मजदूर चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

 मजदूर चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला


अनूपपुर

अनूपपुर जिला अंतर्गत भालूमाड़ा मजदूर चौक में दिनांक 4 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के अहवान पर युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर लगभग 3 बजे भालूमाड़ा स्थित मजदूर चौक के एकत्रित हुए और भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश मे बच्चियों, लाडली बहनों एवं महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब है जिसका प्रमाण एनसीआरसी की ताजा रिपोर्ट है, जिसमे बताया गया है कि हर 17 मिनट में एक बलात्कार होता है जिसके खिलाफ हमारे संगठन उर्जावान प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने सड़क से लेकर सदन तक, मीडिया से लेकर शोसल मीडिया में लगातार उठा रहे हैं। सच का आईना मुख्यमंत्री मोहन यादव को पसंद नहीं आया और मुख्यमंत्री जो कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनके द्वारा हमारे नेता मितेंद्र दर्शन के खिलाफ बेबुनियाद फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके विरोध में आज हम सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां मजदूर चौक भालूमाड़ा में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget