कहानी पद्धति से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा, पिरामल फाउंडेशन ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

कहानी पद्धति से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा, पिरामल फाउंडेशन ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण


अनूपपुर

शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग होते रहते हैं और नई शिक्षण विधियां के आगमन के साथ ही शिक्षा और भी सरल होती जा रही है साथ ही शिक्षकों और छात्रों के बीच किस तरह का संबंध हो जिससे छात्र ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी किसी भी शिक्षण को सीख सके। मध्य प्रदेश में शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर लगातार मध्य प्रदेश शासन एवं उससे जुड़े तमाम एनजीओ एजेंसी लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश शासन से जुड़े एजेंसी पिरामल फाऊंडेशन जनजातीय कार्य विभाग के साथ जुड़कर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। जिसके तहत जिले के अनेक विद्यालयों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिषद अनूपपुर में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे जिले के लगभग 66 शिक्षक शामिल हुए। जहां पर पीरामल फाउंडेशन द्वारा कहानी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की बात कही गई। प्रशिक्षण में "सुनो कहानी कहो कहानी" थीम पर जोर देते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षण विधि की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से। भोपाल से आए हुए प्रशिक्षक एवं अनूपपुर जिले के ट्रेनर प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को बहुत ही अच्छे तरीके से कहानी सुना कर और उसे चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर दिखाने और बताने का कार्य किया गया।

पिरामल फाउंडेशन द्वारा बकायदे कथा कहानी विधि प्रयोग कर वहां पर उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षकों ने अपने-अपने विचार भी रखें जिसमें उन्होंने कहा की कहानी न केवल शिक्षा देने के लिए बल्कि बच्चों के दिमाग में किसी बात को बैठाने और कहानी के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करती है। कहानी पद्धति से वर्षों से छात्रों को जानकारी दी जाती रही है लेकिन अब पीरामल फाउंडेशन द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से शिक्षा देने और कला के सभी विषयों को कैसे बताया जाए ताकि बच्चे उसे सुनकर अच्छे से समझ सके इस पर फाउंडेशन द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस पूरे कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सुश्री सरिता नायक, पीरामल फाउंडेशन के स्टेट मैनेजर रिंकू गोंड, प्रोग्राम लीडर जिला अनूपपुर से रूमान खान, प्रोग्राम लीडर जिला मंडला से इमरान अहमद, गांधी फेलो स्वाती रानी, शुभांगी कुमारी जिला अनूपपुर एवं कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के प्राचार्य पीएस पट्टावी समेत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget