समाचार 01 फ़ोटो 01

नशे की प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट मामले में फरार मुख्य आरोपी व सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस द्वारा कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बरी अनूपपुर स्थित घर पर रेड की गई एवं मौके पर मौजूद मिले श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल निवासी ग्राम बरी के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट बड़ी संख्या में 1840 टेबलेट कीमती 18000 रुपये जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 465/24 धारा 8,21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल को गिरफ्तार किया गया था।

कोतवाली अनूपपुर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक  साहू , प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा फरार मुख्य आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बरीं अनूपपुर को राजेन्द्रग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ पर आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर होते हुए गुजरात भागने की तैयारी से अनूपपुर छोड़कर निकला था, जिसे पुलिस द्वारा राजेन्द्रग्राम में गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित मेडीसिन टेबलेट नाइट्राजीपाम को ग्राम बिजौड़ी अनूपपुर निवासी उमाशंकर पाण्डेय से खरीदकर बेचा करता है जो पुलिस द्वारा उमाशंकर पाण्डेय पिता स्व. रामाधार पाण्डेय उम्र करीब 55 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी अनूपपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का पूर्व से ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के स्मलिंग और विक्रय का आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जिले में लगातार नशे का अवैध कारोबार के आरोपी दरोगा उर्फ कोमल प्रसाद राठौर का जिला बदर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

नीट की परीक्षा में सिमरन को मिली सफलता, एमबीबीएस के लिए हुआ चयन, पार्षद ने दी बधाई

अनूपपुर 

जिले के नगर परिषद बंनगवा वार्ड नंबर 4 की कुमारी सिमरन चंद्र पिता हरिशंकर चंद्र निवासी राज नगर वार्ड नंबर 4 का चयन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा एमबीबीएस के लिए हुआ है। सिमरन चंद्र का प्रथम वर्ष में ही एमबीबीएस की नीट की परीक्षा में चयन हुआ है। सिमरन के परिजनों ने पुत्री के नीट में चयन के बाद मेडिकल कॉलेज मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बिटिया की कड़ी मेहनत और उनके शिक्षक और गुरुजनों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है बनगंवा नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 की पार्षद श्रीमती आशा भीम जायसवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है की सिमरन हमारे नगर की गौरव है और कड़ी मेहनत से उन्होंने परिजनों के सपनों को पंख दिए हैं।

नगर में नेट की पेपर में पहली बार में ही क्वालीफाई करने और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनगर क्षेत्र के लिए सिमरन बच्चियों का आदर्श और उनके लिए प्रेरणादायक बनेगी, समाज के लिए सिमरन आगे चलकर सेवा कार्य करेंगे इसके लिए हम उनके परिजनों का आभार व्यक्त करते हैं। सिमरन का कहना है कि मैं एमबीबीएस कर परिजनों का सपना साकार करते हुए नगर और जनता की सेवा करना चाहती हूं इसलिए पिता और माता ने मुझे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का दायित्व सौप है जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत और लगन से उक्तदय को निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगी, मेरे परिजनों और शिक्षकों ने पढ़ाई में मेरा भरपूर सहयोग दिया है जिसका नतीजा नीट का एग्जाम है, परिजनों के आशीर्वाद से जल्दी में डॉक्टर बनकर समाज सेवा का कार्य करूंगी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जुआ फड़ में पुलिस ने मारा छापा, पांच आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

रविवार की देर रात बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजुरी छेत्रांतर्गत ग्राम बैहटोला रेलवे स्टेशन के पास जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो जमुना चौधरी (42 वर्ष) निवासी काटकोना, अश्वनी कुमार (27) वर्ष निवासी जैतहरी, विवेक केवट (38 वर्ष)निवासी मरवाही, राकेश केवट (33 वर्ष)  निवासी बैहटोला, ईश कुमार (53 वर्ष) निवासी ग्राम बैहटोला को उप निरीक्षक सोने सिंह सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रसाद प्रजापति, प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, राम निवास गुर्जर, अभिषेक शर्मा के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 1800 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के अपराध क्रमांक 257/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर

जिले के कैलाश घाट लोहासुर में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो में एक बिना नंबर का लाल रंग का ट्रेक्टर चालक रेत लोड कर परिवहन करते लोहासुर में पाया गया, चालक से नाम पता शनी कुमार मेहरा पिता दयाराम मेहरा उम्र 24 साल निवासी लोहासुर थाना कोतमा का निवासी हैं। ट्रेक्टर के स्वामी हातिम सिंह कंजर निवासी लोहासुर के कहने पर कैलाश घाट से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन करना बताया, जिनके कब्जे से एक बिना नंबर महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर लाल रंग का व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 5,05000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक सनी कुमार मेहरा पिता दयाराम मेहरा उम्र 24 वर्ष एवं ट्रैक्टर स्वामी हाकिम सिंह कंजर दोनों निवासी लोहासुर  के खिलाफ धारा 303(2) ,317(5)बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

समाचार 05 फ़ोटो 05

जुआ फड़ में पुलिस ने मारा छापा 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनूपपुर नगर में रामसागर तालाब के पास जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो मोहन पाल (40 वर्ष), गणेश प्रसाद (32) वर्ष, किशोरी लाल वर्मा (39 वर्ष), संजय सोनी (48वर्ष) सभी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर, रवि पाल (32 वर्ष) निवासी ग्राम सकरिया को सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 4100 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 468/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दिया मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए कलात्मक डिजाइन

अनूपपुर

जिला मुख्यालय में संचालित डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर में दिया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुंदर आकर्षक डिजाइनों में दीपावली को लेकर दीप तैयार किए स्कूली बच्चों की कला की सराहना की गई।दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनो छात्राओं ने रंगोली बनाकर दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। सुशीला कुलवंत के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने विद्यालय के विभिन्न हिस्सों में रंग बिरंगी रंगोलियां तैयार कर दीपावली के महत्व पर रोशनी डाली। छात्राओं ने रंगोली के जरिए बताया कि दीपावली का पर्व खुशियों का पर्व है, और इसको पूरे परिवार के साथ मिल जुल कर मनाना चाहिए। इसी गतिविधि में दीप सजाने की प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा बंधनवार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई, सभी बच्चों से सुरक्षित रूप से दिवाली मनाने का आग्रह किया गया, साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि अपने आसपास सफाई रखें और गरीबों की सहायता करें। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पशुओं को बूचड़ खाने ले जा रहा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

उमरिया 

जिले के मानपुर स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से वेशियों का परिवहन करने वाले एक  ट्रक को जब्त किया है। बताया गया है कि इन ट्रकों मे करीब 22 नग भैसों को बड़ी ही बेदर्दी से ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे, जिन्हे बुढार से इलाहाबाद बूचड़ खाने ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा मानपुर के पहले जंगल मे घेराबंदी कर वाहनो को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक क्रमांक यूपी 96 टीे 6738 मे 22 मवेशी पाये गये।  इस मामले मे पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ  पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

कलेक्टर ने अभिषेक साहू उर्फ आसू साहू को किया जिला बदर

शहडोल 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० केदार सिंह ने शहडोल पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर  म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंण्डिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा 7 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के तहत अनावेदक अभिषेक साहू उर्फ आसू साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 32 किरन टाकीज के पास शहडोल, थाना कोतवाली शहडोल, जिला शहडोल (म.प्र.) के जिला सीधी, मैहर, उमरिया, एवं अनूपपुर के राजस्व की सीमाओं से 06 माह की कालावधि के लिये निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अनावेदक इस आदेश की प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर विनिर्दिष्ट जिलों से बाहर जाकर अपने आचरण में सुधार करें तथा इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में अनावेदक बिना लिखित अनुमति के उपरोक्त निर्दिष्ट जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर बैगा आदिवासी, सरकार के दावों की पोल हुई उजागर

शहड़ोल

सरकार ने बैगा आदिवासियों के लिए कई योजनाएं बनाई हुई है, जिसमें उन्हें मकान पानी और बिजली की समस्या ना हो। सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह योजना का लाभ खन्नाथ गांव के बैगा परिवार को नहीं मिल पा रहा है। यहां पर बैगा आदिवासी परिवार को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। खन्नाथ गांव में हालात ज्यादा खराब है यह पर नाले का गंदा पानी पीने को यह आदिवासी मजबूर हैं और नाले के बीच में झिरिया बनाकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। मामला जिले के अधिकारियों तक पहुंचा, लेकिन सालों गुजर गए पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खन्नाथ अंतर्गत सेमरिया टोला निवासी आदिवासी बैगा परिवारों को कॉलरी के उस गंदे नाले का उपयोग पीने के लिए करना पड़ रहा है जो निस्तार के काबिल भी नहीं है। कॉलरी का जो पानी बैसहा नाला के रूप में बस्ती के पास से बहता है, उसमें झिरिया (छोटा गड्ढा) बनाकर पीने का पानी भरते हैं। झिरिया बनाने के बाद कई घंटे इंतजार करते हैं, जब उसमें पानी भर जाता है तो छोटे बर्तन से बाल्टी या डिब्बों में भरकर लाते हैं। बस्ती के लोगों का यह रोज का काम है। सुबह-शाम कई घंटे की मशक्कत के बाद कुछ बाल्टी पानी मिलता है।

खन्नाथ के सेमरिहा टोला के रहने 15-20 घरों में बैगा आदिवासी निवासरत हैं। इस बस्ती में पानी की कोई सुविधा नहीं है। यहां के रहने वाले रामप्रसाद बैगा, भोले बैगा, कमलेश बैगा, मुन्ना बैगा, छोटेलाल बैगा, कजरू, सुमुन बैगा, कतकी बैगा, भगवंत विमला बैगा आदि ने बताया कि सबसे अधिक दिक्कत बरसात के दिनों में हो जाती है। क्योंकि नाला ऊफान पर होता है और झिरिया नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में पीने का पानी दो किलोमीटर दूर दूसरी बस्ती से पानी लाने को मजबूर हैं।

समाचार 10 फ़ोटो 10

5 अधिकारियो के ऊपर लगा 3500 का जुर्माना

शहडोल

जिला योजना अधिकारी जिला शहडोल ने जानकारी दी है कि लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2010 अन्तर्गत योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की अधिसूचित सेवायें जन्म का अप्राप्यता प्रमाण-पत्र, मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण-पत्र एवं विवाह पंजीयन इत्यादि को निर्धारित कालावधि में पदाभिहित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जनपद पंचायत, गोहपारू, सोहागपुर एवं जैतपुर (प्रथम अपीलीय अधिकारी)  द्वारा पदाभिहित अधिकारियों (ग्राम पंचायत सचिव) के दोषी पाये जाने से कुल 07 प्रकरणों में कुल राशि 35,00/ ( तीन हजार पांच सौ रूपये मात्र) अधिरोपित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदाभिहित अधिकारी रमेश कुमार चर्मकार को 03 दिवस के विलम्ब हेतु 750 रूपये, दीनानाथ सिंह को 05 दिवस के बिलम्ब हेतु कुल 1250 रूपये, स्वाती सिंह को 01 दिवस के विलम्ब हेतु 250 रूपये,  रोहिणी प्रसाद पनिका को 01 दिवस के विलम्ब हेतु 250 रूपये एवं संतोष चौधरी को 04 दिवस हेतु 1 हजार रूपये की राशि अधिरोपित की गई है।

समाचार 11 फ़ोटो 11

कलेक्टर ने सीएमओ पर लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

शहडोल 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ केदार सिंह ने आदेश जारी किया है मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्यौहारी अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवा  में सामाजिक सुरक्षा कि निःशक्त पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति अंतर्गत आवेदक गुलाब चंद्र गुप्ता द्वारा आवेदन का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया तथा इस संबंध में समाधानकारक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। जो कि शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक हैं, जो अधिनियम की धारा 5 (1) (2) का उल्लंघन हैं। उक्त सेवा का समय सीमा में निराकरण नहीं करने हेतु अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ब्यौहारी जिला शहडोल (म.प्र.) द्वारा की गई लापरवाही पर निर्णय लिया जाकर लापरवाही हेतु कुल 5000/- रुपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ब्यौहारी अरुण कुमार श्रीवास्तव उक्त शास्ति की राशि मुख्य शीर्ष 0070- अन्य प्रशासनिक सेवाए, उप मुख्य शीर्ष (60) अन्य सेवाए, लघु शीर्ष (800)- अन्य प्राप्तिया, योजना (1066) लोक सेवा गारंटी अधिनियम में जमा कराकर चालान की एक प्रति तत्काल इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget