10 नाबालिग बच्चो को मोटरसाइकिल चलाते जप्त, वाहन स्वामी पर मामला दर्ज
अनूपपुर
नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर कोतमा पुलिस द्वारा वाहन स्वामी के खिलाफ 10 मोटरसाइकिलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की। कोतमा नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर 26 नवंबर 2024 को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई लगातार की जाएगी, सभी सावधान हो जाएं, अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें, यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है,सावधान रहें यातायात के नियमों का पालन करें।