समाचार 01 फ़ोटो 01

ट्रैक्टर खरीदी में धोखाधड़ी एएसआई पर जांच प्रभावित का आरोप, एसपी से शिकायत

*कंपनी व एजेंसी द्वारा ठगी के आरोप में संतलाल की शिकायत पर एसडीओपी को जांच के आदेश

अनूपपुर

संतलाल यादव पिता स्व. रामदीन यादव निवासी ग्राम कांसा थाना व जिला अनूपपुर म.प्र. के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को अपनी लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए ट्रैक्टर खरीदी के लेनदेन मामले में एजेंट एजेंसी व इंडस्लैंड बैंक के कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का  शिकायत थाना प्रभारी को प्रस्तुत किए जाने पर जांच अधिकारी एएसआई द्वारा गवाहों को धमका कर जांच प्रभावित करने के विषय में आरोप लगाया है।

*यह है मामला*

आवेदक संतलाल यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुए लेख किया है कि मेरे द्वारा रूद्र मोटर्स उप शाखा राजेंद्रग्राम के सेल्समैन हैदर अली एवं इंडस्लैंड बैंक शाखा अनूपपुर के प्रबंधक व फाइनेंसर सुदीप सिंह, अनूप सिंह से लगभग 2 वर्ष पूर्व ट्रैक्टर सोनालिका क्रमांक एमपी 65 जेडए1895 कुल राशि 7 लाख रुपए में फाइनेंस कराया गया था। जिस पर मेरे द्वारा नगद भुगतान 2 लाख रुपए एवं पुराना ट्रैक्टर महिंद्रा शक्तिमान क्रमांक एमपी 65 एए 1277 की राशि 2 लाख 50 हजार रुपए में माइनस करने का सौदा आनंदराम यादव, दुर्गेश यादव, जगदीश यादव, तीनों निवासी ग्राम कांसा के समक्ष किया जाकर सुपुर्द किया गया था। जिससे मुझ प्रार्थी को फाइनेंस के लिए शेष देय राशि मात्र 2 लाख 20 हजार रुपए बचता है परंतु रूद्र मोटर्स के सेल्समैन एवं इंडस्लैंड बैंक के प्रबंधक फाइनेंसर के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए पुराना ट्रैक्टर महिंद्रा की राशि को कुल राशि से माइनस नहीं किया गया सिर्फ नगद राशि को माइनस करके नया ट्रैक्टर की पूरी राशि फाइनेंस कर धोखाधड़ी करते हुए मुझसे ठगी किया गया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना प्रभारी को 21.6.2024 को करने के पश्चात रंजिश रखते हुए दिनांक 27.6.2024 को तकरीबन 6:00 बजे सायं रूद्र मोटर्स शाखा राजेंद्र ग्राम के सेल्समैन हैदर अली और इंडस्लैंड बैंक शाखा अनूपपुर के कर्मचारी राहुल द्वारा अपने 10 गुंडों आसामाजिक बाहरी साथियों सहित मेरे ग्राहक के घर पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए वहां खड़ी मेरी ट्रैक्टर सोनालिका जबरन उठाकर ले गए और मेरा पुराना ट्रैक्टर भी वापस नहीं किया और ना ही दोनों ट्रैक्टर के कोई दस्तावेज मुझे वापस दिए।

*कोतवाली ने नहीं की कार्यवाही*

आवेदक संतलाल यादव के द्वारा अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि मेरे द्वारा दिनांक 27.6. 2024 को लिखित शिकायत इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को प्रस्तुत किया गया था जिसमें एएसआई को जांच हेतु दस्तावेज मिला था जिनके द्वारा बहुत दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जब मैं प्रार्थी 181 में कंप्लेंट किया तो तिवारी एएसआई के द्वारा कार्यवाही करने के थाना बुलाया गया जिसमें मैं गवाह आनंद राम के साथ गया था तब उन्होंने मेरा बयान लिया और 181 कंप्लेंट को कटवा दिया गया गवाह आनंद राम यादव का बयान कई दिनों बाद अकेले में बुलाकर थाने में डराया धमकाया गया जेल भेजना की भी धमकी दी गई जिसमें उक्त गवाह डरकर बयान कागज में हस्ताक्षर कर दिया और एएसआई आर एन तिवारी के द्वारा मनमाने तरीके से गवाही का बयान लिख लिया गया। उक्त जानकारी मेरे गवाह आनंद राम के द्वारा मुझे बाद में आकर बताया गया तब मैं शेष गवाहों का बयान नहीं करवाया क्योंकि जांच अधिकारी एएसआई आरएन तिवारी के द्वारा उन्हें भी डराया धमकाया जाकर जांच को प्रभावित कर दिया जाता ऐसा मुझे लग रहा है कि उनकी मिली भगत कंपनी और फाइनेंसर से है जिसके कारण मेरी शिकायत पर किसी प्रकार की जांच नहीं की गई पत्र में निवेदन करते हुए प्रार्थी ने लिखा है कि उच्च अधिकारी से जांच कराया जाकर मुझे न्याय प्रदान करें।

इनका कहना है: -

एसपी साहब एवं एएसपी साहब के अनुपस्थिति में मुझे शिकायत प्राप्त हुआ, जिस पर आवेदक को सुनकर के उक्त प्रकरण को जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी अनूपपुर को लेख किया गया है। 

*एन एस ठाकुर (डीएसपी) पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर*

समाचार 02 फ़ोटो 02

शराब पी रहे युवकों ने वनरक्षक से की अभद्रता, मामला हुआ दर्ज

अनूपपुर

जिले के वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के बीट पटना के कक्ष क्रमांक पी,एफ,197 के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों के जंगल के अंदर बैठे होने की सूचना मुखविर द्वारा दिए जाने परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह,वनरक्षक बलभद्र चौबे स्थल पर जाकर देखें तो दो व्यक्ति जंगल के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे जिन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर जाने को कहे जाने पर दीपक साकेत एवं एट अन्य के द्वारा वनरक्षक बलभद्र चौबे के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गंदी-गंदी अस्लील गालियां देकर धक्का-मुक्की करने लगे,बीच-बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों भाग गया घटना पर वनरक्षक चौबे के दाहिने हाथ के नीचे,माथे और नाक पर चोट आई इस दौरान बीटगार्ड पटना नागेन्द्र सोनी,बीटगार्ड करौंदी प्रकाश परतेती को घटना की जानकारी देते हुए राजेंद्रग्राम थाना में सूचना दर्ज कराने पर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 249/24,धारा 13, 221,121(1),296 351(3)एवं 3(5) बीएनएस के तहत दीपक साकेत एवं अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नशीली कफ सिरप तस्करी में फरार आरोपी के घर से  प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट की बड़ी खेप जप्त

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में नशे में उपयुक्त होने बाली कोडीनयुक्त कफ सिरप के स्मगलिंग एवं अवैध व्यापार में लगे अपराधियो की पतासाजी कर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यबाही कराई गई,  जिसमे सतना जिले से स्मगलिंग करके मारुति कार क्र. MP 65 ZA 7445 से अनूपपुर लाई जा रही 271 नग शीशी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त ONREX कफ सिरप किमती 108400 रुपये जप्त की जाकर आरोपी अविनाश विक्टर  निवासी वार्ड न. 09  अनूपपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं फरार हुए आरोपी  कमल राठौर उर्फ दरोगा निवासी बर्री एवं  रवि शंकर पांडे निवासी अनूपपुर की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। 

रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक 29 शेख रसीद एवं महिला आरक्षक उषा सिंह की टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बर्री स्थित घर पर रेड की गई एवं मौके पर मौजुद मिले फरार आरोपी  के पिता श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल निवासी ग्राम बर्री के कब्जे से नशे में उपयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट  कीमती 18000 रुपये जप्त की जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 465/24 धारा 8 B/ 21 /22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध- राज्य मंत्री

शिविर में 267 आवेदन हुए प्राप्त, जिनकी मौके पर की गई सुनवाई

अनूपपुर

प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। जिले में किसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे शासकीय योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दो बार विशेष राजस्व अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया है और जो प्रकरण अभियान के अंतर्गत छूट गए हैं, उनका निराकरण इन शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल आज जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत पथरौडी में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे। 

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जायसवाल ने कहा कि  हमारा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने तथा हमारे देश को विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया वापस बनाने का सपना देख रहे हैं, परंतु यह सपना साकार सिर्फ सरकार अकेले पूरा नहीं कर सकती उसमें सभी नागरिकों की बराबर सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन हम गोवर्धन पूजा करते हैं। जिसमें हम गौ माता की पूजा करते हैं, उन्होंने कहा है कि जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे हाईवे एवं सड़कों पर जो गौ माता बैठी रहती हैं, वह दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके। जिले में ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए, जिससे गौ वंश का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके।

जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पथरौडी में आज जिला स्तरीय राजस्व एवं जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल एवं  कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पथरौडी सहित नगरीय निकाय कोतमा तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुर, गोहन्ड्रा, चंगेरी, पैरीचुआ, बसखली, ठोड़हा के ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करते हुए समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। शिविर में 267 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों के निराकरण संबंधी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।    

शिविर में प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 10 हितग्राहियों को राशन पर्ची एवं 10 हितग्राहियों को मसूर दाल बीज के पैकेट का वितरण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया, जहां लगभग 92 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 

अनूपपुर 

राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन, पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार 27 अक्टूबर 2024 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2024 को भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:26 पर अनूपपुर रेलवे स्टेशन आगमन 11:00 बजे सर्किट हाउस आगमन 12:30 बजे अनूपपुर से अमगवां पुष्पराजगढ़ के लिए प्रस्थान 1:30 पर पुष्पराजगढ़ अमगवां एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे शाम 4:30 बजे अमगवां पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे 5:00 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी से अपील की है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मांद से निकलते ही सियार को अजगर ने बनाया निशाना, जकड़ते ही हुई मौत 

उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन में अजगर ने एक सियार को निगल लिया है। इस घटनाक्रम का एक बहुत ही रोमांचक वीडियो सामने आया है। अजगर ने सियार को उस समय अपना निशाना बनाया, जब सियार अपनी मांद से निकल रहा था, अजगर वहां पहले से ही मौजूद था। जैसे ही सियार बाहर आया, अजगर ने उसे मुंह से पकड़ लिया और आधे से ज्यादा निगल लिया। इसके कुछ ही देर में सियार के प्राण छूट गए।

यह घटना धमोखर रेंज के सलैया बीट में हुई है। घटनास्थल हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर धौरखोह के निकट है। जब अजगर सियार को आधे से ज्यादा निगल चुका था, तब लोगों ने उसे देखा। लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस अजगर ने सियार को निगला है, उसकी लंबाई 15 फीट के आसपास है। इतने लंबे अजगर ने जब सियार को अपने मुंह में भरा तो कुछ ही देर में उसके प्राण छूट गए।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का यह हिस्सा पर्यटन जोन के बाहर का है, जिसकी वजह से यहां पर्यटक नहीं आते हैं, लेकिन जंगल के इस हिस्से में भी खतरनाक जानवर विचरण करते हैं। बफर जोन होने के बावजूद यहां पर भी जंगल के हिंसक जानवर दिखाई पड़ते हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पुलिस ने फरार शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

उमरिया

अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने, लंबित प्रकरणो के निराकरण तथा फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु एसपी निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार जिले मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे पुलिस ने विगत तीन वर्ष पूर्व चोरी की घटना कारित करने वाले एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व कमलेश राजपूत की मोटरसायकिल चोरी हो गई थी। इस मामले मे पुलिस द्वारा धारा 379, 34 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना के एक आरोपी को पूर्व मे ही  गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि राहुल सिंह पिता बलदेव सिंह लूनिया निवासी सरस्वती स्कूल के पास गली नंबर 7, इंदिरा नगर कटनी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफी प्रयासो के पश्चात अंतत: 24 अक्टूबर को उसे भी दबोच लिया गया। बताया गया है कि राहुल सिंह शातिर और आदतन बदमाश है, जिस पर मारपीट, डकैती, अवैध गांजा, शराब की तस्करी, आम्र्स रखने आदि के 28 प्रकरण कटनी जिले के विभिन्न थानों मे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा,  सउनि विनोद सिंह, पीयूष गौतम, आरक्षक चंदन पाटीदार, कमोद तेकाम, अर्जुन सिंह की विशेष भूमिका थी।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवा टीम द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’  के तहत स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने किया जागरूक

उमरिया

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा वोकल फॉर लोकल’ थीम पर ग्राम पंचायत पिपरिया के शासकीय विद्यालय परिसर में कार्यक्रम किया गया।विद्यार्थियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ का अर्थ समझाया।उन्हें स्वावलंबी, स्वदेशी व स्वाभिमानी बनने के लिए प्रेरित किया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने के लिए तथा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया |इस मिशन का उद्देश्य स्थानिक उत्पादों को बढ़ावा देना है, जब हम स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं तो हम अपने समुदाय को सहयोग करते हैं। स्वर का लोकल एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य स्थान उत्पादो और सेवाओं को बढ़ावा देना है यह मुहिम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका मुख्य लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाना है। इस पहल के माध्यम से हम अपने स्थानीय कारीगरों किसने और उद्योगों को समर्थन देकर आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते। यह उन चीजों को महत्व देने और चुनने के बारे में है जो हमारे देश के स्थानीय कारीगरों शिल्पकारों और छोटे व्यवसाय द्वारा उत्पादित की जाती हैं। यह प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है और हमारे स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाता है। उन्होंने बताते हुए कहा कि जब हम स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं तो हम स्थानीय व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करते है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पिपरिया शासकीय विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र दुबे, युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, मणिदीप मिश्रा, सौरभ पांडे, स्वाति सिंह,मोनिका यादव,रागिनी कोल,महिमा सिंह,पूनम बैगा व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

नदी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, शिकार के लिए बिछाए तार से लगा था करंट, तीन लोग गिरफ्तार

शहडोल 

जिले में देवलौंद के कुमिहा क्षेत्र में सोन नदी में पत्थरों से बंधे युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की मौत जंगल में शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से हुई थी, जिसके बाद शिकारियों ने उसकी लाश को पत्थरों से बांधकर नदी में फेंक दिया था। मंगलवार को पुलिस ने नदी से लाश बरामद की थी।

देवलौंद थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के निवासी युवक रवि खैरवार की जंगल में करंट लगने से मौत हो गई थी। आरोपियों ने उसकी लाश को छुपाने के लिए पत्थरों से बांधा और उसे मोटरसाइकिल पर दूर नदी में फेंक दिया। मंगलवार को जब नदी में लाश मिली, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिससे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि शव पर पत्थर बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक अंतिम बार अपने दोस्त राजेश के साथ देखा गया था। पुलिस ने राजेश की तलाश की, जिसके पैर में चोट लगी थी। पूछताछ के दौरान राजेश ने पुलिस को पूरी घटना का खुलासा किया।

राजेश के अनुसार, वह और रवि गाड़ा के जंगल में घूमने गए थे। वहां शिकार के लिए बिछाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से रवि की मौत हो गई, जबकि राजेश के पैर में करंट लगने से चोट आई। डर के मारे राजेश घटनास्थल से भागकर घर पहुंचा और फिर इलाज के लिए रीवा चला गया। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बता पाया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget