रिहायशी इलाके में 100 से अधिक बाघ और तेंदुए के मूवमेंट, वन विभाग ने की ये अपील
शहडोल।
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है, जहां बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते हैं. वहीं अब टाइगर अपने रिजर्व एरिया से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र की ओर बड़ी संख्या में रुख कर रहे हैं, जिसका उदाहरण शहडोल संभाग के उमरिया-शहडोल जिले में देखने को मिला है, जहां 100 से अधिक बाघ और तेंदुए की चहलकदमी है, जिसकी जानकारी शहडोल सीसीएफ ने दी है।
वन क्षेत्र से सटे इलाकों में बाघों की मूवमेंट बढ़ती जा रही है. इसके अलावा 100 से अधिक तेंदुए और बाघ रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं. करीब 20 दिन पहले खितौली गांव के पास से गुजरने वाली सोन नदी के किनारे पिकनिक माना रहे लोगों पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें एक ASI सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इतनी संख्या में विचरण कर रहे बाघ और तेंदुए से लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
इधर, वन संरक्षक अजय पांडेय ने बताया कि टाइगर रिजर्व के बाहर शहडोल-उमरिया मिलाकर 100 टाइगर और इससे अधिक तेंदुए है, वन विभाग इन पर सतत नजर बनाए हुए है, लोगों से अपील है कि जंगली क्षेत्र में न जाए और इनकी जानकारी लगने पर वन विभाग को सूचना दें।