एसईसीएल, इंटक विवाद, सम्पत शुक्ला के राजनैतिक सम्पति पर प्रीतम का कब्जा
*गोपालनारायण के लिये चक्रव्यु रचने में लगे है सम्पत*
अनूपपुर
विघटन संगठन को कमजोर करता है और राजनीति में भी कुछ ऐसे परिजीवी कार्यकर्त्ता होते है जो संगठन में विवादित परिस्थितियॉं उत्पदन करा कर शीर्ष पद पर काबिज होने की कला में अपने आप को महारथी समझते है । कभी सफल होते है तो कभी मुहॅं की खानी पड़ जाती है । एस.ईसीएल इंटक भी कुछ ऐसे दौर से गुर रहा है । एसईकेएमसी इंटक के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपालनाराण सिंह जब कार्यकर्त्ताओं मांग पर कानून समत कार्यवाही मजदूर कामगार के हीत ध्यान में रखते हुये युनियन के बेहतरी के लिये आवश्यक युनियन विधान के मुताबिक निर्णायक पहल से कार्यकर्त्ता युनियन के अध्यक्ष /महामंत्री के पद पर काबिज होते है लेकिन जब उसी विधान के पालन में नेता पद मुक्त हो रहे है । तो वही नेता अपने व्यक्तिगत हीतों के पुर्ति के लिये एसईकेएमसी संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता में फुट डालों और राज करो के कहावत को चरितार्थ करने में जुटे जाते है ।
*प्रीतम पाठक बने केन्द्रीय महामंत्री*
युनियन में सम्पत कुमार शुक्ला एसईकेएमसी इंटक के केन्द्रीय महामंत्री एवं कल्याण समिति सदस्य एसईसीएल बिलासपुर स्तर पर रहे साथ ही जोहिला क्षेत्र में क्षेत्रीय कमेटी में भी क्षेत्रीय महामंत्री व क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य इंटक के तरफ बने रहे । इनके काम करने के तरीके ही इनका सबसे बडा विरोधी बना और ये समझ भी नही पाये। अपने स्वभाविक अकड़ शैली बदस्तूर जारी रखा । इंटक के क्षेत्रीय स्तर पर केे पदाधिकारियों में शुक्ला जी के पकड़ ढ़ीला पड़ता गया । एसईकेएमसी युनियन का 10 जुन 2023 को कोरबा छग में साधारण सभा /जनरल कांउसिल की बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष/ महामंत्री का चुनाव हुये तो कार्यकत्तओं ने केन्द्रीय अध्यक्ष गोपालनाराण सिंह को चुना वही केन्द्रीय महामंत्री सम्पत कुमार शुक्ला के जगह जोहिला क्षेत्र से प्रीतम पाठक को चुन लिया गया । सम्पत शुक्ला जी अवाक रह गयें । लेकिन सम्पत शुक्ला कि गहरी चाल का आभास उस समय कतिपय कार्यकत्ताओं को लग गया था । जब केन्द्रीय महामंत्री रहते हुये हसदेव क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये युनियन विधान के मुताबिक कड़िका 15(ब) का उल्लधन करते हुये अपने नजदीकी एसईसीएल से सेवानिवृति रमेश कुमार तिवारी को 16 जनवरी 2023 को हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बनवाने में सफल हुयेे । 2024 में केन्द्रीय अध्यक्ष गोपालनाराण सिंह को जानकारी मिली हसदेव एरिया की कमेटी विधान के अनुरूप् नही हुआ है तो तत्काल पत्र क्रमांक एसईकेएमसी/प्री(सी) 24/59 दिनॉंेक 22 मई 2024 को भंग कर एक संचालन समिति बना दिये ।
इधर जमुना कोतमा के तत्कालीन अध्यक्ष एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा एसईसीएल के नौकरी से रिटायर होते ही गोपालनारायण सिंह पर दबाव बनाने लगे कि जमुना कोतमा क्षेत्र में मेरे स्थान पर किसी कम्पनी में नौकरी करने वाले को अध्यक्ष बनाया जाय ताकि युनियन विधान का पालन हो । और यही बात कई क्षेत्रीय अध्यक्षों को मंजूर नही है ।
*जेसीसी के पद से हुये मुक्त सम्पत शुक्ला*
युनियन विधान के परिपालन में जोहिल क्षेत्र में भी से क्षेत्रीय कमेटी में व्यापक फेरबदल हुये जिसमें महामंत्री एवं क्षेत्रीय जेसीसी के पद से भी सम्पत कुमार शुक्ला को हाथ धेना पडा़ । क्षेत्रीय जेसीसी भी प्रीतम पाठक (केन्द्रीय महामंत्री) और क्षेत्रीय महामंत्री रामकुवॅंर प्रजापति को बनाये गया । इस युनियन के बदलाव ने सम्पत शुक्ला को बेचैन कर डाला । इसी तारतम्य में संग्ठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये एसईसीएल के कुसमुण्डा क्षेत्र में भी क्षेत्रीय स्तर चुनाव होना सुनिश्चित था तो वहा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेशचन्द मिश्रा व महामंत्री अब्दुल कलाम अंसारी अपनी राजनैतिक सम्पत बरकरार रखने के लिये कुटनिति के झॉंसे में पड कर युनियन के विधान से बाहर जा कर काम करने लगे । तो केन्द्रीय अध्यक्ष स्थानीय कार्यकत्ताओं के शिकायत के आधार पर दोनों को ही क्रमांक एसईकेएमसी/प्री(सी)ओआरजी/ 24/120 एवं 121 दिनॉंेक 11/ 10/ 2024 के माध्यम से युनियन से निष्कासन कर दिये ।
गोपालनारायण सिंह युनियन से निष्कासन*
एसईसीएल इंटक में तब और बवाल मचा गया ,जब सम्पत शुक्ला स्वयं भू अध्यक्ष बन कर गोपालनारायण सिंह केे निष्कासन का पत्र शोसल मीडिया में खुद ही जारी कर दिये । श्रीषुक्ला गोपालनारायण सिंह को जारी पत्र में उल्लेख किये हैकि कुसमुण्डा क्षेत्र के संघ कार्यालय में एम/124 ,विकास नगर ,कुसमुण्डा में विकेश पाल सिंह सचिव युवा इंटक, छग के अध्यक्षता में सभी क्षेत्रों से पधारे कार्यकत्तओं की बैठक कर केन्द्रीय अध्यक्ष पद एवं प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिये । उधर पत्र को पढते ही एसईसीएल के हर क्षेत्र के पदाधिकारी सम्पत कुमार शुक्ला को इंटक के केन्द्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाने की मांग केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह से करने लगे जिसमें रमेश कुशवाहा एवं जमुना कोतमा के अध्यक्ष संजय कुमार पटेल महामंत्री करन लाल चक्रवर्ती , भटगावं क्षेत्र के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, नवीन सिंह कोरबा, डी के मिश्रा गेवरा क्षेत्र, रायगढ क्षेत्र के अध्यक्ष डी.एल. ग्वालवंशी, सत्येन्द्रपाल सिंह बैकुण्ठपुर आदि ।
*वेलफेयर बोर्ड सदस्य होंगे प्रीतम पाठक*
एसईसीएल के उप महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन/औ.सं./एनईई) बिलासपुर ने अपने पत्र क्रमांक एसईसीएल/बीएसपी/प्रशा/2024/703 दिनॉंक 21 /10 /2024 से महाप्रबन्धक कल्याण को लिख कर बताये कि गोपालनारायण सिंह अध्यक्ष एसईकेएमसी इंटक द्धारा पत्र क्रमांक 127 दिनॉंक 12 अक्टूबा 2024 के माध्यम से सम्पत शुक्ला के स्थान पर प्रीतम नाथ पाठक महासचिव केन्द्रीय प्रतिनिधित्व करेगें ।