मांगे नहीं मानी तो बृहद पदयात्रा कर किसान एवं मजदूर करेंगे कूच - सीटू

मांगे नहीं मानी तो बृहद पदयात्रा कर किसान एवं मजदूर करेंगे कूच - सीटू

*जिला मुख्यालय में डेरा डालो घेरा डालो का चलेगा आंदोलन*


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के बैनर तले से सोन नदी मैं बने बैराज पहुंच मार्ग महुदा एवं क्योंटार में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आम सभा चल रहा है। आमसभा में वक्तागणों ने प्रबंधन एवं प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते किसान एवं मजदूरों का जायज एवं कानूनी मांगे नहीं मानी गई तो 22 अक्टूबर 2024 से धरना प्रदर्शन स्थल से बृहद पद यात्रा निकालकर 23 अक्टूबर को जिला मुख्यालय अनूपपुर में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन चलाए जाने के लिए दिवस होंगे । आंदोलनकारियों की मांग है कि श्रम कानून एवं पुनर्वास के शर्तों का पालन करवाते हुए प्रभावित किसान एवं मजदूरों को लाभ दिलाए जाए । उनका मांग है कि काम से हटाए गए मजदूरों को काम पर वापसी, समान कार्य का समान वेतन भुगतान अधिनियम  1976 का पालन करवाया जाकर वेतन , ग्राम अमगवा के रिक्त पड़े भूमि को किसानों को वापस,‌ श्रमिकों को चिकित्सा का समुचित इंतजाम एवं चिकित्सा कार्ड ,श्रमिकों के लिए आवागमन की सुविधा , मोटरसाइकिल वाहन के लिए सुरक्षित स्टैंड, श्रमिकों को वेतन पर्ची , डिग्नेशन प्रमाण एवं दुर्घटना से ग्रसित श्रमिकों को इलाज में आए संपूर्ण खर्च एवं मृत्यु होने पर 15 - 15 लाख रुपया क्षतिपूर्ति व पीड़ित परिवार के कम से कम एक सदस्य को स्थाई नौकरी आदि पुनर्वास एवं श्रम कानूनों से संबंधित सुविधाएं की मांग करते हुए 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है ।

 सीटू जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्र पति सिंह मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव दलवीर केवट माकपा जिला समिति अनूपपुर के सचिव रमेश सिंह राठौर , मोतीलाल रजक एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि प्रबंधन एवं प्रशासन समय रहते चर्चा वार्ता कर समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो तो 23 अक्टूबर को आंदोलन के समर्थन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, कोल माइंस में संघर्षरत सीटू से सम्बद्ध यूनियन, मध्य प्रदेश किसान सभा एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के कोने-कोने से किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं पद यात्रा में शामिल होकर जिला मुख्यालय में डेरा - डालो, घेरा- डालो , आंदोलन चलाने के लिए विवश होंगे । सभा का सफ़ल संचालन साथी राजकुमार राठौर ने किया एवं आमसभा की अध्यक्षता साथी चमेली सिंह गोड़ ने किया। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव साथी सहसराम चौधरी ने दी है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget