प्रलेस के तत्वावधान में राज्यस्तरीय कविता शिविर का होगा आयोजन
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के तत्वावधान में, अमरकंटक में राज्यस्तरीय कविता शिविर, दिनांक 21-22-23 अक्टूबर को कल्याण आश्रम में आयोजित है । इस शिविर में कविता की कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को कविता की संरचना,प्रकार,गुण,गाह्यता,संवेदना,प्रभाव, संदेश और कविता के उद्देश्य आदि तत्वों पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया जाएगा कि कविता का लेखन कैसे किया जाए, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएँगे ।इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु सुप्रसिद्ध साहित्यकार गण भोपाल कुमार अंबुज , हरिओम रजोरिया, वसंत त्रिपाठी एवं आरती उपस्थित रहेंगे ।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की विभिन्न इकाइयों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं इनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था कल्याण आश्रम में निःशुल्क होगी । कल्याण आश्रम के संचालक परम श्रद्धेय संत हेमाद्रि मुनि के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित है।