रेलवे पीडब्लूआई की रेलवे लाइन में दो टुकड़ों में कटी मिली लाश
शहड़ोल
शहडोल उमरिया रेल खंड के बीच मुदरिया के पास रेलवे ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान मुदारिया मे पदस्थ रेल इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई) रावेन्द्र सिंह मरावी के रूप मे होना बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार शहडोल - उमरिया रेल खंड मे मुदरिया के पास रेल ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो चुके हैं। इनमे से कमर के ऊपर का हिस्सा रेल ट्रैक के बाहर अथवा नीचे का हिस्सा रेल पटरी के बीच मिला है। पता चला हैं कि उक्त शव की पहचान मुदारिया मे पदस्त रेलवे इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई) रावेन्द्र सिंह मरावी के रूप मे की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि कार्य के दौरान वह वहाँ से गुजरने वाली किसी ट्रेन कि चपेट में आ गए होंगे। बहरहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।