समाचार 01 फ़ोटो 01

IGNTU बचाओ समिति का आंदोलन तेज, अनिश्चितकालीन हड़ताल, कुलपति का फूंका पुतला

*"ग्लूट नर्मदा" नामकरण को वापस लिया जाए,जो माँ नर्मदा की भक्ति के साथ खिलवाड़*

अनूपपुर

IGNTU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय) में हालातों को सुधारने की मांग को लेकर IGNTU बचाओ समिति द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2024 को तिरंगा यात्रा निकालकर विश्वविद्यालय में लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपने उनकी यात्रा लालपुर गाँव से शुरू होकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते हुए सीधे एडमिनिस्ट्रेशन भवन तक पहुंची।यात्रा के दौरान कई छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।हालांकि, विश्वविद्यालय की ओर से किसी जिम्मेदार अधिकारी ने ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया।अंततः igntu बचाओ समिति द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।समिति के अनुसार 02 दिनों में उनकी मांगों का समाधान नहीं होने पर समिति द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का फैसला किया गया था,साथ ही समिति ने प्रशासन को चेतावनी भी दी थी कि मांगों की अनदेखी गंभीर परिणाम ला सकती है।जिसके बाद 02 दिन बाद भी समिति की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है।

ज्ञापन में निम्नलिखित महत्वपूर्ण मांगो का उल्लेख किया गया था,जिसमें गौरेला,अमरकंटक एवं राजेंद्रग्राम से विश्वविद्यालय की बस पुनः शुरू की जाए।क्षेत्रीय विद्यार्थियों को भी छात्रावास आवंटित किया जाए।सभी मेस का टेंडर किया जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।छात्रावास के छात्रों से शासन द्वारा जो 1000 रुपये की अवैध वसूली की गई है,उसे वापस किया जाए।विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय 24 घंटे खोला जाए।छात्राओं का छात्रावास से बाहर रहने का समय बढ़ाया जाए क्योंकि परिसर में सुरक्षा का प्रश्न नहीं उठता।"ग्लूट नर्मदा" नामकरण को वापस लिया जाए,जो माँ नर्मदा की भक्ति के साथ खिलवाड़ है।नर्मदा शोध छात्रावास का गैरकानूनी कब्जा समाप्त कर उसे वापस छात्रावास बनाया जाए।CUET परीक्षा केंद्र की स्थापना विश्वविद्यालय में की जाए ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।विश्वविद्यालय में कार्यरत क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को नियमित किया जाए।छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थियों का स्नातक में 40% कोटा तय किया जाए।विश्वविद्यालय में चल रही गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जाए और पहले स्थानीय कोटा तय किया जाए फिर भर्ती की जाए। गुस्साए छात्र छात्राओं ने कुलपति का पुतला भी जलाया हैं।

छात्र प्रतिनिधि का कहना है कि विश्वविद्यालय के भविष्य को बचाने के लिए यह अनिश्चितकालीन आंदोलन आवश्यक हो गया है,और हम अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सचिव को साथ जातिसूचक गाली गलौच व शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत दुलहरा, अनूपपुर के सचिव बोधन सिहं पिता सीताराम सिहं उम्र 43 साल निवासी ग्राम खांड़ा, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिन में पंचायत कार्यालय में साथी कर्मचारियों के साथ शासकीय काम कर रहा था,  तभी अजय श्रीवास्तव पंचायत कार्यालय आया और अपने हाथ में पकड़े पालीथीन में रखे समोसा व मूंगफली कार्यालय में फैलाने लगा तब उसको गंदगी न फैलाने को बोला तो अजय श्रीवास्तव मां - बहन की गंदी-गंदी गालियां एवं जातिगत गलियां देने लगा एवं कार्यालय से संबंधित कागज फाड़ दिये एवं मोबाईल फोन पर भी ग्राम पंचायत सचिव को मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी गई, जिसकी रिकार्डिंग ग्राम पंचायत सचिव द्वारा थाना पहुंचकर टी. आई. अरविन्द जैन के समक्ष प्रस्तुत की गई जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर अजय श्रीवास्तव निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर के विरुद्ध लोक सेवक, ग्राम पंचायत सचिव के साथ जातिसूचक गंदी गंदी गालियां देकर धमकी दिये जाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध क्रमांक 483/24 धारा 296,132,221,351(2) बीएनएस एवं 3(1) (द),3(1) (घ),3(2)va अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर की सुबह उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठोर के द्वारा आरोपी अजय श्रीवास्तव पिता बद्रीप्रसाद श्रीवास्तव उम्र करीब 43 साल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

राजा कबाड़ी, 14.31 लाख का चोरी का अवैध कबाड़ पुलिस  ने किया जप्त

अनूपपुर

जिले के चचाई अवैध चोरी का लोहा कबाड़ वजनी 8.620 टन लोहा कीमती 4 लाख 31 हजार रूपये व वाहन कीमती 10 लाख रू.कुल 14 लाख 31 हजार का वाहन में अवैध कबाड़ विक्री करने के लिये परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर कार्यवाही की। शहडोल जिले के अमलाई में कबाड़ दुकान खोलकर कई वर्षों चोरी करवाकर व चोरी का सामान खरीदकर लाखो रुपए कमाकर अब करोड़ो का काम कर रहा है। क्षेत्र के बेरोजगार नव युवकों से यह राजा शासकीय, कॉलरी व अन्य लोहे का सामान चोरी करवाकर अपनी दुकान चलाता हैं। पुलिस को सब कुछ मालूम है पर राजा को अभयदान देकर रखी है।

राजा कबाड़ी अमलाई के कबाड़ गोदाम से एक लाल रंग की टाटा माजदा 1412 वाहन में अवैध कबाड लोड होकर राजा कबाडी के द्वारा विक्रय करने हेतु रायपुर छ.ग. भेजा गया जो राजा कबाड़ी के कबाड़ दुकान के पीछे टाटा माजदा 1412 जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 65 जेड ए 7316 का चालक वाहन को ले जाते हुये मिला, अवैध चोरी का कबाड़ लोड़कर दुकान से वाहन सड़क मार्ग से जा रहा था जिसे रोका गया चालक का नाम पता पूछा गया जो चालक द्वारा अपना नाम राजेश कुमार यादव पिता गुलाब यादव उम्र 27 वर्ष निवासी डोंगरीटोला ग्राम अमारू थाना पेन्ड्रा जिला पेण्ड्रा-गौरेला- मरवाही (छ.ग.) का होना बताया तथा ट्रक वाहन में लोड लोहे के कबाड़ राजा खान उर्फ गुलाम हुसैन निवासी अमलाई के द्वारा लोहे के एन्गल, राड, पाइप, तांबा, एल्युमिनियम, पीतल, कापर तार, हैण्ड पम्प की पाइप, टूट फूट हैण्ड पम्प, मोटर स्टार्टर, पानी पाइप, व अन्य लोहे के कबाड़ जो ट्रक वाहन में लोड़ कराकर विक्री करने हेतु राजा खान के कहने पर रायपुर छ.ग. ले जाना बताया। उक्त माल को गवाहों के समक्ष जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपियो के विरुद्ध धारा 303(2),317(5),61(2) बीएनएस. व वाहन के कोई कागजात पेश न करने पर धारा 130(3)/177 एमव्ही. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

तीन अलग अलग मामले में गांजा जप्त कर 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के करण पठार थाना अंतर्गत ग्राम खेतगांव बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय में बैसाखू सिंह पिता मसनू सिंह निवासी खेतगांव का एक सफेद लाल रंग के बद्धी दार झोले के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु लेकर बैठा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर तलासी लेने पर 03 किलो अवैध गांजा जप्त कर कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर की धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।।

दूसरे मामले में जिले के पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर मझगवाँ रोड तिराहा पर आरोपी संतोष कुमार गुप्ता पिता संपत गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बनगवाँ चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 389/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त  मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी संतोष द्वारा इसे आरोपी रामू उर्फ रामप्रकाश पटेल पिता भगवानदास पटेल निवासी ग्राम मझौली थाना बुढ़ार जिला शहडोल से खरीद कर लाया जाना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर विवेचना की जा रही है ।

तीसरे मामले में थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा दिगम्बर सिंह पिता स्व. मूरत सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी घोपाटोला थाना राजेंद्रग्राम के घर पर रेड कार्यवाही कर 520 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000 रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 256/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

वन भूमि पर अतिक्रमण, वन परिक्षेत्र में गंभीर मामले पर कार्रवाई की प्रतीक्षा

अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार सर्किल के अंतर्गत ग्राम कोटमी में वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और इसकी अनदेखी के आरोपों ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि सर्किल प्रभारी डिप्टी और बीट गार्ड की मिलीभगत से अतिक्रमणकारियों को संरक्षण मिल रहा है।

*क्या है मामला?*

बीट धुरवासिन अतिक्रमणकारियो ने बीट गार्ड डिप्टी रेंजर से साठ गांठ बनाकर ग्राम कोटमी में आर एफ 442 की मुनारा क्रमांक 08 को  तोड़कर नष्ट कर देने एवं वन भूमि में भारी क्षति की खबरें सामने आ रही हैं। आरोप है कि सर्किल प्रभारी द्वारा झूठे बयान और गलत प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन क्षेत्र में अवैध कब्जा होते हुए भी इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

*स्थानीय लोगों की मांग*

क्षेत्रीय निवासियों ने नवागत डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) से मामले की निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सर्किल प्रभारी और बीट गार्ड की मिलीभगत से यह अतिक्रमण संभव हो पाया है, जिसके कारण वन भूमि को भारी नुकसान हो रहा है।

*डीएफओ से उम्मीद*

नवागत डीएफओ से इस गंभीर मामले में न्यायपूर्ण और सख्त कार्रवाई की अपेक्षा है। यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह क्षेत्र की वन संपदा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

*प्रशासन की चुप्पी पर सवाल*

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारी बेखौफ हैं। अब सबकी नजरें डीएफओ पर टिकी हैं, जिनसे इस मामले में प्रभावी कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है। क्या वन विभाग इस गंभीर मामले में जागरूक होकर कार्रवाई करेगा, या वन भूमि का यह नुकसान अनदेखा रह जाएगा।

समाचार 06 फ़ोटो 06

9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हुआ आरंभ, शहर में भारी वाहनों प्रतिबंधित

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनुपपुर में श्री राम सेवा समिति के द्वारा आयोजित रामकथा का 9 दिवसीय आयोजन शुरू हो गया हैं। प्रथम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ कथा सुनने के लिए देखी जा रही है। श्री राम कथा महिमा का वर्णन प्रेमभूषण महराज के द्वारा एक अद्वितीय और प्रेरक तरीके से किया गया। कथा में राम कथा की महिमा को विस्तार से बताया जिसमें भगवान राम की लीलाओं, उनकी महानता, और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों का वर्णन किया जाता है। प्रेमभूषण महराज जी की कथा में श्री राम कथा की महिमा को कई तरीकों से बताया गया है।

प्रेमभूषण महराज जी बताते हैं कि राम कथा का पाठ करना और सुनना कितना महत्वपूर्ण है। यह कथा हमें भगवान राम की महानता और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों के बारे में बताती है। राम कथा का पाठ करना और सुनना हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। यह कथा हमें भगवान राम की महानता और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों के बारे में बताती है। राम कथा की शक्ति बहुत अधिक है। यह कथा हमें भगवान राम की महानता और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों के बारे में बताती है। राम कथा का महत्व प्रेमभूषण महराज जी बताते हैं कि राम कथा का महत्व बहुत अधिक है। यह कथा हमें भगवान राम की महानता और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों के बारे में बताती है। प्रेमभूषण महराज जी की कथा में श्री राम कथा की महिमा को विस्तार से बताया जाता है, जिससे श्रोताओं को भगवान राम की महानता और उनके द्वारा दिखाए गए मूल्यों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। वही 20 नवंबर को शिव पार्वती विवाह महोत्सव का वर्णन पूज्य महाराज जी के द्वारा किया जाएगा। 9 दिवसीय चलने वाले रामकथा में अपार भीड़ को देखते हुए कलेक्टर अनूपपुर ने सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक 6 चका वाले के ऊपर वाहनो पर शहर के अंदर आवा जाही पर पुरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कलयुगी शिक्षक लगा रहे शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा पर दाग, पुस्तकालय को ही बना लेते हैं मधुशाला

शहड़ोल

भारतीय समाज में पुरातन काल से ही विद्यालयों को एक पवित्र स्थल का दर्जा दिया गया था। वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन, जिले के एक विद्यालय से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं है, जो शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को शर्मसार कर रही है।

*यह है मामला*

दरअसल, यह तस्वीर जिले की शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो की बताई गई है। जिसमें उक्त विद्यालय में ही पदस्थ शिक्षक गोपाल चौधरी शराब बोतल सहित दिख रहे हैं। यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आधुनिक द्रोणाचार्य गोपाल बड़े गर्व के साथ मद्यपान के आगोश में शराब की बोतल से पैक बनाते भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। विद्यालय के विषय में जानकारी रखने वाले कुछ लोग इस तस्वीर के आधार पर मद्यपान करते हुए शिक्षक की इस तस्वीर को विद्यालय के ही पुस्तकालय का बता रहे हैं। हालांकि, हम इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करते। लेकिन शिक्षक की इस मद्यपान करती हुई तस्वीर ने विद्यालय को अवश्य शर्मसार कर दिया है।

*इनका निलंबन से रहा है पूर्व से नाता*

सूत्रों की मानें तो, बुढ़ार का रहने वाला शिक्षक गोपाल अपनी हरकतों के कारण विभाग में चर्चा का विषय रहा है। पूर्व में इस शिक्षक की पदस्थापना रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान में थी। स्थानांतरण होने के बाद इसकी पदस्थापना जिले के लालपुर विद्यालय में हुई। जहां अपनी हरकतों की वजह से गोपाल चौधरी निलंबित हुआ। अब इसी शिक्षक की यह ताजी करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है। शिक्षक गोपाल के अनुसार, यह तस्वीर लगभग हफ्ते भर पहले की है। उन्होंने, यह भी बताया कि, यह तस्वीर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है और सबने यह तस्वीर देख भी ली है।

*कार्रवाई विभाग के पाले में*

निश्चय ही इस शिक्षक की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहीं हैं यह शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को कलंकित कर रही हैं , ऐसे में शिक्षा विभाग में बैठे हुए जिम्मेदारों को इस तस्वीर का  स्वतः संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। विचारणीय है, अब तक इन विभागीय आला अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई उक्त शिक्षक के विरुद्ध नहीं की है।

*इनका कहना है*

अभी हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। आई तो, निश्चित ही मामले में जांच कराई जाकर विधि सम्मत कार्रवाई शिक्षक के विरुद्ध की जाएगी।

*दिलीप निगम, बीईओ, बुढ़ार*

हां सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें विद्यालय के ही एक शिक्षक गोपाल चौधरी हैं। लेकिन, यह तस्वीर कहां की है, इस संबंध में जानकारी लेने के बाद ही बता पाऊंगा।

*महेंद्र सिंह, प्राचार्य, शा.उ. मा. विद्यालय, बकहो*

मेरे कुछ मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के साथ मैं शराब पी रहा था। फोटो कैसे खींची गई मुझे नहीं मालूम। तस्वीर विद्यालय के अंदर की नहीं है। यह किसी की साजिश है। हालांकि शिक्षक होने के नाते मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

*गोपाल चौधरी, शिक्षक*

समाचार 08 फोटो 08

नशे की तस्करी, हजारों की नशीली सिरप के साथ दो व गांजा  एक गांजा तस्कर भी गिरफ्तार

शहडोल 

जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पपौंध पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशीली सिरप की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 15 नग नशीली कफ सिरप बरामद की हैं। खैरहा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया है।

पपौंध पुलिस ने बताया कि चांदबहरा गांव से मोटरसाइकिल में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह नशीली सिरप को लेकर ग्राम कुआं विक्रय करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में ओमप्रकाश प्रजापति पिता देवीदिन एवं राकेश जायसवाल शामिल है।

थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल में नशीली सिरप की तस्करी हो रही है, तभी पुलिस चांदबहरा गांव पहुंची और नाकेबंदी लगाकर कुआं गांव की ओर जा रही मोटरसाइकिल को रोका। जब बाइक सवार दोनों की चेकिंग की गई तो पुलिस को 15 सीसी नशीली कोरेक्स सिरप मिली। जिसकी कीमत हजारों रुपए बताई गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इस तरह खैरहा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिरौंजा गांव के जंगल में प्रेमलाल बैगा पिता गहनू बैगा (55) निवासी देवगई को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जंगल के रास्ते पैदल ही गांजा लेकर विक्रय करने जा रहा था। तभी पुलिस ने सिरोंजा गांव के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 1 किलो 370 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 12 हजार) बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर युवाओं ने किया नमन, बालिकाओं ने प्रेरणा

उमरिया

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई।

छात्रावास परिसर में रानी लक्ष्मीबाई जी की चित्रपटल पर माला अर्पण कर नमन  व विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने लक्ष्मीबाई के संघर्षों और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के नारे लगाए।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नारियों की शक्ति और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने वाले फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं, अबला नहीं तूफान है, हम भारत की शान है जैसे कई प्रेरणादायक स्लोगन से लोगों में जोश भर दिया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने रानी लक्ष्मी बाई जी के जीवन पर प्रकाश डाला, और बताया की 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मी बाई का विशेष योगदान रहा। वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती पूरे देश में मनायी जा रही है।भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं।उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेने की सीख दी।उन्होंने ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में रानी लक्ष्मी बाई जैसे साहसिक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना और समाज में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना था।

खुशी सेन ने कहा कि हम छात्रा बहनों को उनसे प्रेरणा लेकर उनके जैसे साहसी बनना चाहिए।रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ उनके साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, साक्षी रैदास, लक्ष्मी महोबिया, वर्षा बर्मन, मुस्कान महोबिया, खुशबू बर्मन,ज्योति बैगा,रागिनी बैगा,माधुरी कोल,राधा बैगा,संतोषी सिंह व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget