युवती ने कथित बाबा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस बोली- युवती बार बार बदल रही बयान

युवती ने कथित बाबा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस बोली- युवती बार बार बदल रही बयान

*जबलपुर ग्वारीघाट आश्रम में खाना बनाने के लिए रखा था महिला को*



शहडोल 

मुख्यालय से लगे एक गांव में रहने वाली आदिवासी युवती ने जबलपुर ग्वारीघाट के एक कथित बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती का कहना है कि बाबा उसे आश्रम में खाना बनाने का काम देने के बहाने शहडोल से अमरकंटक होते हुए जबलपुर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। युवती किसी तरह वहां से भागकर शहडोल वापस आई। युवती का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता रात तक महिला थाने में बैठी रही। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो वह वापस अपने गांव चली गई। पीड़िता का कहना है कि कथित बाबा ने उसे धमकी देते हुए कहा- 'मैं जल्द ही राज्यमंत्री बनने वाला हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती'।

महिला सेल के डीएसपी विकास पाण्डेय ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और युवती के बयान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। डीएसपी के अनुसार, युवती बार-बार अपने बयान बदल रही है, कभी शहडोल में, कभी मेडिकल कॉलेज में तो कभी अमरकंटक में कथित बाबा से मिलने की बात कह रही है। विरोधाभासी बयानों के चलते मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में युवती ने बताया कि 'काम की तलाश में मैं शहडोल में भटक रही थी, तभी मेरी मुलाकात ग्वारीघाट के एक कथित बाबा से हुई। बाबा ने बताया कि जबलपुर में उसका बड़ा आश्रम है, जहां मुझे खाना बनाने और सेवा कार्य का काम मिल सकता है, जिसके बदले तनख्वाह भी मिलेगी। इसके बाद मैं बाबा के साथ जाने को राजी हो गई'।

युवती ने बताया कि उसने अपने घरवालों को बाबा और आश्रम के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वे भी सहमत हो गए। बाबा उसे शहडोल से अमरकंटक ले गया और वहां एक होटल में रुकाया। रात भर रुकने के बाद अगले दिन वे जबलपुर के लिए रवाना हो गए। अमरकंटक में बाबा ने उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं की।

पीड़िता के अनुसार, जबलपुर ग्वारीघाट पहुंचने के बाद वह आश्रम के सेवा कार्य में जुट गई। उसने वहां खाना बनाया और सफाई की। पहली रात सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दूसरी रात बाबा ने उसे अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा। वह चिल्लाई, लेकिन वहां कोई नहीं था। बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के दौरान बाबा ने उसे धमकाया। उसने कहा, 'मैं जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने वाला हूं। मेरा सीधा संपर्क राजनेताओं से है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अगर, किसी से कुछ बोली, तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget