समाचार 01 फ़ोटो 01

अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो पथरौड़ी आम रोड में एक नीले रगं का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 18 AA 3057 का चालक  रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक देवलाल केवट पिता नानदास केवट उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौड़ी थाना कोतमा का निवासी हैं, उसका स्वयं का वाहन है जो ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन कर रहा था। दूसरा मामला ग्राम चंगेरी में झोरखी बगार में दो ट्रेक्टर आते दिखा जिन्हे रोका गया पहला ट्रेक्टर नीला सफेद रगं की बिना नंबर की स्वराज 834 के चालक इसराक अहमद पिता मुस्ताक उम्र 42 वर्ष लहसुई गांव वार्ड नं. 15 कोतमा थाना कोतमा का निवासी है। तीसरा मामला स्वराज ट्रेक्टर क्र.एमपी 18 AA 6891 चालक बृजेश सिंह पिता भजन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चंगेरी थाना कोतमा का निवासी हैं, एवं मालिक शशि सिंह पति अनिल सिंह का हैं। ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन कर रहा था जिनके कब्जे से तीनो ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 15,15000/- रूपये का जप्त कर  आरोपी चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 445/24, 446/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

समाचार 02 फ़ोटो 02

सुमत जैन बड्डे का 50 हजार का अवैध कबाड़ पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के कोतमा थानांतर्गत सफेद रंग की पिकप में चोरी का अवैध कबाड़ लोड कर केशवाही होते हुये बुढार जाने वाली है सूचना पर मौके से जाकर रेड कार्रवाई की गई, तो पिपरिया आम रोड में एक  सफेद रंग की पिकप आने पर रोका गया पिकप वाहन का रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 65 GA 0757  को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिथली थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र.) से पूछताछ करने पर लोहे कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। चालक ने बताया कि सुमित उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढ़ार द्वारा उसे उक्त वाहन में पप्पू ताम्रकार से संपर्क कर चोरी का लोहे का कबाड़ लोड कर लाने हेतु कहा गया था तो वह कोतमा पहुँचकर पप्पू ताम्रकार से सम्पर्क कर चोरी का तकरीबन 02 टन लोहे का कबाड़ उक्त वाहन में लोड कर ले जा रहा था। उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध  में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी से उक्त वाहन में लोड 02 टन माल कीमत एक 50 हजार  रुपए एवं वाहन की कीमत 3 लाख रुपए कुल 3 लाख 50 हजार रुपए का जप्त कर आरोपी चालक संत कुमार यादव ,सुमित उर्फ बड्डे जैन एवं पप्पू ताम्रकार के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2),3(5)  बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । 

समाचार 03 फ़ोटो 03

लंबे समय से फरार चल रहे 16 वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर 

जिले में अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, करण पठार व फुनगा थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राजू उर्फ राजकुमार कोल पिता सुखीराम कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोड़ा अनूपपुर, श्यामजी पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र करीब 32 साल निवासी ग्राम पिपरिया अनूपपुर, सन्तू राठौर पिता बुधईया राठौर उम्र 45 साल निवासी ग्राम हरी अनूपपुर, सुरेश राठौर पिता शिवप्रसाद राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम भगतबांध, विनय बंसल पिता शुभक लालनिवासी मोहरा दफ़ाई बिजुरी और दीपक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी मैर टोला बिजुरी, धरम सिंह पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम बैरागी करपा थाना राजेन्द्रग्राम, गोपाल सिंह गोड पिता धन सिह गोड निवासी ग्राम बैरागी करपा थाना राजेन्द्रग्राम, रामनारायण साहू उर्फ राजेश साहू पिता  ददुआ साहू निवासी गढी, रिन्कू साहू पिता चन्दा साहू निवासी ग्राम गढी.चिडडू उर्फ राम नारायण पिता मंगलिया साहू निवासी गढी, मुन्ना पाव पिता जंगलू पाव 45 वर्ष निवासी ठूठी को धारा 34 वर्ष, रामपदार्थ पटेल पिता रामसोहरत पटेल40 वर्ष निवासी छिलपा, त्रिवेणीप्रसाद जोगी कौशल प्रसाद जोगी 50 वर्ष निवासी दैखल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव मोमाई स्टूडियोज़ में आधी रात लगी थी आग

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मां वैष्णो होटल में फायर सेफ्टी सिस्टम होने और इसका त्वरित प्रयोग करने से एक दुकान में लगी आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया। जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

अनूपपुर रेलवे जंक्शन के दक्षिण दिशा में प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 की ओर मां वैष्णो होटल परिसर में संजय ठाकुर का मोमाई स्टूडियो कम जनरल स्टोर्स की दुकान संचालित है। बतलाया गया कि भाई दूज की रात लगभग 11 बजे दुकान से धुंआ और आग की लपट निकलते देखा गया। दुकान में  आग लगने से हडकंप मच गया। होटल के मालिक आयुष श्रीवास्तव को फोन पर आगजनी की सूचना मिली तो उन्होंने होटल स्टाफ को होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम को तुरंत चालू करने और उससे आग बुझाने का प्रयास करने का निर्देश दिया ‌। वे स्वयं मौके पर गये और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की। मोमाई स्टूडियो में लगी आग पर मां वैष्णो होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से समय रहते काबू पा लिया गया। दुकान में नुकसान तो हुआ है लेकिन समय पर आग को और फैलने से रोक लिया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने कुछ माह पूर्व ही सभी होटलों, सार्वजनिक परिसरों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की अनिवार्यता की थी। मां वैष्णो होटल ने समय पर फायर सेफ्टी सिस्टम लगवा लिया। जिसका लाभ आग को रोकने में किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अवैध शराब बोलेरो सहित पुलिस ने किया जप्त 2 लाख 9 हजार का सामान जप्त

अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्लेटी रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 एआर 5524 में अंग्रेजी व देशी शराब विक्रय हेतु परिवहन की जा रही है जो मोेैके पर विजयभान यादव पिता लालदास यादव निवासी फुनगा की चाय दुकान के सामने बोलेरो वाहन खडी मिली, विजयभान यादव की चाय दुकान से अवैध अंग्रेजी एवं देषी शराब (15 पाव ब्लूचिप , 01 बोतल रायल स्टेग, 12 केन वियर, 12पाव एमडी, 20 पाव देषी मसाला, 20 पाव देषी प्लेन) 18.81 लीटर कुल कीमती करीब 9000/रूपये मय बोलेरो वाहन के जप्त कर आरोपी विजयभान यादव पिता लालदास यादव उम्र 24 वर्ष निवासी फुनगा, रवीन्द्रर सिंह भूमिहार पिता स्व. बाबूराम सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी जमुनाकालरी थाना भालूमाडा के विरूद्व अपराध क्रमांक  381 /2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

चोरी के मामले में पांचवा फरार बालक गिरफ्तार, 

अनूपपुर                 

जिले के कोतमा पुलिस द्वारा चोरी के पांचवा फरार बालक को अभिरक्षा में लेकर चोरी गई जेवरात जप्त कर बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया। 03 फरवरी 2024 को फरियादी सुधीर कुमार सक्सेना पिता स्वर्गीय बिहारी सक्सेना उम्र 61 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे कोतमा ने रिपोर्ट किया कि  01 मार्च 2014 को परिवार सहित रीवा शादी में चले जाना 02 व 03 मार्च 2024 की दरमियानी रात्रि को घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 107/24 धारा 457,380 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना थाना क्षेत्र के सभी संदेहियों एवं सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के चोरी संबंधी आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई इसी कड़ी में संदेही विधि विरुद्ध बालक तीन नफर निवासी चर्चा थाना चर्चा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दस्तयाब कर अभिरक्षा में दिनांक 28 सितंबर 2024 को संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो मामले की घटना करना स्वीकार करने पर मामले में चोरी गए मसरूका व बालक से सोने चांदी के जेवरात करीबन 2 लाख एवं चोरी के माल विधि विरुद्ध बालक द्वारा आरोपी राकेश ठाकुर पिता जगदीश प्रसाद ठाकुर उम्र 47 साल निवासी चर्चा थाना चर्चा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दस्तयाब कर आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के पास से सोने, चांदी के जेवरात करीबन 2 लाख 9 हजार का मसरूका  जप्त कर  विधि विरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह रीवा एवं चोरी के माल खरीदने वाला आरोपी राकेश ठाकुर को न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था। मामले में फरार विधिविरूध्द बालक एक नफर निवासी केेराडोल छ.ग. को अभिरक्षा  में लेकर सोने का हार, एवं एक जोड़ी सोने का कंगन कीमती करीबन दो लाख रुपए जप्त किया गया।

समाचार 07 फोटो 07

2 नाबालिग से दुष्कर्म, दुकान जा रही से खेत मे व घर मे अकेली किशोरी से दुराचार

*मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी*

शहडोल

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में नाबालिगों के साथ दुराचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। नाबालिग के साथ दुराचार के दो और मामले जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र व ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां खेल खेल में एक 16 साल के  किशोर ने 6 साल की मासूम से दुष्कर्म किया। तो वहीं ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दुकान समान लेने जा रही एक नाबालिग को गांव का दबंग जबरन उठा कर खेत ले गया ,जहां नाबालिग के साथ जबरन दुराचार किया। दोनों मामलों की शिकायत पर दोनों थानों की पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है।  

*मासूम को अकेला देख किया गंदा काम*

पहली घटना जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र की है, जहां घर पर खेल रही 6 साल की बच्ची को अकेला देख कर पड़ोस में रहने वाले एक 16 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया। बच्ची ने मदद के लिए मां को पुकारा। मां जब बेटी की मदद के लिए पहुंची तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। आरोपी किशोर बालिका के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। मां को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की पीड़िता मां के साथ थाने में मामले की शिकायत दर्ज  कराई जिस पर पापौंध  पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।   

*खेत में ले जाकर की दरिंदगी*

दूसरी घटना भी जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक बेवा मां अपनी 12 साल की बेटी को घर में छोड़कर बड़ी बेटी के साथ खेत गई हुई थी, इस दौरान घर में रही बेटी कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर एक दुकान जा रही थी। तभी रास्ते में पड़ोस के रहने वाले एक छोटू नामक युवक जबरदस्ती किशोरी को उठाकर खेत में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती किया। किसी तरह जान बचाकर घर वापस लौटी पीड़िता ने आपबीती मां को बताई, जिस पर से मां बेटी ने मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में की। पीड़िता की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64,65,(1)बीएनएस 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।  

वहीं इस दोनों मामलों में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि दो अलग थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुराचार के मामले आए है।  दोनों मामलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के वैधानिक कार्रवाई की गई है। तो वहीं दूसरे मामले के आरोपी की तलाश की जा रही है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

हीटर पर रोटी सेकते समय महिला को लगा करंट, मौके पर महिला की मौत

शहडोल 

जिले में इलेक्ट्रिक हीटर में रोटी बना रही महिला को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग जब किचन में पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में हीटर के पास पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने हीटर बंद कर महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना जैतपुर की है।

बताया गया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के नगर में रहने वाली 38 वर्षीय महिला शशि पत्नी संजय बरगाही रोज की तरह घर में इलेक्ट्रिक हीटर पर रोटी बना रही थीं। रोटी सेकते समय महिला ने हाथ में चिमटा पकड़ा हुआ था, जो गलती से हीटर की वायर से छू गया। इससे महिला को जोरदार करंट लगा, और वह तुरंत अचेत होकर गिर गई। काफी देर तक जब किचन से कोई आहट नहीं आई, तो घर के अन्य सदस्य किचन में पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में पड़ा थी। इसके बाद परिजन हीटर बंद कर और महिला को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि 38 वर्षीय महिला की मौत हीटर से करंट लगने के कारण हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक व कैम्प आयोजित कर छात्राओं को किया जागरूक

*प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर किया सम्मानित*

उमरिया

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशन अनुसार उमरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमरिया के जिला प्रधान न्यायाधीश/अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता व जिला न्यायाधीश/सचिव के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04 नम्बर से 9 नम्बर 2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम 6 नंबर 2024 को  शा.कन्या विद्यालय में लीगल एक्ट नुक्कड़ नाटक निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आए स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया।

प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया विवेक कुमार गुप्ता ने बताते हुए कहा कि न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह न्यायोत्सव का उद्देश्य आमजन मानस में विधिक जागरूकता एवं जनसमान्य तक न्याय की पहुॅंच सुनिश्चित करना है।उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार विद्यालय की छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया है उसे संदेश के माध्यम से हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व प्रचार-प्रसार करने, लड़कियां जन्म लें, उन्हें समान प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का अवसर मिले इससे संबंधित शपथ भी ली।

न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया जितेंद्र कुमार बाजोलिया ने बेटी बेटा में कोई अंतर नहीं है। अपने बेटों कि तरह ही उनकी भी देखभाल कर बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। विधिक सेवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं उप योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget