नापतौल विभाग ने श्री कृष्णा ज्वेलर्स में मारा छापा, कांटा नही पाया गया सत्यापित
शहड़ोल
शहडोल जिले के प्रतिष्ठित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में नापतौल विभाग ने दी दबिश, श्री कृष्णा ज्वेलर्स शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण बनाया गया। सवाल यह उठता है कितने बड़े ज्वेलर्स की दुकान में अगर नापतोल के कांटे में गड़बड़ी है तो इसका मतलब अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है और अगर यह इतना बड़ा मामला है तो पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लेगी। क्या उन लोगों के साथ जिनके साथ यह धोखाधड़ी और ठगी हुई होगी, उन्हें न्याय मिलेगा और इसके साथ ही अन्य सर्राफा व्यवसायियो के यहां भी क्या इसी तरह नापतोल की धोखाधड़ी की जाती होगी इसके लिए भी कोई जांच कमेटी बनाई गई है या बनाई जाएगी यह एक बड़ा प्रश्न है। बड़े बड़े नाम वाले परदे के पीछे से बड़ा खेल खेलकर लाखो का व्यवसाय इसी तरह करके करते हैं। इस खेल का पूरी तरह पर्दाफाश होना चाहिए।