लगातार चोरियो पर लगाम नहीं, पत्रकार के घर चोरी, लाखो का गहना व नगद ले उड़े चोर
अनूपपुर
जिले के कोतमा के वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैम्प में अज्ञात चोरो व्दारा पत्रकार के घर में घुस कर लाखो की चोरी को अंजाम दिया गया। पत्रकार प्रदीप मिश्रा के घर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वो अपने भाई संदीप मिश्रा के साथ सो गया था बगल कमरा में छोटा भाई आनादी मिश्रा एवं दूसरे कमरा में पिता कृष्ण कुमार मिश्रा एवं मां सुशीला देवी सोये थे, करीब सुबह 5.00 बजे जब उनकी मां सुशीला देवी जगी जो आवाज देकर उठाई और मुझे बताई की घर का पीछे का दरवाजा दरवाजा खुला है कपड़े बिखरे पड़े है, तब सभी कमरो को देखा तो आनादी मिश्रा के कमरा के पास वाला कमरा में रखी पेटी जिसमें ताला लगा था एवं सूटकेश जिसका लाक बंद था कमरा में नही था, तब आस पास घर की बाड़ी में देखा तो सूटकेश व पेटी खुले पड़े थे सूटकेश में रखे सामान कपड़ा वही पड़े थे पेटी में रखा सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपये चुरा ले गए। जिसमे नगदी 129500 रूपये एवं पेटी में रखा सोने का जेवरात झुमका 01 जोड़ी, मंगलसूत्र 01 नग, हार 01 नग, अंगूठी 01 नग, लाकेट 02 नग, टीका 01 नग, चैन 01 नग एवं चांदी का जेवरात पायल 01 जोड़ी, हांथ की मेंहदी 01 जोड़ी, चूड़ा 01 नग द बजे के बीच अज्ञात चोरो व्दारा घर का दो दरवाजे का सिटकनी कुन्डा तोड़कर घर के अंदर कमरो में घुस कर चोरी कर ले गये है।