घर से लापता किशोरी की बांध में मिला शव, मिर्गी बीमारी से थी पीड़ित, पुलिस ने शुरू की जांच
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी की लाश बांध में मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी शाम को घर से लापता हुई थी और सुबह उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बांध में मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान पूनम सिंह पिता शिव शंकर (17) निवासी टेटका के रूप में हुई है। पूनम शाम को लापता हुई थी और सुबह उसका शव टेटका बांध में उतरता हुआ मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए थे, और पूनम घर में अकेली थी। जब वे घर लौटे तो पूनम नहीं मिली। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह स्थानीय लोगों ने किशोरी का शव बांध में देखा और इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी।
परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि पूनम को मिर्गी की बीमारी थी, उसे पानी से खतरा रहता था। संभव है कि वह बांध में नहा रही हो और इसी दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई हो। पुलिस ने परिजनों के बयान लेने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जयसिंहनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि घर से लापता किशोरी का शव दूसरे दिन बांध में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।