स्कूल निर्माण में फंसे 13 लाख, ठेकेदारों का नहीं हुआ भुगतान कार्य अधूरा, कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धुर्वासिन में अतिरिक्त 6 कक्षों के निर्माण कार्य में वित्तीय अड़चनों के चलते पिछले चार वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। ठेकेदार बुद्धसेन केवट और अमित पाटनी को इस कार्य का वर्क ऑर्डर मिला था, जिसमें 13 लाख रुपये की राशि अभी तक भुगतान नहीं की गई है, जबकि यह राशि मार्च 2020 में ही बकाया हो चुकी थी।
59.5 लाख रुपये की स्वीकृत राशि वाले इस प्रोजेक्ट का कार्य सितंबर 2019 में प्रारंभ किया गया था। ठेकेदारों ने डोर लेवल तक का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था, लेकिन भुगतान में देरी के कारण कार्य रुक गया। ठेकेदार बुद्धसेन केवट का कहना है कि उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर के सहायक आयुक्त से कई बार अनुरोध किया, मगर हर बार उन्हें यही कहा गया कि राशि लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के खाता नंबर न होने के कारण भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग को लौटा दी गई है।
ठेकेदारों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन देकर अपनी समस्या रखी, लेकिन विभाग से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। भुगतान में देरी से आर्थिक संकट झेल रहे ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया नहीं मिलेगा, निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सकेगा।
ठेकेदारों ने कलेक्टर से अपील की है कि भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि लंबित 13 लाख रुपये का भुगतान हो सके और वर्षों से रुका निर्माण कार्य पूरा कराई जाए।