ऑटो मालिक ने सब्जी विक्रेता पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी
अनूपपुर
जिले के सकोला गांव के 21 वर्षीय अनुराग कुशवाहा पुत्र आनंदराम कुशवाहा पर जानलेवा हमला हुआ। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उनकी सब्जी की दुकान बदरा बस स्टैंड पर स्थित है। अनुराग ने बताया कि विजय साहू और राजू साहू ने अपनी ऑटो उनकी दुकान के सामने खड़ी कर दी। जब अनुराग ने विनम्रता से उन्हें ऑटो हटाने को कहा, तो दोनों ने बहस शुरू कर दी। दूसरे दिन विजय साहू हाथ में लोहे की रॉड लेकर दुकान पर आया और गाली-गलौज करते हुए अनुराग पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने धमकी दी कि तू बहुत बड़ा दुकानदार बन गया है, अब मेरा ऑटो यहां नहीं खड़ा करने देगा तो अगली बार कुछ कहा तो जान से मार दूंगा। अनुराग के सिर, बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर शुभम साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन विजय साहू हमले के बाद भी धमकी देता रहा।
अनुराग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 296.115(2) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।