अपहृत नाबालिक किशोरी को यूपी से किया दस्तयाब
अनूपपुर
21 सितंबर 2024 को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट की कि इसकी नाबालिक बच्ची उम्र 14 साल की घर से बिना बताए कहीं चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को बहला फुसला कर कही भगा ले गया हो की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 403/24 धारा 137(2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना बच्ची को मुखबिर एवं साइबर सेल के माध्यम से ललितपुर उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर अपहृता बच्ची को कोतमा पुलिस ने उसके परिजन को सुपुर्द किया।