पांच घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त
शहडोल
खाद्य विभाग शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों के जांच दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर की व्यावसायिक दुरूपयोग के संबंध में यम्मी एण्ड स्पाईसी होटल पाली रोड शहडोल के कारखाने की जांच की गई जिसमें 05 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्त किया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिले में ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।