अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव ने सभी पदाधिकारी के साथ जिला मुख्यालय मे कलेक्टर के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर सौपे ज्ञापन
अमरकंटक के पावन धरती में यादव गुर्जर संस्था भूमि संचालक के नाम से यादव समाज की भूमि जो कल्याणीका स्कूल के बगल में है मध्य प्रदेश शासन द्वारा डूब क्षेत्र में घोषित कर दिया गया है जिसकी एवज में दूसरी जगह जमीन दिए जाने की मांग की है। सभी जिला मुख्यालय में गौअभ्यारण बनाया जाए जिसकी देख रेख हेतु यादव समाज के लोगों प्राथमिकता दिया जाए। सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में ओबीसी छात्रावास का निर्माण कराया जाए। जंगल में वर्षों से निवासरथ यादव समाज के लोगों के कविज जमीन की पट्टा दिलाया जाए। ओबीसी हॉस्टल में जो ओबीसी के छात्रों का ₹1200 मासिक लग रहे हैं उसे निशुल्क दिया जाए।
इन सभी मांगों को लेकर सभी सामाजिक पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे गोवर्धन यादव निरंजन यादव शकधर यादव पूरन यादव प्यारेलाल यादव बालमुकुंद यादव मनोज यादव मुनेंद्र यादव अनिल यादव संतलाल यादव तुलाराम यादव जी हेतलाल यादव जी जवाहर यादव जी बलदेव यादव अंबिका यादव जवाहर यादव एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।