बैंक के सामने हुई लूट का पुलिस ने नहीं कर पाई पर्दाफाश, नही पकड़ाए लूट के आरोपी

बैंक के सामने हुई लूट का पुलिस ने नहीं कर पाई पर्दाफाश, नही पकड़ाए लूट के आरोपी 


 उमरिया 

जिले में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं पाली स्थित स्टेट बैंक के सामने से 1 लाख 40 हजार की लूट के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। लगभग 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पुलिस उस पर नाकाम साबित होती हुई दिखाई दे रही है।

पूरा मामला उमरिया जिले की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 43 स्टेट बैंक के सामने का है। जहां सुरेंद्र कुमार मिश्रा सेंट्रल बैंक से पैसे निकाल कर स्टेट बैंक पाली में एनएफटी के फार्म लेने के लिए गए हुए थे। जैसे ही फॉर्म लेकर गेट से बाहर निकले वैसे ही बाइक में दो युवक आए और उनके रुपए से भरा बैग छीनकर ले गए बताया जाता है कि उस बैग में 1 लाख 40 हजार रुपए रखे हुए थे जो  अज्ञात युवक छीन कर भाग गए थे।  जिसकी रिपोर्ट 3 महीने पहले थाने में दर्ज हो चुकी है लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका एक सुराग तक लगा नहीं पाई है।

जबकि शहर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे तैनात हैं और पुलिस के पास मुखबिर तंत्र के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिनके माध्यम से वह पता लगा सकती है लेकिन फिर भी पुलिस कोई भी कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है। वही इस संबंध में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि अभी आरोपियों की तलाश नहीं की जा सकी है प्रयास जारी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget