सूदखोर परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर चेक बुक, एटीएम, आधार, पेन कार्ड किया जब्त
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत लखन केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 61 वर्ष निवासी जमुनिहा थाना बिजुरी का उपस्थित होकर शिकायत किया कि वह कॉलरी का रिटायर कर्मचारी है। 2-3 वर्ष पूर्व अचानक रुपयों की आवश्यकता पडने पर उसने परवेज अख्तर अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ से ब्याज मे 25 हजार रुपये उधार लिये थे जिसके बाद वह उक्त सूदखोर के जाल मे फॅस गया, जिसने फरियादी का पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल धोखा देकर अपने कब्जे मे रख लिया, फरियादी अपनी दैनिक आवश्यकताओ के लिये भी उक्त सूदखोर पर आश्रित हो गया, जून 2024 मे रिटायरमेंट के बाद उसके खाते में रिटायरमेंट के करीब 30 लाख रुपये आये थे जिसमें से 28,48,000/-रुपये आरोपी परवेज अख्तर अंसारी ने फरियादी से ब्याज और मूलधन के रुप में हडप लिया विरोध करने पर उसे चेक बाउंस और बलात्कार जैसे मामले मे फसाने एवं पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी, घटना विवरण पर से आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र. 249/24 धारा 420, 384, 386, 406 ताहि एवं 3,4 कर्जा एक्ट का थाना बिजुरी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन मे बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी परवेज अख्तर अंसारी पिता स्व. मोहम्मद हदीश अंसारी निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा मे पेश किया गया है आरोपी के कब्जे से फरियादी लखन केवट की पासबुक,चेकबुक,पेनकार्ड,आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल और फरियादी के हस्ताक्षर किये हुए खाली चेक बरामद हुये है जिन्हे साक्ष्य हेतु जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है।