहासिक लड़ाई को किसानों ने जीत कर ही आंदोलन खत्म किया । किसानों के संघर्ष का ही नतीजा था की तीन काले कृषि कानून वापस हुए।
ऐतिहासिक किसान आंदोलन को समाप्त करते समय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की कर्ज माफ करने का लिखित आश्वासन दिया था । किसानों का फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) लागत का डेढ़ गुना करने का लिखित आश्वासन दिया था ,जिसे पूरा नहीं किया गया । इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश के अंदर जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन कर रहा है यदि मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन और तेज होगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
51 हजार का 69 लीटर अवैध शराब मोटरसाइकिल से पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लमसरई काफी दिनो से थाना करनपठार क्षेत्र में अधिक मात्रा में शराब बिक्री व परिवहन कर रहा है एवं मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक या दो दिवस के अंदर संतोष सारीवान के द्वारा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब परिवहन करने कि सूचना प्राप्त हुआ सूचना पर पुलिस मुख्य मार्ग सिद्ध बाबा मंदिर के पास पहुचा कि संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लमसरई का काले कलर की होन्डा कम्पन्नी की बिना नम्बर के मोटर सायकल से बेनीबारी तरफ से लीला टोला तरफ जाते मिला जिसे रोक कर चैक किया तो मैकडावल नम्बर, रम, प्लेन का पाव व जीनीयस विस्की रखा होना पाया गया आरोपी के पास शराब संबंध में वैध दस्तावेज नही मिला। आरोपी ने बताया कि अनिल कुमार निवासी घुनघुटी से शराब खरीदकर अमरकंटक भीम कुण्डी ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने जप्त किया। जप्त शराब दो पेटी मैक डावल नम्बर -01 कुल 96 पाव मात्रा 17.280 ली. कीमत 16,320/- जीनीयस के क्वार्टर कुल 70 पाव मात्रा 12.600 ली. कीमत 9,450/- सफेद प्लेन का पाव कुल 48 पाव मात्रा 8.640 ली. कीमत 2880/- रू . सफेद बोरी में जीनीयस के क्वार्टर कुल 100 पाव मात्रा 18.000 ली. कीमती 13,500/- रुपए कुल 69.120 ली. कीमती 51,600/- रू. व मोटर सायकल होण्डा क्रमांक MP 18 MK 3788 कीमती 60,000/- रू. का मुताबिक जप्ती पंचनामा के जप्त कर कब्जे पुलिस गया । आरोपी संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी लमसरई व घुनघुटी शराब दुकान के सेल्स मैन अनिल कुमार जैसवाल पिता भैरवनाथ उम्र 54 वर्ष निवासी घुनघुटी जिला उमरिया का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्र. 199/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
पुलिस से मारपीट करने वाले फरार आरोपियों पर 40 हजार का इनाम, चार जिलों में छापामारी
*आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन*
शहडोल
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में बीते दिनों यातायात आरक्षक के साथ लूटपाट और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना में चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से आरक्षक से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, वायरलेस सेट जिसे आरोपी ने तालाब में फेंका बताया था, पुलिस को दो दिन की तलाश के बाद भी नहीं मिल सका। फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
*क्या है मामला*
जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को अमलाई थाना क्षेत्र के बटूरा गांव के पास अनूपपुर जिले में पदस्थ यातायात आरक्षक सुखसेन कोल के साथ लूट और मारपीट की घटना घटी। बताया गया कि आरक्षक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने बाइक खड़ी कर बाथरूम करने के लिए रुका। तभी चार आरोपी वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट कर फरार हो गए। आरोपियों ने आरक्षक से मोबाइल फोन, नगद रुपये और वायरलेस सेट लूट लिया। घटना में घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी रोशन वासुदेव को अमलाई से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोशन ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। हालांकि, घटना के दिन से ही रोशन के तीन साथी फरार हैं। पुलिस एक सप्ताह से अधिक समय से उनकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
,*फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा*
आईजी अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने फरार तीन आरोपियों पर 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा है कि फरार आरोपियों का पता बताने या उन्हें पकड़वाने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।
*.चार जिलों में छापेमारी*
घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कटनी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में छापेमारी की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
*अब तक नही मिला वायरलेस सेट*
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने यातायात आरक्षक से लूटा गया वायरलेस सेट समीप के तालाब में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से दो दिन की तलाश के बाद भी वायरलेस सेट बरामद नहीं हो सका।
इनका कहना है।
ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने दो दिनों तक तालाब में सर्चिंग की, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वायरलेस सेट नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि पानी कम होते ही दोबारा सर्च ऑपरेशन किया जाएगा।
*जेपी शर्मा, थाना प्रभारी अमलाई*
समाचार 07 फ़ोटो 07
नहीं मिला घायल बाघ छोटा भीम, गले मे फंसा है लोहे का फंदा, टीम कर रही है तलाश
*जल्द रेस्क्यू कर किया जाएगा इलाज*
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व का घायल बाघ अब तक अमले की पकड़ मे नहीं आ सका है। दो हथियों, रेस्क्यू टीम, ट्रैंक्यूलाईज विशेषज्ञों, चिकित्सकों, अधिकारियों सहित पार्क के सैकड़ों कर्मचारी दिन भर कोशिश करते रहे परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। बताया गया है कि इस दौरान एक-दो बार बाघ दिखा भी परंतु व तेजी से जंगल की ओर भाग गया। उल्लेखनीय है कि उद्यान के सलखनियां तथा डमडमा इलाके मे अपनी टेरीटेरी बना चुके चार साल के इस बाघ को छोटा भीम के नाम से भी जाना जाता है।
*सैलानियों ने देखी लोहे की रिंग*
विगत दिवस भ्रमण पर निकले कुछ सैलानियों द्वारा खितौली रेंज मे इसे देखा गया था। इसी दौरान उनकी नजर बाघ के गले मे फंसी लोहे का रिंग पर पड़ी। जिसने वह जख्मी हो गया था। यह सूचना मिलते ही प्रबंधन सक्रिय हो गया। वरिष्ठ अधिकारी, दो हाथियों तथा पूरी रेस्क्यू टीम के सांथ मौके पर पहुंच गये। घंटों की मशक्कत के बाद भी बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।
*अभी बिगड़ा नहीं है मामला*
तलाशी के दौरान जंगल मे एक दो बार छोटे भीम की लोकेशन तो मिली पर वह तेजी के सांथ आंखों से ओझल हो गया। बताया जाता है कि शुरूआत से ही यह बाघ वाहनो के सामने तो तन कर खड़ा हो जाता है लेकिन हांथियों से परहेज करता है। उन्हे देखते ही यह दौड़ कर दूर चला जाता है। वहीं अधिकारी बाघ के दौडऩे को राहत भरा संकेत बता रहे हैं। उनका मानना है कि घायल बाघ अभी स्वस्थ्य है, और मामला अभी बिगड़ा नहीं है। यदि बाघ के गले मे फंसी रिंग निकाल कर इलाज कर दिया जाय तो वह स्वस्थ्य हो सकता है।
जानवरों को फांसने लगाते हैं फंदा
बताया जाता है कि नेशनल पार्क से सटे गावों मे लोग चीतल, सांभर, सुअर आदि जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिये खेतों के आसपास बिजली का करंट तथा फंदा लगाने जैसे उपाय करते हैं। कई बार इनमे बाघ, तेंदुआ जैसे वन्यजीव भी फंस जाते हैं। इसे लेकर वन विभाग लगातार लोगों को समझाईश भी दे रहा है, परंतु ग्रामीण इस तरह की गतिविधियां बंद नहीं कर रहे। समझा जाता है कि छोटा भीम भी ऐसे ही किसी फंदे का शिकार हुआ है।
*इनका कहना है*
विभाग जल्द से जल्द घायल बाघ का रेस्क्यू व उपचार करने की कोशिश मे जुटा हुआ है। गत दिवस काफी प्रयास के बाद भी इसमे सफलता नहीं मिल सकी। टीम मे 4 हाथियों को शामिल कर इस कार्य को पूरा किया जायेगा।
*पीके वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़*
समाचार 08 फ़ोटो 08
बाल विवाह को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक, शपथ के साथ एक नई शुरुआत
उमरिया
बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा बुधवार को किरण कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, नौरोजाबाद में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।बाल विवाह आज भी समाज में व्याप्त एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को गहरा आघात पहुंचाती है। इंस्टीट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया ने कहा कि यह सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं और समुदायों से इस मुहिम में शामिल होकर बाल विवाह रोकने के अभियान को मजबूत करने की अपील की।
वालंटियर हिमांशु तिवारी ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रथा न केवल बच्चों के विकास में बाधा उत्पन्न करती है, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से भी वंचित कर देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा। बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके रोकथाम में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "बाल विवाह बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के अधिकारों से वंचित करता है। यह एक सामाजिक बुराई और मानव अधिकारों का उल्लंघन है।"यदि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे, तो इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। अभियान के तहत, आने वाले दिनों में विभिन्न गांवों और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समाचार 09
महिला की मौत पर हंगामा, शव को अस्पताल के गेट पर रख बीएमओ हटाने की मांग
उमरिया
अव्यवस्था और डाक्टरों की मनमानी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे एक महिला की मौत के बाद जम कर बवाल हुआ। बताया जाता है कि जनपद के कछौहां गांव की हेमा पति इंद्रपाल पटेल को बुखार के उपचार हेतु गत दिवस अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। शाम करीब 5 बजे महिला की मौत हो गई। जिसके बाद उसके रिश्तेदार नाराज हो गये। उन्होने आरोप लगाया गया कि सीएचसी के बीएमओ निशांत सिंह परिहार की लापरवाही के चलते हेमा की जान चली गई। थोड़ी ही देर मे परिजन महिला का शव अस्पताल के गेट पर रख कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कमलेश नीरज मौके पर पहुंच गये और ग्रमीणो को समझाईश दी परंतु वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। उनकी मांग थी कि घटना के दोषी बीएमओ को निलंबित कर मानपुर से हटाया जाय।