समाचार 01 फ़ोटो 01

3 लाख का 15 टन अवैध कोयला चोरी कर भंडारण करने पर पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के संतोषी दफाई में राजेन्द कुमार प्रजापति अपने ईटा भट्टा के पास अवैध कोयला चोरी व परिवहन कर भण्डारण कर जमीन के नीचे दबा कर रखा है, मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस जब वहाँ पहुँची तो देखा कि दो अलग अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भण्डारण किया गया था । उक्त भण्डारण राजेन्द कुमार प्रजापति पिता विजय कुमार प्रजापति उम्र 40 साल निवासी बाजार दफाई वार्ड क्रमांक 11 भालुमाड़ा के द्वारा करना पाया गया। राजेन्द्र कुमार प्रजापति को धारा 94 बीएनएसएस का मौके पर नोटिस दिया गया जिन्होने अपने पास कोयला परिवहन व खरीदने व भण्डारण करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा धारा 63 साक्ष्य अधिनियम को मेमो. लिया गया। जिन्होंने मेमो. में कोयला को चोरी व परिवहन कर भण्डारण करना बताया। चोरी के कोयला को मौके से कुल चार ट्रेक्टर ट्राली जप्ती कर विडियो बनाकर  तौल  कराया गया जो कुल कोयला का वजन 15 टन कोयला अनुमनित कीमती 3 लाख रुपये का जप्त किया आरोपी राजेन्द्र कुमार प्रजापित का कृत्य धारा 303 (2) 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को धारा 35 (1) बीएनएसएस का न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया जप्त शुदा कोयला को थाना प्रागंण में सुरक्षा रखा गया। अपराध क्रमांक 372 /24 कायम कर विवेचना में लिया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02 

लगातार चोरियो पर लगाम नहीं, पत्रकार के घर चोरी, लाखो का गहना व नगद ले उड़े चोर

अनूपपुर

जिले के कोतमा के वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैम्प में अज्ञात चोरो व्दारा पत्रकार के घर में घुस कर लाखो की चोरी को अंजाम दिया गया। पत्रकार प्रदीप मिश्रा के घर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वो अपने भाई संदीप मिश्रा के साथ सो गया था बगल कमरा में छोटा भाई आनादी मिश्रा एवं दूसरे कमरा में पिता कृष्ण कुमार मिश्रा एवं मां सुशीला देवी सोये थे, करीब सुबह 5.00 बजे जब उनकी मां सुशीला देवी जगी जो आवाज देकर उठाई और मुझे बताई की घर का पीछे का दरवाजा दरवाजा खुला है कपड़े बिखरे पड़े है, तब सभी कमरो को देखा तो आनादी मिश्रा के कमरा के पास वाला कमरा में रखी पेटी जिसमें ताला लगा था एवं सूटकेश जिसका लाक बंद था कमरा में नही था, तब आस पास घर की बाड़ी में देखा तो सूटकेश व पेटी खुले पड़े थे सूटकेश में रखे सामान कपड़ा वही पड़े थे पेटी में रखा सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपये चुरा ले गए। जिसमे नगदी 129500 रूपये एवं पेटी में रखा सोने का जेवरात झुमका 01 जोड़ी, मंगलसूत्र 01 नग, हार 01 नग, अंगूठी 01 नग, लाकेट 02 नग, टीका 01 नग, चैन 01 नग एवं चांदी का जेवरात पायल 01 जोड़ी, हांथ की मेंहदी 01 जोड़ी, चूड़ा 01 नग द बजे के बीच अज्ञात चोरो व्दारा घर का दो दरवाजे का सिटकनी कुन्डा तोड़कर घर के अंदर कमरो में घुस कर चोरी कर ले गये है।

समाचार 03 फ़ोटो 03 

11 जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा, अवैध शराब परिवहन करते 2 गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के बसंतपुर दफाई अमलाई गीता ग्राम जंगल में कुछ जुआड़ियान जुआ फड़ लगाकर तास पत्ते में रुपये पैसे का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। दबिश देकर जुआडियो को घेरकर पकड़ा गया। जिनके नाम इस प्रकार नाम आकाश कुमार बंसकार पिता संतोष बंसकार उम्र 24 वर्ष, सोनू पनिका पिता दशरथ पनिका उम्र 28 वर्ष, संतोष यादव पिता स्व० रामकिशन यादव उम्र 30 वर्ष, पंकज भारती पिता अच्छे लाल भारती उम्र 25 वर्ष सभी नि० बसंतपुर दफाई अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर के निवासी है। चारों जुआड़ियों के पास से तथा जुआ फड़ से 52 ताश के पत्ते व कुल 5690/- रूपये नगदी पृथक पृथक व तास के 52 पत्ते जप्त किया।

दूसरे मामले में चकेठी में जुआडियान सज्जन चौधरी पिता रामखेलावन चौधरी उम्र 28 वर्ष, धनेश सोनी पिता स्व० गोकुल प्रसाद सोनी 36 वर्ष, संजय वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 30 वर्ष, संतलाल चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 29 वर्ष, नीलेश कुमार व्दिवेदी पिता स्व० मुरलीधर व्दिवेदी उम्र 50 वर्ष सभी नि० ग्राम चकेठी थाना चचाई जिला अनूपपुर के पास से होना बताये उक्त सभी जुआड़ियों के पास से तथा जुआ फड़ से 52 ताश के पत्ते व कुल 1140/- रूपये जप्त कर जुआं एक्ट नगदी पृथक पृथक व तास के 52 पत्तों में रूपये पैसों की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर जप्त कर दोनों मामले में अपराध दर्ज किया।

मौहार टोला चचाई केल्हौरी रोड में आरोपी रोहित बैगा पिता लक्ष्मण बैगा उम्र 19 वर्ष, नीरज महरा पिता जगदीश महरा उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी केल्हौरी थाना चचाई के कब्जे से स्कूटी में लोड प्लास्टिक की बोरी में चेक करने पर 06 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 420 रूपये, मशाला 08 पाव कीमती 800/- एवं एम डी अंग्रेजी शराब के 05 पाव कीमती 1225 रूपये, आई बी अंग्रेजी शराब के 06 पाव कीमती 1260 रूपये, ४पी एम अंग्रेजी शराब के 04 पाव कीमती 580 रूपये तथा बियर पावर 1000 कंपनी की 10 बाटल कीमती 1500 रूपये कुल लीटर 12.20 एम एल कुल कीमती 5785/- रूपये।

समाचार 04 फ़ोटो 04  

किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई के साधन नही है, जल संचयन, संरक्षण व संवर्धन हेतु बैठक संपन्न 

*जल प्रदाय के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं वो हाथी का दांत साबित हुई*

अनपपुर 

जिले की जल समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सिंधी धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चली । इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने बताया कि यह बैठक प्रसिद्ध किसान व समाज सेवी अनंत जौहरी के द्वारा आहूत थी । अनूपपुर जिला जल समस्या से ग्रसित है, यह एक विचारणीय मुद्दा है कि मध्यप्रदेश में सबसे कम सिंचाई के संसाधन डिण्डौरी जिले में है और उसके बाद अनूपपुर जिले का नंबर आता है यानि प्रदेश में दूसरे नंबर पर, जबकि अनूपपुर जिले में दो थर्मल प्लांट, कई कोलियरी, एक कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री और पास में ही सीमा पर ओरियंट पेपर मिल है । अनूपपुर में सब्जी की बहुत बड़ी मंडी है तथा कई नदियाँ भी,जिसमें प्रमुख रूप से बड़ी नदी सोन भी है। लेकिन किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए न तो पर्याप्त संसाधन हैं और न ही पर्याप्त जल । सोन नदी के अधिकतम जल का दोहन थर्मल प्लांट, सोडा फैक्ट्री और पेपर मिल कर लेते हैं । जल प्रदाय के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं वो हाथी का दांत साबित हुई हैं । किसानों को जल की आपूर्ति नहीं हो पाती यही वजह है कि इस क्षेत्र में रवि की फसल मात्र 10-15 प्रतिशत ही हो पाती है । नल-जल योजना के तहत अधूरे कार्य करके छोड़ दिए गए हैं और सड़कों को खोद दिया गया है । कई ऐसे गावों में जहां इस योजना की कोई जरूरत नहीं है वहां भी ज़बरदस्ती ये योजना लागू की गई हैं और रास्ते खोद दिए गए हैं । मोजर वेयर प्लांट से निकलने वाली राखड से कई क्षेत्रों को पाटा जा रहा है यहाँ तक कि कई जीवित तालाबों तक को पाट दिया गया है । पीने के जल की आपूर्ति नदियों के जल को सीधे लिफ्ट कर वाटर टैंक में डाल कर नलों के द्वारा की जाती है तथा टंकी में क्लोरीन डालकर सीधे नलों में डाल दिया जाता है । जल के शुद्धिकरण का कोई सही तरीक़ा नहीं अपनाया जाता । अनूपपुर मुख्यालय में एक वॉटर टैंक में एक बंदर गिर कर मर गया था और कई पक्षी भी और उसी जल की पेयजल के रूप में आपूर्ति की जा रही थी । जल में गंध की शिकायत मिलने पर जाँच करने पर पाया गया कि बंदर और पक्षी टैंक में मरे पड़े हैं । अनूपपुर की ज़्यादातर जनता अपने अपने घरों में बोर कराकर उसका उपयोग कर रही है जिससे भूगर्भीय जल स्तर नीचा होता जा रहा है । तालाबों और कुओं की हालत ख़स्ता है । रेत के अवैध व अंधाधुंध उत्खनन से तथा नदियों में गंदगी बहाने की वजह से न केवल नदियाँ प्रदूषित हो गई हैं बल्कि उनका अस्तित्व भी ख़तरे में पड़ गया है ।वॉटर- हार्वेस्टिंग की कोई भी योजना न तो इस जिले में लागू है और न ही आम जनता की इस बारे में कोई संवेदनशीलता। यदि समय रहते सचेत नहीं हुए तो भावी समय में जल के अभूतपूर्व संकट का सामना करना पड़ेगा । सरकारी नीति के अनुसार धीरे-धीरे जल पर कॉरपोरेट का क़ब्ज़ा होता जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि भविष्य में जल वितरण का कार्य कॉरपोरेट ही करेंगे , तब आम जनता में त्राहि त्राहि मचेगी ।इन सारी समस्याओं से निपटने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक का उद्देश्य जनजागरण के साथ ही सरकार तक उचित माध्यमों से अपनी समस्याओं को पहुंचाना और उसके निराकरण के लिए सरकार पर दबाव बनाना भी है ।इस बैठक में यह तय किया गया है कि सारे समस्याओं को सूचीबद्ध कर के इसे जिला प्रशासन और इससे संबंधित विभागों को भेजा जाएगा साथ ही इससे राज्य सरकार को भी अवगत कराया जाएगा ।ताकि इस पर गंभीरता पूर्वक अमल हो सके । यदि इस सबके बावजूद भी स्थानीय जिला प्रशासन व सरकार के पास सुनवाई नहीं होती तो यह कार्यक्रम एक विशाल जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो जाएगा ।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोगो की हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी

*गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहिरी गांव की घटना*

शहडोल 

जिले में गोहपारू के चुहरी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, अब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। गोहपारू थाना क्षेत्र के चूहरी गांव के पास यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर रात हुआ है।

बताया गया कि दोनों मृतक पल्सर मोटर साइकिल एमपी-18 जेडबी-2128 पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, घटना किस वाहन से हुई और मृतक कहां के रहने वाले हैं, अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि यह मार्ग रसमोहनी-जैतपुर को जोड़ता है। यह एक भीतरी मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही कम रहती है। इसकी वजह से घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शनिवार रात करीबन नौ बजे सड़क पर शव देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। दोनों मृतकों के शव अभी बीच सड़क पर हैं। पुलिस ने शव वाहन को मौके पर बुलवाया है। वाहन आते ही दोनों शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों का चेहरा भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आसपास के लोगों से संपर्क बनाकर मृतकों की पहचान कराने में जुटी हुई है। मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं और मृतकों की पहचान करने में लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास जो बाइक मिली है, उसके नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान हो सकेगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

तेंदुआ के बाद अब बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, मवेशियों के दौड़ाने पर भाग खड़ा हुआ

*नाला में जानवरो को पानी पिलाने गया था चरवाहा*

शहडोल 

जिले में आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। तेंदूआ के हमले के बाद अब बाघ ने हमला कर एक अधेड़ को घायल कर दिया है। बीते कुछ दिनों में लगातार तेंदुआ के हमले से नौ लोग घायल हो चुके हैं, अब शनिवार की दोपहर अधेड़ पर बाघ ने हमला बोल दिया, जिससे वह पूरी तरीके से घायल हुआ है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल शहडोल लाया गया।

घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अझुर्ली के जंगल में बाघ ने एक चरवाहे पर हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अुनसार, रामकुमार यादव पिता ददना यादव 56 वर्ष निवासी अर्झुली दोपहर दो बजे मवेशियों को लेकर जंगल गया था, तभी नसेनिहा नाला के पास झाड़ियों के बीच घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मवेशियों ने भी दौड़ लगा दी, बाघ को लगा की मवेशी हमला करेंगे और वह चरवाहे को छोड़कर भाग गया। आसपास मवेशी चरा रहे अन्य चरवाहों ने घायल के परिजनों को जानकारी दी। परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है।

रामकुमार यादव ने बताया कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि जंगल में बाघ छुपा होगा। हर रोज की तरह वह की सुबह भी मवेशियों को लेकर नसेनिहा नाला पानी पिलाने गया था। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से निकलकर बाघ ने हमला कर उसे घायल किया है। रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार बना रहता है। लोगों को समझाइए दी जाती है कि जंगल की ओर न जाएं। घायल की देखरेख के लिए वन विभाग की टीम लगी है।

कुछ दिनो में लगातार जंगली जानवरों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं और वन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। जैतपुर गोहपारू एवं शहडोल वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों में तेंदुआ के हमले से अब तक नौ लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन विभाग इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है, वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि तेंदुआ की निगरानी के लिए 60 अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण पर की जा रही सख्त कार्यवाही 

शहडोल

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन में शहडोल जिले में पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण करने वालों के विरुद्ध पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज  जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तहसीलदार जयसिंहनगर एवं थाना प्रभारी जयसिंहनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से पटाखे भंडारण के आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर करीब 30 हजार रुपए कीमत के अवैध पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री जप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को सूचना प्राप्त हुई थी, कि कस्बा जयसिंहनगर में मोहम्मद सलीम खान निवासी जयसिंहनगर अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे बेचने हेतु रखा है, सूचना के आधार पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने अपने मकान में दीपावली में उपयोग आने वाले अवैध पटाखा बेचने हेतु रखा है। जब उसे पटाखे के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति मांगी गई तो आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई लायसेंस नहीं है। मौके पर तलाशी लेने पर संयुक्त टीम को विभिन्न प्रकार के पटाखे जिसकी कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा सिंह उईके, थाना प्रभारी जयसिंहनगर, सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक नरेंद्र एवं लाला प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह ने गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों से कहा है कि पटाखों के अवैध भंडारणकर्ता और निर्माताओं  की सूचना देने और पकड़वाने में मदद करने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08  

युवती ने कथित बाबा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस बोली- युवती बार बार बदल रही बयान

*जबलपुर ग्वारीघाट आश्रम में खाना बनाने के लिए रखा था महिला को*

शहडोल 

मुख्यालय से लगे एक गांव में रहने वाली आदिवासी युवती ने जबलपुर ग्वारीघाट के एक कथित बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती का कहना है कि बाबा उसे आश्रम में खाना बनाने का काम देने के बहाने शहडोल से अमरकंटक होते हुए जबलपुर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। युवती किसी तरह वहां से भागकर शहडोल वापस आई। युवती का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता रात तक महिला थाने में बैठी रही। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो वह वापस अपने गांव चली गई। पीड़िता का कहना है कि कथित बाबा ने उसे धमकी देते हुए कहा- 'मैं जल्द ही राज्यमंत्री बनने वाला हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती'।

महिला सेल के डीएसपी विकास पाण्डेय ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और युवती के बयान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। डीएसपी के अनुसार, युवती बार-बार अपने बयान बदल रही है, कभी शहडोल में, कभी मेडिकल कॉलेज में तो कभी अमरकंटक में कथित बाबा से मिलने की बात कह रही है। विरोधाभासी बयानों के चलते मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में युवती ने बताया कि 'काम की तलाश में मैं शहडोल में भटक रही थी, तभी मेरी मुलाकात ग्वारीघाट के एक कथित बाबा से हुई। बाबा ने बताया कि जबलपुर में उसका बड़ा आश्रम है, जहां मुझे खाना बनाने और सेवा कार्य का काम मिल सकता है, जिसके बदले तनख्वाह भी मिलेगी। इसके बाद मैं बाबा के साथ जाने को राजी हो गई'।

युवती ने बताया कि उसने अपने घरवालों को बाबा और आश्रम के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वे भी सहमत हो गए। बाबा उसे शहडोल से अमरकंटक ले गया और वहां एक होटल में रुकाया। रात भर रुकने के बाद अगले दिन वे जबलपुर के लिए रवाना हो गए। अमरकंटक में बाबा ने उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं की।

पीड़िता के अनुसार, जबलपुर ग्वारीघाट पहुंचने के बाद वह आश्रम के सेवा कार्य में जुट गई। उसने वहां खाना बनाया और सफाई की। पहली रात सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दूसरी रात बाबा ने उसे अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा। वह चिल्लाई, लेकिन वहां कोई नहीं था। बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के दौरान बाबा ने उसे धमकाया। उसने कहा, 'मैं जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने वाला हूं। मेरा सीधा संपर्क राजनेताओं से है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अगर, किसी से कुछ बोली, तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।

समाचार 09 फोटो 09

रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन जप्त

शहडोल 

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभात पट्टा, खनि निरीक्षक द्वारा बाणगंगा मेन रोड़ सोहागपुर से 02 ट्रैक्टर ट्राली क्रमशः वाहन ट्रैक्टर क्र. MP65ZB2521, MP18AB7686 एवं समय लाल गुप्ता खनि सर्वेक्षक द्वारा ग्राम नवलपुर के पास से 01 ट्रैक्टर ट्राली जिसका चेचिस क्र. 928014139372 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना सोहागपुर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया, जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget