चीनी मित्र मंडली की अगुवाई में ग्रैंड गरबा नाइट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

चीनी मित्र मंडली की अगुवाई में ग्रैंड गरबा नाइट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

*डांडिया व गरबा की शानदार प्रस्तुतियों में थिरके प्रतिभागी, महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब*


अनूपपुर

शारदेय नवरात्र के अवसर पर चीनी मित्र मंडली आयोजन समिति एवं मास्टर ट्रेनर जूली जैन के निर्देशन एवं अनीश सिंह कोरियोग्राफर राहुल शुक्ला के मार्गदर्शन में अमलाई दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्रांट गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबे में की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा गुजराती गीतों की धुनों हाँथों में-हॉथों में इंडिया स्टिक लिये ताल से ताल मिलाते हुये मनमोहक एवं ग्रैंड गरबे नाइट की प्रस्तुती दी गई, जिससे पूरा दुर्गा मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। गरबा महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन समिति चीनी मित्र मंडली द्वारा गरबा स्थल पर आकर्षक लाइटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था केपर्याप्त इंतजाम कराये गये। गरबे कार्यक्रम में लगभग 500 महिलओं एवं बच्चियों ने हिस्सा लिया। गरबे कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करनें पर महिलाओं एवं बच्चों को आयोजन समिति पवन चीनी मित्र मंडली के द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरूष्कृत से सम्मानित किया गया।

देवी गीतों पर दी गई डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुतियों में थिरके प्रतिभागी गरबा महोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस महोत्सव में अमलाई की टीम व बुढार कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ सोडा फैक्ट्री समूह वर्ग पहुंचा। इस विराट गरबा महोत्सव आयोजन का शुभारंभ में मातारानी का पूजन व दीप प्रजुलन कर किया। इसके बाद मधुर देवी गीतों की प्रस्तुति दी गई। गरबा जिसमें आकर्षक जातीय परिधान कलात्मक सहारा, कोमल और तरल चालें और ऊर्जा के गरबा नृत्य प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे। 

महोत्सव में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, रामनारायण उरमलिया, रश्मि खरे, मोना पुरी, साक्षी पुरी, लक्ष्मी ओटवानी, सरिता सिंह ने जजेस के रूप में अपना सहयोग प्रदान किया । गरबा महोत्सव में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। जहां आस्था से सराबोर माहौल में जोउत्साह और उमंग देखने को मिली वह अपने आप में अनोखी थी। गरबे की थाप शुरू होते ही जो प्रतिभागियों के पैर थिरके तो फिर देर रात तक रुकने का नाम ही नहीं लिया। माता की आराधना में एक और जहां शक्ति की स्तुति हो रही थी वहीं दूसरी ओर युवा उमंग अपने पूरे जोश में दिखी। जहां लोग नए दौर में संस्कृति और संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं वही यहा आए युवा पूरी तरह से संस्कृति और संस्कार के साथ गरवा में शामिल हुए। महोत्सव के दौरान माता काली एवं महिषासुर युद्ध का मंचन किया गया। इसके अलावा कई प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने किया। ग्रांड गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी तथा अतिथि गण में नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता, नगर पालिका धनपुरी उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, पार्षद श्रीमती सुंदरबाई विश्वकर्मा, पार्षद अर्चना यादव, पार्षद श्रीमती प्रीति साहू, पार्षद श्रद्धा तिवारी, पार्षद रंजन सोनी, पार्षद सौरभ कोरी, सुजीत सिंह चंदेल, दौलत मनमानी, बलमीत सिंह खनूजा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप पुरी, सचिन पुरी, सुनील ओटवानी, अमरजीत सिंह, अनिल तिवारी, अजय दाहिया, अजय यादव, संजय ओटवानी, बबलू द्विवेदी, दीपक सिंह, रवि विश्वकर्मा, शालू विश्वकर्मा, मोंटी पनिका, मयंक सिंह, मयूर सिंह, निखिल सिंह, मोहित, अनिल केवट सहित चीनी एंड मित्र मंडली का पूरे कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल हो सका जिसको लेकर पवन कुमार चीनी ने गरबा महोत्सव आयोजन में आए अतिथियों व अपने पूरे मित्र मंडलियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget