04 वर्ष पुराने हत्या के मामले का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारी
अनूपपुर
29-30 नवंबर 2021 की दरम्यानी रात सरस्वती स्कूल के सामने मीट मार्केट बिजुरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी निवासी खोंगापानी बी सी एम चौकी खोंगापानी थाना झगराखांड़ की हत्या कर दी गई जिस पर से थाना बिजुरी मे अप.क्र. 350/21 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया प्रकरण के अनुसंधान मे साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी के द्वारा मृतक की हत्या पुराने लेन देन के विवाद के कारण किये जाने का खुलासा हुआ आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था आरोपी की पता तलाश हेतु उद्घोषित ईनाम राशि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर महोदय शहडोल के द्वारा 30000 रुपये (तीस हजार) की गई थी जिसके संबंध मे इस्तेहार जारी कर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के थानो मे प्रसारित किया गया अनूपपुर जिले के सरहदी थानो से लगे सभी थाना प्रभारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उक्त फरार आरोपी के संबंध मे जानकारी दी गई जो डोंगरगढ़ (छ.ग.) से यह सूचना प्राप्त हुई कि डोंगरगढ़ मे एक चोरी का आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता विनय विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बिलासपुर का मिला है जिसका हुलिया व चेहरा प्रकरण के फरार आरोपी साबिर से मिलता है जिसकी तस्दीक पर यह पाया गया कि प्रकरण का फरार आरोपी साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी का रायपुर मे अपना उक्त नाम रखकर फरारी काट रहा था । थाना डोंगरगढ़ की सूचना पर दिनांक 12/11/24 को आरोपी साबिर अली को डोंगरगढ़ उपजेल से वारंट मे लेकर थाना बिजुरी लाया गया जिसने पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है, यह तत्थ्य उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध चोरी ,लूट ,गृह भेदन के 11 से अधिक अपराध हैं आरोपी दुर्ग (छ.ग.) मे अपने छद्म नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा से चोरी के एक प्रकरण मे जेल जा चुका है ।