समाचार 01 फ़ोटो 01

शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर

वर्तमान में नवरात्रि त्यौहार होने से रामनगर थाना क्षेत्र में नवदुर्गा प्रतिमा देखने हेतु काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी भीड बनी रहती है। काली मंदिर तिराहा राजनगर में सुरक्षा व्यवस्था डियूटी के दौरान दो मोटर सायकल चालको के द्वारा मोटरसाइकिल को लहराते हुये चलाते पाए गए थे। किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना पर मोटर साइकिल चालकों को रोककर चेक किया शराब पिए हुए पाए गए, ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब की मात्रा चेक करने पर काफी मात्रा में शराब का सेवन किए हुए पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों राकेश कुमार बर्मन पिता वीरसाय बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी देवडांड थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) एवं। प्रदीप चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, निवासी रगटा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) की मोटर सायकल हीरो होण्डा वाहन क्र० CG 10 EP 9498 तथा टीव्हीएस स्टार वाहन क्र० CG 31 B 1965 को जप्त कर दोनों शराबियों के विरूद्ध धारा  185,129/194 (D), 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

किसानों पर कुदरत की मार, तेज बारिश व आंधी से खड़ी धान की फसल गिरी

अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत करनपठार एक तरफ जहां सरकारों द्वारा किसान वर्ग पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ किसान वर्ग पर कुदरत की मार भी पड़ती है। जैसे कि पिछली रात पके हुए धान पर तेज आंधी और बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच गई हैं क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में धान की कटाई का काम जोर-शोर से शुरू हो जाना था लेकिन इस बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। रात को तेज बारिश के साथ चली आंधी से खेत में खड़ी धान की फसल औंधे मुंह गिर गई। अगले 15 से 20 दिनों में धान की कटाई शुरू होनी थी। लेकिन, फसल के गिर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल खेतों में लेट जाने से पैदावार पर असर पड़ता है। जो फसल जमीन से लग जाती है, उसमें दाने नहीं बनते। किसानों के अनुसार बारिश और आंधी से पैदावार में करीब 30% तक गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में अगर एक बारिश और हो जाती है, तो नुकसान और बड़ा होगा। वहीं दूसरी ओर बासमती की खड़ी फसल पूरी जमीन पर नीचे बिछ जाने के कारण पैदावार में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। इस मौके पर किसानों ने कहा कि इस प्राकृतिक मार के कारण किसानों को अधिक आर्थिक बोझ उठाने लिए मजबूर होना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में जब धान की कटाई का काम शुरू होगा तो जमीन पर गिरे धान की कटाई के लिए किसान को कंबाइन का रेट दोगुना देना होगा जिससे किसानों कर ऊपर अधिक बोझ बढ़ेगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03 

सांप काटने व मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की टक्कर से दो की हुई मौत

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत की सूचना पर अस्पताल पुलिस जांच कर रही है जिस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत आमली दमक गांव के 42 वर्षीय पौलुष एक्का पिता मुगुल एक्का जो विगत दिनों अपने घर में जमीन पर सोया था, अचानक अत्यंत जहरीले डंडा करायल प्रजाति के सांप ने अंगुली में काट दिया जिसकी जानकारी मृतक ने स्वयं दूसरे कमरे में सो रही अपनी पत्नी को बताते हुए खोजबीन दौरान घर के दरवाजे के पास बैठे डंडाकरायल सांप को लाठी से मार कर मरीज को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई। वहीं दोपहर जैतहरी नगर अग्रसेन तिराहा के पास अपने ग्रह ग्राम गोरसी से क्योटार गाव एक कार्यक्रम में जा रहे 48 वर्षीय ललन राठौर पिता मिलन राठौर की मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल ललन राठौर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुचने के पूर्व ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा दोनों मृतको के शवो का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए प्रारंभिक जांच कर घटना की एग्री जांच हेतु संबंधित थानो को सूचित किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

अनूपपुर  

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव ने सभी पदाधिकारी के साथ जिला मुख्यालय मे कलेक्टर के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर सौपे ज्ञापन

अमरकंटक के पावन धरती में यादव गुर्जर संस्था भूमि संचालक के नाम से यादव समाज की भूमि जो कल्याणीका स्कूल के बगल में है मध्य प्रदेश शासन द्वारा डूब क्षेत्र में घोषित कर दिया गया है जिसकी एवज में दूसरी जगह जमीन दिए जाने की मांग की है। सभी जिला मुख्यालय में गौअभ्यारण बनाया जाए जिसकी देख रेख हेतु यादव समाज के लोगों प्राथमिकता दिया जाए। सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में ओबीसी छात्रावास का निर्माण कराया जाए। जंगल में वर्षों से निवासरथ यादव समाज के लोगों के कविज जमीन की  पट्टा दिलाया जाए। ओबीसी हॉस्टल में जो ओबीसी के छात्रों का ₹1200 मासिक लग रहे हैं उसे निशुल्क दिया जाए।

इन सभी मांगों को लेकर सभी सामाजिक पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे गोवर्धन यादव निरंजन यादव शकधर यादव पूरन यादव प्यारेलाल यादव बालमुकुंद यादव मनोज यादव मुनेंद्र यादव अनिल यादव संतलाल यादव तुलाराम यादव जी हेतलाल यादव जी जवाहर यादव जी बलदेव यादव  अंबिका यादव जवाहर यादव  एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार 05

जलीय स्त्रोतों में मूर्ति एवं अन्य सामग्री का विसर्जन प्रतिबंधित

अनूपपुर

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्षल पंचोली ने जिले के सभी एसडीएम तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जिले में निर्धारित स्थल पर बनाएं गए कुंड में ही किया जाए। कलेक्टर ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वेटलैण्ड (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियम 2017 के पालन में मध्यप्रदेश राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण भोपाल द्वारा वेटलैण्ड नियम 2017 की धारा 4 अनुसार रामसर साइट्स एवं समस्त वेटलैण्ड्स/तालाबों में ठोस अपशिष्ठ डालना प्रतिबंधित है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तित मंत्रालय द्वारा भी प्रतिबंधित गतिविधियों के पालन के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों में समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालय, माननीय एन.जी.टी. द्वारा पारित आदेशों के अनुसार प्लॉस्टिक ऑफ पेरिस (पीओपी) थर्मोकॉल जैसी सामग्री से बनी मूर्तियों व अन्य सामग्री का जलीय स्त्रोतों में विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिसके पालन में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु पृथक से विसर्जन कुण्ड/स्थल की वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय स्तर पर किए जाने के संबंध में कलेक्टर ने सर्व संबंधितों को निर्देश प्रसारित करते हुए पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नापतौल विभाग ने श्री कृष्णा ज्वेलर्स में मारा छापा, कांटा नही पाया गया सत्यापित

शहड़ोल

शहडोल जिले के प्रतिष्ठित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में नापतौल विभाग ने दी दबिश, श्री कृष्णा ज्वेलर्स शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण बनाया गया। सवाल यह उठता है कितने बड़े ज्वेलर्स की दुकान में अगर नापतोल के कांटे में गड़बड़ी है तो इसका मतलब अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है और अगर यह इतना बड़ा मामला है तो पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लेगी। क्या उन लोगों के साथ जिनके साथ यह धोखाधड़ी और ठगी हुई होगी, उन्हें न्याय मिलेगा और इसके साथ ही अन्य सर्राफा व्यवसायियो के यहां भी क्या इसी तरह नापतोल की धोखाधड़ी की जाती होगी इसके लिए भी कोई जांच कमेटी बनाई गई है या बनाई जाएगी यह एक बड़ा प्रश्न है। बड़े बड़े नाम वाले परदे के पीछे से बड़ा खेल खेलकर लाखो का व्यवसाय इसी तरह करके करते हैं। इस खेल का पूरी तरह पर्दाफाश होना चाहिए

समाचार 07 फोटो 07

बेटे के बाद जोहिला नदी से निकली मां की लाश

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां निवासी द्रोपदी बैगा का शव भी जोहिला नदी में पाया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मृत महिला अपने 5 साल के बेटे अंकुश बैगा को लेकर घर से निकली थी। तभी से लापता महिला और उसके बेटे की तलाश की जा रही थी। बुधवार को अंकुश का शव जोहिला नदी से बरामद किया गया था। गुरुवार को पाली थाना क्षेत्र के छिंदहा सलैया गांव के पास द्रोपदी भी मृत अवस्था मे पाई गई। घटना की सूचना मिलते एसडीओपी पाली एससी बोहित, नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा सहित दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

आर्थिक समृद्धि के साथ   आध्यात्मिक समृद्धि भी आवश्यक - उपमुख्यमंत्री 

अवैध नशे का व्यापार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही -उपमुख्यमंत्री 

शहडोल

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है आर्थिक समृद्धि के साथ आध्यात्मिक समृद्धि भी आवश्यक है, हमे ऐसा विकास नहीं चाहिए कि हमारे बच्चे संस्कारहीन हो जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा है की  परिवार की सर्वांगीण उन्नति एवं प्रगति के लिए प्यार और संस्कार चाहिए जो हमे आध्यात्म और संस्कारों से मिलेगा।  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकारें अपने सुशासन से इस देश को आर्थिक महा शक्ति बना रहे है किंतु आर्थिक विकास के साथ साथ हमारा आध्यात्मिक और नैतिक विकास भी आवश्यक है।  उक्त विचार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज व्यवहारी के पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्ध आश्रम मऊ में आयोजित संकल्प साधना शिविर में व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक महाशक्ति देश बन रहा है तथा धर्म गुरुओं के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु भी बनेगा। उन्होंने कहा की वर्ष 2047 तक 100 वर्ष आजादी के पूरे हो रहे हैं और वर्ष 2047 तक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं तथा आगे भी योजनाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी सरकारों की होगी।

उन्होंने कहा कि  नशे के अवैध  व्यापार करने वाले माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी और माफियाओं को  जेल भेजा जाएगा, नशे की लत से आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है और यदि आने वाली पीढ़ी ही बर्बाद होगी तो देश विकसित राष्ट्र कैसे बन सकता है, नशा मुक्ति के लिए सामाजिक संगठन, सरकार, प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आने वाली व्यक्तियों, को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा रहा है और उन्हें नशे के खिलाफ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि बच्चे आगे बढ़े  लेकिन, नशे की लत में आने के कारण माता-पिता के बच्चों का सपना पूरा नहीं हो पता है।  उन्होंने  कहा कि अवैध नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शहडोल जिले में भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अभियान चलाएं और नशे के अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर जेल में भेजे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि नवरात्रि का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है और नवरात्रि के पर्व में 28 वर्षों से दुर्गा अखंड का पाठ  मऊ में शक्तिपुत्र महाराज जी के द्वारा निरंतर किया जा रहा है, नवरात्रि का पर्व शक्ति की आराधना के दिन होते हैं बिना शक्ति के कुछ भी संभव नहीं है, धार्मिक पर्वो में आस्था के साथ आए और अच्छा ज्ञान लेकर जाए। ब्यौहारी के पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्ध आश्रम मऊ में आयोजित संकल्प साधना शिविर  के दौरान शक्तिपुत्र महाराज द्वारा पर्यावरण की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण, नशामुक्ति, खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने जैसे अन्य संकल्प दिलवाए गए। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त, हुई कार्यवाही

शहडोल 

कलेक्टर डा. केदार सिंह के निर्देशन में आज को खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं नगरपालिका शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत श्री महरवार डेयरी वार्ड 30 सिंहपुर रोड शहडोल में थी एवं पनीर का नमूना लिया गया गुप्ता होटल सिंहपुर रोड शहडोल में घरेलू प्रवर्ग के एलपीजी गैस का व्यवसायिक दुरुपयोग होने पर 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया, मेसर्स अंश ट्रेडर्स सिंहपुर रोड शहडोल में टाइल्स/सेनेट्री क्लीनर की बॉटल में मैनुफेक्चर की जानकारी दर्ज न होने व पैक बंद वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, हीरा स्वीट्स बुढ़ार चौक शहडोल में खाद्य पदार्थों के पैकेज आइटम में पैक बन्द वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, श्री कृष्णा ज्वेलर्स बुढार चौक शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा आज अपना होटल गोहपारू, श्री राम मिष्टान्न भंडार खनौधी, बैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनगर ,वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहपुर  का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपना होटल गोहपारू से रसगुल्ला, कलाकंद एवं खोवा के सैंपल लिए गए तथा 1 घरेलू प्रवर्ग गैस सिलिंडर का व्यवसायिक दुरूपयोग करने का पर प्रकरण तैयार किया गया। इसी प्रकार राम मिष्ठान भंडार खनौधी से मिष्ठान, वैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनर से मलाई बर्फी एवं पेडा का सैंपल लिया गया साथ ही वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहनगर मे खाद्य सामग्री का उचित रखरखाव एवं स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया। जांच मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुशील सेन सम्मिलित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget