युवक ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
करनपठार थाना अंतर्गत इटौर निवासी 35 वर्षीय फूल सिंह पिता कन्धी सिंह गोडं में विगत रात अज्ञात कारणों से घर के अंदर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी थाना करनपठार में दिए जाने पर थानाप्रभारी संजय खलखो पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव के पी,एम,हेतु अस्पताल भेजते हुए जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच दौरान युवक के आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।