नगर परिषद के सब इंजीनियर की पार्षद ने की शिकायत, ठेकेदार से सांठगांठ के आरोप
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई में पदस्थ सब इंजीनियर अंजनी प्रजापति पर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सौरभ कोरी द्वारा आरोप लगाया गया है कि वह समय पर कार्यालय नही पहुंचने एवं परिषद में कार्यरत ठेकेदार से सांठगांठ कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। पार्षद ने संयुक्त संचालक को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की है शिकायत में बताया कि सब इंजीनियर अंजनी शासन के नियमो की अवहेलना कर रहे है एवं समय पर कार्यालय नही पहुंचते जबकि नियमानुसार सुबह 10 बजे से 6 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने को शासन ने सर्कुलर जारी किया है समय पर कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण हितग्राहियों के कार्य प्रभावित हो रहे है। क्षेत्र की जनता के कार्य नही होने से परेशान हो रहे है।
यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र में एलटी लाइट नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। वार्ड क्रमांक 2 में एलटी लाइट के कार्य मे ठेकेदार द्वारा टेढ़ा पोल लगाया गया है जो कभी भी सामने स्थित घर पर धराशायी हो सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसे पार्षद सौरभ कोरी द्वारा इंजीनियर अंजनी प्रजापति को बताने और दिखाने के बाद भी उसमें सुधार नही कराया गया है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि इंजीनियर और ठेकेदार के बीच सांठगांठ से गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है जिसका भुगतान भी करा दिया गया है। बता दे कि नगर परिषद के गठन के बाद से क्षेत्र में विकास का कोई पता नही चल रहा है। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन जैसे कायाकल्प -1, कायाकल्प-2 एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना 2,3,4 का आज तक क्रियान्वयन नही हुआ है। बताया गया कि क्षेत्र की समस्याओं के विषय मे बताए जाने के बाद भी अधिकारी द्वारा उस पर अमल नही किया जाता है।