समाचार 01 फ़ोटो 01
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र ने खोला मोर्चा IGNTU बचाओ
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र ने आज माननीय राष्ट्रपति के नाम से अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पूर्व एवं वर्तमान छात्र हैं,जो अपने विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति से दुखी होकर विश्वविद्यालय प्रशासन लचर व्यवस्था,अराजकता एवं भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है,जंहा वर्तमान कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय को अपनी व्यक्ति गत संपत्ति समझ कर केवल और केवल अपने व्यक्तिगत लाभ एवं प्रियजनों के विकास के लिए चलाया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार विश्वविद्यालय अनदुान आयोग,शिक्षा मंत्रालय एवं अन्य विनियामक संस्थाओं के आदेशों एवं मानकों तथा दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर कुलपति ने विश्वविद्यालय मे अराजकता फैला रखी है तथा सरकारी पद एवं धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।जिस विषय पर ऐसे 30 से अधिक उदाहरण एवं शिकायत मैं इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।जिस पर आपका अविलंब हस्तक्षेप अपेक्षित है,जिससे एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं इसमे अध्ययनरत तथा भविष्य मे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य बचाया जा सके।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत 5 साल से शहडोल संभाग के समस्त क्षेत्र के लोगों को केंद्रीय विश्वविद्यालय से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा हैं।पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आसपास के 50किमी. के अंतर्गत बस संचालित की जाती थी जिससे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अध्ययन करने आने पर आसानी होती थी,साथ ही विश्वविद्यालय पर हॉस्टल की कमी के कारण शहडोल संभाग के समस्त क्षेत्र के बच्चों को ना के बराबर हॉस्टल एलॉट किया जाता है,परंतु पिछले 5 वर्षों से बस संचालन बंद कर दिया गया है।देश भर के समस्त केंद्रीय विश्वविद्यालय में NTA द्वारा आयोजित CUET परीक्षा का सेंटर दिया जाता है परंतु इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय CUET एग्जाम का सेंटर नहीं बनाया जाता है,वही जहां संपूर्ण मध्यप्रदेश की शहडोल संभाग की जीवन दायनी मां नर्मदा नदी जिन्हें श्रद्धा का केंद्र माना जाता है,वही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में नाले के पानी के स्रोत को गुप्त नर्मदा के नाम देने से संपूर्ण क्षेत्र के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है, जहां संपूर्ण विश्व में मां नर्मदा की परिक्रमा की जाती है संपूर्ण मां नर्मदा के परिक्रमा को खंडित करने का कार्य तथा कथित गुप्त नर्मदा से किया जा रहा हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जिपं. सीईओ ने जनसुनवाई 37 आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
अनूपपुर
कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 37 आवेदकों ने अपने आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम अमगवां निवासी गया सिंह ने भू-अभिलेख रिकार्ड की जांच कराए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बरटोला निवासी श्री वंशलाल पनिका ने पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कोलमी निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने कोलमी ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 09 में नाली निर्माण कार्य में की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में, तहसील जैतहरी के ग्राम खोलाड़ी निवासी राजबहोर ने वनाधिकार के तहत प्रदाय पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा कृषि कार्य में अवरोध उत्पन्न किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बम्हनी निवासी बत्तू बैगा ने संबल कार्ड के तहत अनुदान राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रसीद के द्वारा विगत तीन वर्षों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी सल्लू उर्फ धुरू पिता मोलरू उम्र 27 साल निवासी बुधवारी बाजार थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को बिलासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सल्लू उर्फ धुरू के विरूद्ध माननीय न्यायालय चैनवती ताराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 1923/21 धारा 294,323,506बी भा.द.वि. में स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
समाचार 04 फ़ोटो 04
शहद खाने के लिए के पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत का माहौल, वन विभाग मौके पर
शहड़ोल
जिले की सीमा बांधवगढ़ एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी होने की वजह से आए दिन यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है। अब उत्तर वन मंडल के अमझोर क्षेत्र में पिछले 15 घंटे से एक भालू आम के पेड़ में चढ़ा है, भालू पेड़ में शहद खाने के लिए चढ़ा था, लेकिन वह 15 घंटे से नीचे नहीं उतरा है। जिसे देखने लोगों की भीड़ सुबह से लगी हुई है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच भालू की निगरानी बनाए हुए है।
भालू के पेड़ में चढ़े होने की जानकारी लगता ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वहां काफी भीड़ लगा ली, जिसकी वजह से भालू डर के मारे पेड़ में चढ़ा रहा और अब तक नहीं उतर सका है। जब इस मामले की खबर वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटवाया गया, लेकिन 15 घंटे बीत गए हैं और भालू अब तक पेड़ में चढ़ा हुआ है।
अमझोर रेंजर तरुणेद्र सिंह का कहना है कि भालू की निगरानी के लिए चार टीमें तैनात की गई है, शहद के फेर में भालू पेड़ पर चढ़ा है। ग्रामीणों को मौके पर आने से रोका जा रहा है। शायद भालू अब नीचे उतर जाएगा।
*तेंदुए के आतंक के बाद भालू का भय*
बीते दिनों जिले के तीन वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का आतंक था, तेंदुआ के हमले से अब तक नौ लोग घायल हो चुके हैं । 3 दिन पहले ही बाघ ने एक अधेड़ पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों की दहशत बरकरार है, अब भालू पेड़ में चढ़कर 15 घंटे से शहद खा रहा है जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं और वन विभाग उन्हे हटाने की कोशिश कर रहा है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
भ्रष्टाचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, नपा का घेराव, लगे नारे, सत्ता के दलालों को जूता मारो
शहडोल
जिले के धनपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री ने नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी।
बता दें कि भ्रष्टाचार के विरोध में यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद रैली निकालते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान सत्ता के दलालों को जूता मारो सालों को नारे लगाए गए और सीएम के नाम पर बुढ़ार तहसीलदार भावना डहरिया को ज्ञापन सौंपा।
वहीं 6 सूत्रीय मांगों पर 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, बता दें कि नपा ने सवा करोड़ की लागत से स्टाप डैम बनवाया था, जो कि हल्की बारिश में ही ढह गया था. इसकी जांच कराकर सीएमओ सहित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद आक्रोश
*ठेकेदार के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का लगा आरोप*
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में नल जल योजना के तहत ग्राम नौगवां में पम्प सुधार कार्य करने के दौरान हुई पिता पुत्र की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सम्बन्धित नल जल योजना के ठेकेदार के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बुढार - जैतपुर मार्ग में मृतकों के गाँव ग्राम खोडरी में जाम लगा दिया है।
जिससे काफी समय तक वहाँ जाम लगा हुआ है। जानकारी लगने के बाद वहाँ पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुँच गये, जिसके बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग ठेकेदार पर आपराधिक मामला दर्ज करने व मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
विदित हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगाई पंचायत भवन के समीप नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गये समर्सिबल पम्प खराब होने के बाद सुधार हेतु दोनों मिस्त्री यहाँ आए हुए थे। वह दोनों पम्प को बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान पम्प में लगा जी आई पाइप बगल से गुजरी हाई टेंशन लाइन में टच हो गया। जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गये। इससे पहले कि वह बचने की कोशिश कर पाते हाई वोल्टेज करंट ने पिता पुत्र को मौत की नींद में सुला दिया। जबकि सुधार कार्य में उनके सहयोग के लिए मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुखबीर सिंह गोंड बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया । जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में वहाँ पुलिस भी पहुँच गयी।
करीब पिछले दो घंटे से भी अधिक समय तक ग्रामीण सड़क में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं, जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस द्वारा लोगो को समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीण मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी, मुआवजा तथा जिस ठेकेदार द्वारा स्थल पर सुधार कार्य कराया जा रहा था, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
लापरवाही पर अरुण बैस को कलेक्टर ने किया सेवा से पृथक
शहडोल
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ केदार सिंह ने आदेश जारी कर लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवा में सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति अंतर्गत आवेदक गुलाब चंद्र गुप्ता द्वारा आवेदन का निराकरण समय सीमा में नहीं किये जाने के तारतम्य में अरुण बैस, डीलिंग क्लर्क, दैनिक वेतन भोगी, नगर परिषद, ब्यौहारी, जिला शहडोल (म.प्र.) को कार्यालयीन पत्र क्र. 7441 शहडोल दिनांक 23/10/2024 द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इस संबंध में अरुण बैस, डीलिंग क्लर्क, दैनिक वेतन भोगी, नगर परिषद, ब्यौहारी, जिला शहडोल (म.प्र.) द्वारा प्रस्तुत प्रत्युतर का अवलोकन किया गया जो समाधानकारक नहीं है, एवं उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक हैं। अतः श्री अरुण बैस, डीलिंग क्लर्क, दैनिक वेतन भोगी, नगर परिषद, ब्यौहारी, जिला शहडोल को सेवा से पृथक किया जाता है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवा टीम ने एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया आयोजन
*माँ बिरासिनी शक्ति पीठ परिसर में रंगोली बनाकर,3100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों किया नमन*
उमरिया
उमरिया जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा "एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का मां बिरासिनी शक्तिपीठ बिरसिंहपुर पाली में आयोजन किया गया. जिसमें अमर जवान की रंगोली एवं 3100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया व एक एक दीप शहीदों के नाम रखा गया। युवा टीम के सदस्यों ने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए उन शहीदों के नाम एक दिया प्रज्वलित किया, जो देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो चुके हैं. इस कार्यक्रम में युवा टीम उमरिया के तमाम सदस्य और छोटे छोटे बच्चों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों मे हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोगो ने मिलकर शहीदों के नाम पर 3100 दीप प्रज्वलित किए। पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, तहसीलदार, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी,वरिष्ठ समाजसेवी पंडित प्रकाश पालीवाल संजीव खंडेलवाल, पंडा गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के जवान दिनरात हमारी रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते है और हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं।
दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही थी, सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मिला व समाजसेवी पवन सम्भर ने कहा कि युवाओं का यह आयोजन एक अच्छी पहल है। टीम का नेतृत्व कर रहे हिमांशु तिवारी ने युवा टीम उमरिया के दौरान प्रतिवर्ष एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। और ऐसे आयोजन सभी को प्रेरणा देते हैं।
इस मौके पर युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने मनमोहक रंगोली बनाकर मिट्टी के दीयों को सजाया। जब सारे दीप जल गए तो एक सुंदर दृश्य नजर आने लगा। इस अवसर पर मिथलेश सिंह, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, बिरासिनी इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर, एडवोकेट नीरज राय, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, साक्षी रैदास,नेहा गुप्ता,सौरभ पांडेय,अंकित सिंह,बबलू रजक,आदित्य यादव,सागर काश्यप, निधि गुप्ता,अवंतिका यादव,रिद्धि तिवारी,निशा रजक,दीपक बर्मन, साहिल कोल, एवं नगर के वरिष्ठ आमजन जनप्रतिनिधि एवं सभी श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।ब
समाचार 09 फ़ोटो 09
दीपावली में गोबर के दिये बनाकर विक्रय कर रही आजीविका स्व सहायता समूह आशा बाई
उमरिया
दीपावली त्योहार की खुशियां समाज के सभी वर्गाे तक पहुंचे , जिसके लिए जिला प्रशासन व्दारा एनआरएलएम व्दारा गठित स्व सहायता समूह की महिलाओ एफपीओ की महिलाओ तथा परंपरागत रूप से मिटटी से दिया बनाने वाले कुम्हारों के व्दारा निर्मित दीपों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के वोकल फार लोकल के आव्हान पर जिला प्रशासन व्दारा विशेष पहल प्रारंभ की गई है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कुम्हारों या अन्य लोग जो मिटटी या गोबर से बने दीपों का व्यवसाय करते है को नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र , ग्रामीण हाट बाजारो मे विक्रय करने वाले कुम्हारो से बैठकी कर की वसूली नही करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के आम जन से अपील की है कि मिट्टी के दिये पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त होने के कारण, मिटटी एवं गोबर से बने दीपों के उपयोग को प्रोत्साहित करे।
शक्ति आजीविका स्व सहायता समूह की आशा बाई पति ईश्वर सिंह ग्राम कुमुर्दु तहसील पाली ने बताया कि सूमह में 12 सदस्य है । समूह की महिलाओं ने दीपावली त्योहार के अवसर पर अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु गोबर एवं मिटटी से दिए तैयार कर बाजार में बेचने का निर्णय लिया। समूह की महिलाओं ने जिला मुख्यालय आकर इन दीपों का विक्रय शुरू किया है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारियों ने इन दीपमालाओं की खरीदी की । जिला प्रशासन की पहल से महिलाएं अत्यंत प्रसन्न थी । प्रदेश के मुख्य्ामंत्री डा मोहन यादव व्दारा ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले गरीब एवं परंपरागत व्यवसाय करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।