पुलिस ने 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने अभियान चलाकर धारा 125 (3) सीआरपीसी के तहत लंबित वारंटों को तमील करने हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। जिसमें थाना कोतवाली के द्वारा 01, थाना चचाई के द्वारा 02, थाना जैतहरी के द्वारा 02, थाना कोतमा के द्वारा 02, थाना भालूमाड़ा के द्वारा 01, थाना बिजुरी के द्वारा 01, थाना रामनगर के द्वारा 01,थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा 01, थाना करनपठार के द्वारा 01 पुलिस वसूली वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार जिले के समस्त थानों के द्वारा धारा 125 (3) सीआरपीसी के तहत लंबित कुल 12 पुलिस वसूली वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।