जंगल मे युवती की रस्सी में लटकी हुई मिली लाश, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
*घटनास्थल में मिली टूटी हुई चूड़ियां, ज्यादती करने की।आशंका*
शहडोल
जिले के झींक बिजुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामरा के जंगल में एक युवती का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिस स्थान पर युवती की लाश फंदे पर लटकती हुई मिली है, वही पास में जमीं पर टूटी हुई चूड़ियाँ व बाल का टूटा हुआ बक्कल पड़ा हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहाँ पहुँच गयी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार झींक बिजुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामरा के जंगल में एक युवती का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव मिला। जिसकी खबर आसपास के गाँव में आग की तरह फैल गयी। जिस स्थान पर युवती का शव मिला वहाँ जमीन में टूटी हुई चूड़ियाँ व टूटा हुआ बाल का बक्कल भी पड़ा हुआ दिखाई दिया।
जिससे ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त सामग्री मृतिका की हो और उसके साथ घटना से पूर्व मारपीट की गयी हो । महिला के उपयोग के टूटे हुए सामान मिलने से यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि उसके साथ कहीं जबरन ज्यादती करने की तो कोशिश नहीं की गयी। साथ ही इस बात का भी कयास लागाया जा रहा है कि कहीं उसकी हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाकर मामले को आत्म हत्या का रूप देने की तो कोशिश नहीं की गयी। बहरहाल पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही पूर्ण करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतिका कब घर से निकली थी, उसका किसी के साथ विवाद तो नहीं हुआ था। सारे एंगल को देखते हुए जांच की जा रही है। जांच के बाद सच सामने आ सकता है।