अज्ञात कारणों से वृद्ध ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव में 50 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से पुराने घर के अटारी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं पीएम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी निवासी भैयालाल पिता सुखईया कोल ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दी कि 15 एवं 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि उनका छोटा भाई 50 वर्षीय गुप्ता कोल पिता सुखईया कोल जो प्रत्येक दिन की तरह घर में विगत रात खाने पीने बाद सोया रहा दूसरे दिन सुबह जब वह मवेशी को देखने के लिए बांड़ी की ओर गया तो देखा कि पुराने घर की अटारी की बढेरी में तौलिया से फांसी लगाकर छोटा भाई गुप्ता कोल मृत स्थिति में लटका हुआ है कि सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेते हुए शव के पीएम हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा, मृतक की पत्नी किरण कोल कुछ दिन पूर्व बीमारी के उपचार हेतु मायके गई रही जबकि पुत्र जैतहरी के खूंटाटोला गया हुआ रहा मृतक के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में पता नहीं चल सका है।