शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर

वर्तमान में नवरात्रि त्यौहार होने से रामनगर थाना क्षेत्र में नवदुर्गा प्रतिमा देखने हेतु काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी भीड बनी रहती है। काली मंदिर तिराहा राजनगर में सुरक्षा व्यवस्था डियूटी के दौरान दो मोटर सायकल चालको के द्वारा मोटरसाइकिल को लहराते हुये चलाते पाए गए थे। किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना पर मोटर साइकिल चालकों को रोककर चेक किया शराब पिए हुए पाए गए, ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब की मात्रा चेक करने पर काफी मात्रा में शराब का सेवन किए हुए पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों राकेश कुमार बर्मन पिता वीरसाय बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी देवडांड थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) एवं। प्रदीप चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, निवासी रगटा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) की मोटर सायकल हीरो होण्डा वाहन क्र० CG 10 EP 9498 तथा टीव्हीएस स्टार वाहन क्र० CG 31 B 1965 को जप्त कर दोनों शराबियों के विरूद्ध धारा  185,129/194 (D), 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget