सड़क मार्ग के सुधार हेतु मंत्री दिलीप जायसवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र
अनूपपुर
जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोतमा से निगवानी पहुंच मार्ग मोजर बेयर कंपनी के चलने वाले राखड़ के भारी वाहनों के कारण सड़क जगह-जगह टूटकर खराब हो गई है। खराब सड़क पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत लगातार मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के पास ग्रामीण क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर कलेक्टर को 30 सितंबर 2024 को पत्र लिखकर कोतमा निगवानी खराब हुई सड़क का सुधार करने हेतु प्रकलन तैयार कर मोजर बेयर कंपनी से कार्य जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है जिससे कि खराब सड़क निर्माण का कार्य समय पर ठीक कराया जा सके और क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में सुविधा हो सके।