अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
अनूपपुर
जिले के कोतमा थानांतर्गत रेऊला डेबरी टोला बंधा में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ के मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो में एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का नंबर एमपी 65 AA 2434 का ट्रेक्टर चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया गया, ट्रैक्टर चालक का नाम राजेंद्र प्रसाद पनिका पिता भूपत पनिका उम्र 26 साल निवासी रेउला बंधा टोला कोतमा का है। ट्रेक्टर का मालिक रामनाथ घसिया निवासी रेउला के कहने पर डेबरी टोला बंधा से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन करके ले जा रहा था। ड्राइवर के कब्जे से एक नीले रंग का ट्रेक्टर व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल कीमत 5 लाख 53 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी चालक राजेंद्र प्रसाद पनिका खिलाफ धारा 303(2) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।