अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर
जिले के थाना करण पठार थाना अंतर्गत रात्रि में अवैध रेत का परिवहन करते हुये बिना नम्बर का नीले रंग का ACE कम्पन्नी का ट्रेक्टर मय ट्राली के अवैध रूप से चोरी के खनिज रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना करनपठार पुलिस द्वारा उक्त ट्रेक्टर को मय ट्राली के जप्त कर बी. एन. एस. एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।