मनोज तिवारी व रिंकू यादव के खिलाफ मारपीट गाली गलौज का मामला दर्ज
*सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के साथ आए दोनों होती मारपीट गाली गलौज गाड़ी में तोड़फोड़*
शहडोल
जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं विगत दिनों पटवारी प्रसन्न सिंह एवं ऐ एस आई महेंद्र बागरी के शहीद के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई माइनिंग विभाग और पुलिस के व्दारा न किये जाने के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी रेत नाका सुखाड़ में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाड़ियों को छति पहुंचाई गई घटना दिनांक 17,10,2024,को सहकार ग्लोबल कंपनी कैम्प बोडडिहा में अवैध रेत खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से मनोज तिवारी एवं रिंकू यादव ले जा रहे थे
जिसे कंपनी के कर्मचारियों ने रोका तो कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर खड़ी ब्लोरो वाहन का कांच फोड़ दिया गया और कर्मचारी मंगल सिंह जादौन को काफी चोटे आई है इस घटना की शिकायत ब्योहारी थाने दर्ज कराई गई है जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,351,3,324/4,3/5 में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हम आपको बता दें कि ब्योहारी रेत चोरी के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी को करोड़ों रुपए के राजस्व की छति हो रही है जिस पर रोक लगाने की सहकार ग्लोबल कंपनी ने की है अब देखने वाली बात होगी कि ब्योहारी के अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं के ऊपर कब तक कारवाई होती है।