समाचार 01 फ़ोटो 01
डाटा एन्ट्री आपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
अनूपपुर नगर के कुछ युवक युवतियों को शिक्षा विभाग में बायोमेट्रिक डाटा एन्ट्री आपरेटर की नौकरी दिलाये जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी किये जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा टी. आई. कोतवाली को शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विजय तिवारी पिता उमेश कुमार तिवारी उम्र करीब 27 साल निवासी वार्ड न. 10 जैतहरी रोड, अनूपपुर के द्वारा आदर्श मिश्रा, अंजली मिश्रा, रोहित सिंह, संध्या सिहं एवं रामकिशोर सिहं के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि शहडोल जिले के नवागांव निवासी दिवाकर मिश्रा ने अनूपपुर जिले के कुछ शासकीय विद्यालयो में बायोमेट्रिक डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद पर नौकरी दिलाई जाने के नाम पर भर्ती रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य चार्ज बात कर रुपए ले लिए हैं। जो दिवाकर मिश्रा के द्वारा दी गई जानकारी पर विश्वास करते हुए बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों ने रजिस्ट्रेशन फीस और सरकारी नौकरी दिलाये जाने के लिए कुल 50200 रूपये दे दिये जिसके कुछ दिनों बाद दिवाकर मिश्रा ने अपना मोबाइल फ़ोन उठाना बंद कर दिया और आगे चलकर फोन भी बंद हो गया जो धोखाधड़ी एवं ठगी के शिकार होने पर पुलिस में रिपोर्ट की गई, जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 491/24 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में शहडोल जिले के थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम नवागांव से आरोपी दिवाकर मिश्रा पिता नरेन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लाया गया है जिसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी से धोखाधड़ी एवं ठगी में लिये गये रूपये बरामद किये जाने हेतु आरोपी के सभी बैंक अकाउंट सीज करा दिए गए हैं । आरोपी दिवाकर मिश्रा द्वारा शहडोल जिले में भी कई युवाओं को शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी किये जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई है साथ ही दिवाकर मिश्रा के विरुद्ध थाना सोहागपुर जिला शहोडल में दर्ज धोखाधड़ी एवं ठगी का अपराध क्रमांक 325/22 धारा 420 भा.द.वि. न्यायालय में विचाराधीन है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
औ्द्योगिक प्रशिक्षण संस्थाके में फर्जी अंकसूची लगाकर प्रवेश लेने वाले 20 छात्रों को जेल
अनूपपुर।
जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यातयालय पंकज जायसवाल, प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर के न्याायालय ने सत्र प्र0 क्र0 200007/2016 थाना जैतहरी के अपराध क्र0 70/14 धारा - 420, 471, भादवि में आरोपीगण राघवेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, झल्लू सिंह उर्फ मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर, उतेन्द्र सिंह राठौर, रवि सिंह राठौर, संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, शकुन राठौर, बीना देवी कोल, अमर सिंह राठौर, प्रकाश कुमार केवट, मनोज कुमार राठौर, लीलाधर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राठौर, मनोज कुमार पिता उदय सिंह राठौर एवं चरण सिंह राठौर को 03 -03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। मामले में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेिन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।
अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतहरी जिला अनूपपुर में दिनांक 17.04.2014 को पुलिस थाना जैतहरी के समक्ष इस आशय की शिकायत की थी कि वर्ष 2012-13 में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से कुछ छात्र फर्जी अंकसूची लगाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी में षड़यंत्र पूर्वक प्रवेश लिये हैं, उक्त शिकायत के आधार पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 70/2014 अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि 1860 के तहत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जैतहरी द्वारा लेखबद्ध की गई तथा मामला विवेचना में लिया गया और अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्डक से दण्डित किया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
भारत ज्योति विद्यालय में 'संयुक्त परिवार' थीम पर आधारित वार्षिक उत्सव सम्पन्न
*बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध*
अनूपपुर
भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्यौहार की तरह मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी यहां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका आयोजन 16 नवंबर को किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस सहायक कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर और विशेष अतिथि के रूप मे शहडोल डीनरी के डीन फादर सनी कुरुविला मौजूद रहे वही भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर के मैनेजर व चर्च के फादर अलेक्जेंडर, सिस्टर अर्चना सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। समारोह मे छात्रों के अभिभावकगण व कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मुख्य केन्द्र बिन्दु 'संयुक्त परिवार' शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत, लघु नाटक समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जो काफी सराहनीय रहा। समारोह के दौरान सभी कक्षाओं के अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। समारोह मे काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहायक कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि बच्चे देश के धरोहर हैं। इनके भविष्य को सजाने व संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को निश्चित रूप से बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की वही विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित शहडोल डीनरी के डीन फादर सनी कुरुविला ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। अंत मे फादर अलेक्जेंडर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा कर भारत ज्योति विद्यालय के प्रबंधन और विद्यार्थियों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
संयुक्त परिवार थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक प्रस्तुतियां, मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन, कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं रही।
समाचार 04 फ़ोटो 04
एबीवीपी ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नगर में निकाली विशाल शोभा यात
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय गाँधी स्टेडियम से हुआ, शोभायात्रा शंभुनाथ विश्वविद्यालय से होते हुये पंचायती मंदिर पुराने गांधी चौक,न्यू गांधी चौक से होते हुए स्थानीय मानस भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन मानस भवन हॉल में आयोजित किया गया। इस शोभायात्रा में लगभग सभी 1200 छात्राए उपस्थित रहे, जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडेय,नगर उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मिश्रा,नगर मंत्री अमन त्रिपाठी, वसुंधरा निगम मुख्य रूप से उपस्थित रहे, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गंगा राजीव पांडेय ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन के बारे में एवं भारतीय संस्कृति में नारी के महत्व के बारे में उद्बोधन दिया एवं छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है वह केवल शैक्षिक जगत का घटक नहीं है, वह इस देश का जिम्मेदार नागरिक भी है, आभार प्रदर्शन नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने एवं मंच का संचालन वि.वि मंत्री निधि पांडेय ने किया,उक्त कार्यक्रम में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, ममता पटेल, विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक सौरभ द्विवेदी , जिला संयोजक अखिलेश सिंह,विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री सुबोधिनी शुक्ला, नवनीत शर्मा, अंजली पांडे, कोमल द्विवेदी, कैवल्य ताम्रकार, शिवा गौतम, सौरभ यादव, दिशा सोनी, राघवी पांडेय, इशिता कोरी, कैफ, व अन्य अन्य विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
लाड़ली बहना योजना के नाम पर सास-बहू से हुई ठगी, खाते उड़ाए हजारों रुपये
*बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताकर केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाया*
शहडोल
जिले से ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया और सास-बहू को KYC कराने दस्तावेज मांगे, जिसके बाद उन्होंने खाते से हजारों रुपये पार कर दिए और फरार हो गए, पीड़ित सास-बहू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दसअसल, यह मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय मीनू बैगा घर के बाहर पीएम आवास का मकान कंप्लीट होने पर उसका नाम लिखा था, जिससे ठगी के उद्देश्य से आए दो लोग पहले महिला का नाम पुकार के उसे बाहर बुलाया, फिर खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताते हुए लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू से उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांगे।
फिर KYC कराने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया और खाते से 10 हजार 500 रुपये पार कर दिए, इस दौरान उनके मोबाइल पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, जिसे ठगों ने फर्जी मैसेज बताकर तुरंत डिलीट करवा दिया और फरार हो गए, जब सास- बहू को शक हुआ तो वो बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया, तब उन्हें ठगी का पता चला।
इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि सास-बहू के साथ अज्ञात ठगों ने किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गए, FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हाथियों की मौत के बाद वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानांतरण
उमरिया
जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के बाद प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी नितिन गुप्ता का तबादला किया गया है, जबकि डॉ. राजेश तोमर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है, इस संबंध में वन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।
दरअसल, माहुर रोग से बचाव के लिए किसानों ने फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया था, उसी फसल को हाथियों के झुंड ने सेवन कर लिया था, इसके बाद हाथियों की हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक 11 हाथी ने दम तोड़ दिया था, वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, लोग बनाते रहे वीडियो, एएसआई ने पहुँचाया अस्पताल
*मदद नही करते तो जा सकती थीं जान, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज*
शहडोल
संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर क्षेत्र में शाहपुरा रोड के पास बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया, युवक खुद किसी गड्ढे में गिरकर या पेड़ से टकराकर चोटिल हुआ या फिर किसी अज्ञात वाहन ने उसे चोट मारी यह तो जांच का विषय है, लेकिन रात लगभग 8:00 बजे हुए इस हादसे से में युवा गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना कल्याणपुर से शाहपुर वाले मार्ग की बताई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीण घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने या फिर 108 या 100 डायल को सूचना देने की जगह उसकी वीडियो बना रहे थे और भारी संख्या में इकट्ठे थे, काफी समय तक युवक दर्द से कराह रहा था और बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था, इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे वहां से निकले और उन्होंने घायल की मदद की, अपने वाहन में उसे लाकर पहले जिला चिकित्सालय भर्ती कराया और फिर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बताया गया कि यदि समय पर अरविंद दुबे मौके पर नहीं पहुंचते और घायल की मदद नहीं करते तो उसकी जान भी जा सकती थी, इस संदर्भ में अरविंद दुबे ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 18 एमपी 9227 में युवक सवार था, काले रंग की होंडा कंपनी की बाइक दुर्घटना में जर्जर हो गई थी और युवा के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थी।
इधर घायल की शिनाख्त न होने पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा में बाइक का नम्बर टटोलने पर यह जानकारी सामने आई की घायल युवा जिस बाइक पर सवार था वह बाइक किसी राजू बैगा के नाम पर रजिस्टर्ड है और ग्राम कोठारी, पोस्ट पटासी, तहसील सोहागपुर का पता उक्त बाइक के मालिक के रूप में परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा में दर्ज है, घायल युवक राजू बैगा ही है या फिर उसका कोई परिचित है या तो जांच का विषय है इस संदर्भ में हम जनों से अपील की जाती है कि यदि वह घायल युवक या उक्त बाइक अथवा राजू बैगा जैसे किसी व्यक्ति से परिचित है तो वर्तमान में घायल असी अरविंद दुबे की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उपचार लाभ ले रहा है उसके परिजनों तक यह सूचना पहुंचे जिससे उसे मदद मिल सके।
समाचार 08 फ़ोटो 08
छेड़छाड़ से परेशान छात्रा कुएं में कूदकर दी जान, युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने की दी थी धमकी
शहडोल
जिले के गोहपारू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सहेली के साथ कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। युवक ने युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दी थी, जिससे आहत छात्रा ने कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम नवा टोला निवासी 22 वर्षीय कॉलेज की छात्रा अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, इसी दौरान पवन नामक युवक ने युवती का रस्ता रोककर पहले छेड़खानी की फिर छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। डरी सहमी छात्रा मौके से भागकर घर पहुंची और समीप के कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढ रहे थे, जैसे ही कुएं में देखा तो उनके होश उड़ गए। कुएं में तैरता छात्रा का शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि पहले भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जिससे यह नौबत आई। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने कहा कि एक युवती का कुंए में शव मिला है। युवती के साथ छेड़खानी धमकी देने जैसे बाते सामने आई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
विद्यालय में घुसकर अभिभावक ने शिक्षक से की मारपीट, किया गाली गलौच, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
जिला मुख्यालय स्थित टाइम पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्रों के आपसी विवाद को लेकर अभिभावक ने विद्यालय के शिक्षक से मारपीट की और गाली गलौज कर दी,आज बुधवार को शिक्षक और विद्यालय के अन्य शिक्षक कोतवाली शहडोल पहुंचे और इस मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपी अजमल खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजमल खान के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वार्ड नंबर 17 बाणगंगा मेला मैदान का निवासी है और टाइम पब्लिक स्कूल में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है, पीड़ित ने बताया कि बीते दिवस विद्यालय में अध्यनरत अयान खान और आदित्य तिवारी नाम के छात्र आपस में लड़ रहे थे, दोनों बच्चों को अलग करने के बाद राकेश द्विवेदी नामक शिक्षक ने विद्यालय के प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी और मामला डांट-डपट के बाद वही खत्म हो गया, आज सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास अयान के पिता अजमल खान विद्यालय पहुंचे और उन्होंने गेट के पास खड़े राकेश द्विवेदी नामक शिक्षक को बुलाया और यह पुष्टि करने के बाद की वही राकेश है उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
राकेश द्विवेदी ने पुलिस को इस संदर्भ में बताया कि घटना के बाद प्रकाश विश्वकर्मा, ललित मिश्रा, दीपक गुप्ता, उपप्राचार्य विजय राजपाल आदि ने अजमल खान से पीड़ित को छुड़ाया और सभी कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजमल खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2) तथा 351 (2)के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।