पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो मोटरसाइकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो मोटरसाइकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ियों का खुलासा किए हैं ! कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल आरोपी अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव पिता जवाहर लाल राय यादव, निवासी वार्ड नंबर 01, कोनी रीवा रोड शहडोल, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल, अपने कब्जे में रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां उपस्थित आरोपी अंकित राय यादव को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHA 11 ENB9F 23367) को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरी मोटरसाइकिल शासकीय कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी की थी और इसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद पिता जलील खान को ₹10,000 में बेचा था। जिसके आधार पर मोहम्मद नावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी अंकित राय यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की और इसे बिक्री के लिए छिपाकर रखा था। आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर, मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget